
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- भारत स्काउट एवं गाइड, मध्य प्रदेश के भोपाल संभागीय मुख्यालय के तत्वावधान में राज्य स्तरीय स्काउटर-गाइडर अध्ययन यात्रा सह हाइक शिविर का शुभारंभ मनाली की खूबसूरत वादियों में किया गया। ऊंचे पहाड़ों और ठंडी हवाओं के बीच आयोजित इस शिविर ने प्रतिभागियों में जोश और उमंग की नई ऊर्जा भर दी। इस प्रेरणादायी शिविर में जिला सीहोर से 13, जिला रायसेन से 14, जिला विदिशा से 12, और जिला राजगढ़ से 1 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। शिविर की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसमें देशभक्ति की भावना से वातावरण गूंज उठा। तत्पश्चात हुए शुभारंभ समारोह में प्रतिभागियों को आयोजन की रूपरेखा और गतिविधियों की जानकारी दी गई।

आयोजन स्थल पर युवा स्काउटर-गाइडरों का जोश देखते ही बन रहा था। सभी प्रतिभागी उत्साह से लबरेज़ हैं और पहाड़ों के बीच अनुभवात्मक शिक्षा से भरपूर इस यात्रा का आनंद ले रहे हैं। शिविर में विभिन्न साहसिक गतिविधियों, ट्रैकिंग, कैंप फायर, और कार्यशालाओं के माध्यम से प्रतिभागियों का व्यक्तित्व निखर रहा है। यह शिविर न केवल ज्ञानवर्धक है बल्कि जीवन के मूल्य सिखाने वाला एक प्रेरक अनुभव बन चुका है। मनाली की बर्फीली वादियों में, मध्य प्रदेश के स्काउट्स और गाइड्स एक नई ऊर्जा के साथ भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। शिविर का संचालन सहायक राज्य संगठन आयुक्त, भोपाल संभाग श्री राजेश मेवाड़े के नेतृत्व में किया जा रहा है। वरिष्ठ प्रशिक्षकों की देखरेख में प्रतिभागी प्रकृति से जुड़ते हुए आत्मनिर्भरता, नेतृत्व, और सामाजिक सेवा जैसे गुणों का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

मेंष:-* आज आमदनी भी अच्छी रहेगी, शेयर बाजार पूंजी निवेश लाभप्रद हो सकता है। लंबी दूरी की यात्रा पर जाना हो सकता है।
उपाय:सुपारी श्रीगणेश को अर्पण करे
*वृष:-* आज ऑफिस अथवा कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा, सीनियर्स का आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा, सरकारी क्षेत्र से भी आपको किसी तरह का लाभ प्राप्त हो सकता है।
उपाय:- खड़ा हरा धना माता लक्ष्मी को अर्पण करे

*मिथुन:-* आज आज लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का अंत हो सकता है। बहुत दिनों से अवरोधित कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने के आसार बनेंगे, शिक्षा प्रतियोगिता की दिशा में प्रयत्न सार्थक होगा।
उपाय:- मिष्ठान मंदिर में अर्पण करे
*कर्क:-* आज अभी हाल में आर्थिक मामले में लिया गया कोई निर्णय आपके लिए थोड़ी चिंता का कारण बन सकता है। व्यवसाय में खड़ी हो रही कोई बाधा या चुनौती भी आपकी चिंता का कारण बन सकती है।
उपाय:- काला वस्त्र शनिदेव को अर्पण करे

*सिंह:-* रुका हुआ धन मिल सकता है। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। निवेश व यात्रा सफल रहेंगे। प्रमाद न करें।सौंदर्य कार्यो पर धन खर्च होगा।
उपाय:- सिंदूर मातादी को अर्पण करे
*कन्या:-* आज दिन बेहद खुशनुमार रहेगा।अपनी मस्ती में ही खोए रहेंगे।दोस्तों के साथ रिलेशन अच्छा बना रहेगा। आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगा।
उपाय:- सूर्यदेव को लाल पुष्प अर्पण करे

*तुला:-* आज घर या वाहन खरीद सