3 गिरफ्तार- उपज मण्डी भैरूंदा में गल्ला चोरी करने वाले आरोपियों को भैरूंदा पुलिस थाना ने किया गिरफ्तार

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- भैरूंदा पुलिस थाना द्वारा कृषि उपज मण्डी भैरूंदा मे गल्ला चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार, घटना मे शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपीगण सुनी रात मे करते थे गल्ला चोरी, आरोपियों के कब्जे से 18 कट्टी चना व 14 कट्टी मूंग गल्ला किया जप्त, घटना मे प्रयुक्त एक मोटरसायकिल एवं अनाज कुल कीमत करीबन 02 लाख का मशरूका जप्त। सीहोर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार घटना विवरण- नगर भैरूंदा में कृषि गल्ला मण्डी से अनाज चोरी के संबंध में दिनांक 13.6.25 को फरियादी प्रभु सिंह पंवार, दिनांक 15.6.25 को

फरियादी अंकित खण्डेलवाल, फरियादी अक्षय अग्रवाल एवं महेश खण्डेलवाल द्वारा रिपोर्ट लिखायी गयी थी। जिनकी रिपोर्ट पर थाना पर चोरी का अपराध पंजीबद्ध किए गए थे। पुलिस कार्यवाही – प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अनाज मण्डी मे चोरी करने वाले अज्ञात आरोपीगण की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्य़वाही करने के निर्देश दिए गए। निर्देशो के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनिता रावत व एसडीओपी श्री विजय अंभोरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा निरीक्षक घनश्याम दांगी द्वारा दो टीम गठित की गई थी।

गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता एवं नगर मे लगे सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से अज्ञात आरोपीगणो की पहचान स्थापित की गई एवं दिनांक 16.06.2025 को मुखविर की सूचना के आधार पर नीलकण्ठ रोड भैरूंदा आरोपीगणो को हिरासत मे लिया गया। जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करते हुए घटना मे प्रयुक्त एक मोटर सायकिल व 18 कट्टी चना(11 क्विंटल) व 14 कट्टी मूंग(7 क्विंटल) अनाज एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त किए गए। आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपीगण का जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल कराया गया हैं

प्रकरण मे एक अन्य आरोपी फरार है। जिसकी तलाश जारी है। अपराध का तरीका- आरोपिगणो द्वारा कृषि उपज मण्डी भैरूंदा में दिन मे दूकानो की रैकी की जाती एवं रात के समय मोटरसायकिल में मण्डी के पीछे से दूकानो मे प्रवेश कर अनाज की चोरी करते थे। नाम आरोपी- 1. राहुल उर्फ लड्डू बनवारी पिता शान्तिलाल उम्र 27 साल निवासी लाडकुई, 2. पवन मीणा पिता रामनिवास उम्र 19 साल निवासी लाडकुई 3. विनोद बनवारी पिता रामबगस उम्र 32 साल निवासी लाडकुई।

जप्त किया गया मशरुका- 18 कट्टी चना कीमती 53000 व 14 कट्टी मूंग कीमती 60000 व एक मोटरसायकिल क्रमांक MP 37 ZE 0992 कीमती करीबन 90 हजार कुल मशरूका कीमती 02 लाख रूपये का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया हैं। सराहनीय योगदानः- उनि पूजा सिंह राजपूत, प्रआर. धर्मेन्द्र गुर्जर प्रआर. राजेन्द्र चन्द्रवंशी प्रआर. राममनोहर यादव, प्र.आर. दिनेश जाट, आर. पुष्पेन्द्र, आर. शशांक साहु आर. आनंद गुर्जर आर. दीपक जाटव आर. रविन्द्र जाट, आर. योगेश कटारे, आर.कपिल जाट एवं साइबर सेल सीहोर की सराहनीय भूमिका रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!