जैन श्वेताम्बर समाज के चातुर्मास के दौरान बालसंघ का आयोजन, नन्हें बच्चो ने की पैदल यात्रा तथा गोसेवा

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जैन धर्म में पैदल तीर्थ यात्रा का बहुत महत्व है और जो व्यक्ति अनेक पैदल तीर्थ यात्रियों को साथ लेकर तीर्थ यात्रा करता है, मार्ग के पड़ाव में उनके भोजन, आवास इत्यादि का प्रबंध करता है, उसे संघपति कहा जाता है तथा उसे संघवी की पदवी से अलंकृत किया जाता है। नन्हें बच्चो में भी इस प्रकार की सेवा भावना अभी से ही कोमल मन में संस्कार बनकर उतरनी चाहिये। इन संस्कारो का बीजारोपण नई पीढ़ी में अभी से होगा तभी आज के सुसंस्कारित बच्चे कल के सच्चे जैन श्रावक और श्राविका बनकर समाज और धर्म को आगे ले जा पायेगें।

उक्त उद्गार अपने मंगल प्रवचनो के दौरान चातुर्मास हेतु विराजित परम पूज्य साध्वीवर्या नम्रव्रता श्रीजी म.सा. नें श्री मालव गिरनार तीर्थ श्वेताम्बर जैन किला मंदिर के उपाश्रय में व्यक्त किये।समाज के प्रवक्ता अतुल सुराणा नें बताया कि चातुर्मास के दौरान नगर में प.पू. साध्वीवर्या नम्रव्रता श्रीजी, मग्नव्रता श्रीजी और मीतव्रता श्रीजी म.सा. की स्थिरता है, जिनके परम पावन सानिध्य में सभी समाजजन धर्मलाभ प्राप्त कर रहे हैं। इसी तारतम्य में आज नन्हें बालक-बालिकाओं के बालसंघ की पैदल यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें 41 बालक-बालिकायें आकर्षक वेशभूषा में संघपति की भूमिका में प्रातः महावीर स्वामी गंज मंदिर पधारें

वहां भगवान के दर्शन-वंदन के पश्चात् लाभार्थी सुंदरलाल प्रकाशचंद प्रदीपकुमार वोहरा परिवार द्वारा तिलक लगाकर, मोतियो की माला पहनाकर तथा आकर्षक पगड़ी के साथ सभी संघपति बच्चो का बहुमान किया गया। वहां से सभी नन्हें संघपति बैण्ड-बाजे व उपस्थित अन्य समाजजनो के साथ कन्नौद रोड स्थित जैन दादावाड़ी पहुंचे और भगवान के दर्शन किये तत्पश्चात् कन्नौद रोड से गुजरते समय शांतिलाल अशोक कुमार चोपड़ा परिवार द्वारा सभी का स्वागत किया गया और सभी मोक्षधाम स्थित मां पार्वती धाम गोशाला पहुंचे जहां सभी नें हलवा, पूड़ी, केले और हरा चारा गोमाता का पूजन कर उन्हें खिलाकर गोसेवा की वहां संजय सुराणा, विपिन सिंघवी, रीलेश बोथरा आदि की गोसेवक टीम द्वारा सुन्दर व्यवस्था दी गई थी।

गोसेवा करने के पश्चात् बालसंघ नया बस स्टेण्ड तथा पुराना बस स्टेण्ड होते हुये घाटी चढ़कर किले स्थित जैन श्वेताम्बर मालव गिरनार तीर्थ पर विराजित श्री नेमिनाथ भगवान और शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान की अलौकिक शरण में सुहावने मौसम में पहुंचा। मंदिर में दर्शन-वंदन करने के पश्चात् परम पूज्य साध्वीवर्या का सभी नें शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया और लाभार्थी परिवार सागरमल मनीष कुमार प्रफुल्ल कुमार चौरड़िया तथा सागरमल समरथमल तरूण कुमार चतरमुथा परिवार के करकमलो से एक आकर्षक बैग सभी नन्हें संघपतियों को भेंट करवाया गया। आयोजन के बीच – बीच में लक्की ड्रा भी खोलकर उपस्थित जनो को पुरस्कृत किया गया

जिसके लाभार्थी प्रमोद कुमार सुमित कुमार गौरव कुमार कोठारी परिवार रहा। अंत में कुछ बच्चों नें अपने शब्दो के माध्यम से सभा को संबोधित भी किया कई बच्चो की तुतलाती मनमोहक बालसुलभ बोली नें सबका मन मोह लिया। अंत में भोजन प्रसादी के साथ आयोजन सम्पन्न हुआ आयोजन का संचालन प्रदीप धाड़ीवाल एवं पराग धाड़ीवाल द्वारा किया गया। आभार अतुल सुराणा द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर चातुर्मास समिति के अध्यक्ष देशचंद वोहरा सहित पारसमल सिंघवी, रवीन्द्र रांका, नगीन सिंगी, निर्मल रांका, लोकेन्द्र बनवट, मनोज ललवानी, विनीत सिंगी, नगीन डूंगरवाल, प्रवीण धाड़ीवाल, प्रताप चतरमुथा एवं विभिन्न सामाजिक संगठनो एवं महिला मंडल के सदस्यो की उपस्थिति रही।

*मेंष:-*  आज कानून का पालन करें। जल्दबाजी न करें। गृहस्थ सुख मिलेगा। नई योजना प्रभावी रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी।साज सज्जा पर धन खर्च होगा।
*वृष:-* आज ईर्ष्यालु स्वभाव आपको उदास और दुःखी बना सकता है।घटती घरेलू ज़िम्मेदारी और रुपये-पैसे को लेकर वाद-विवाद के चलते आपके वैवाहिक जीवन में खटास पैदा हो सकती है।
*मिथुन:-* आज निर्माण कार्य की योजना बनेगी।  विद्यार्थी सफल होंगे। आनंदोत्सव में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा।इलेक्ट्रॉनिक वस्तु की खरीदी हो सकती है।

कर्क:-* आज महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा संभव है। अधिकार और लाभ के मामले बेहतर बने रहेंगे। सभी सहयोगी रहेंगे।करियर कारोबार उल्लेखनीय उपलब्धि जुड़ सकती है। दिन श्रेष्ठ है।
*सिंह:-* आज निजी जीवन हर्ष-आनंदमय रहेगा। स्थायित्व को बल मिलेगा। भूमि भवन के मामले  से लाभ मिलेगा। सबका साथ अनुकूलता बनाये रखेगा। आदरभाव पर जोर दें। दिन शुभ है।
*कन्या:-* आज का दिन आपका लिए अच्छा नहीं है। शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखना आपके लिए अत्यन्त आवश्यक है। आर्थिक मामलों में भी सजग रहें।

*तुला:-* आज कुछ लोग आपसे प्रभावित होंगें। आपकी ऊर्जा बढ़ी हुई रहेगी। धन लाभ के नये रास्ते खुले नज़र आयेंगे।साथ ही उधार दिया हुआ पैसा आज आपको वापस मिलेगा।आज का दिन खुद में बदलाव लाने वाला है। 
*वृश्चिक:-* आज आपको अपने दैनिक जीवन में नई खुशखबरी मिलने के योग नजर आ रहे हैं। आप दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की हासिल करते हुए आगे बढ़ेंगे। आपके जीवन में आने वाले सभी प्रकार के दुखों का अंत होगा।
*धनु:-* आज  अपने काम में आप आगे कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे। उम्मीदों के अनुरूप धन की आमद होगी। विद्यार्थी अपने क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करेंगे। घरेलू मोर्चे पर शांति और प्रसन्नता रहेगी।

*मकर:-* आज अपने काम को लेकर चिंतित रह सकते हैं। चिंता आपको गलतियाँ करने के लिए प्रेरित कर सकती है। बहुत से कार्य आपको परेशान कर सकते हैं। पारिवारिक विवाद बन सकता है।
*कुम्भ:-* आज आपको कार्यस्थल पर निर्णय लेने की शक्ति और अधिकार प्राप्त हो सकते हैं। लोग आकर आपकी सलाह मांग सकते हैं। आपका बॉस सार्वजनिक रूप से आपकी सराहना कर सकता है। 
*मीन:-* आज आर्थिक समृद्धि और सुरक्षा प्राप्त करेंगे। छात्रों के लिए यह दिन अच्छा रहेगा। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय बिताएंगे। आप एक धार्मिक समारोह में भाग ले सकते हैं ।

*पं. डॉ दीपेश पाठक
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र
*9827598979, 9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top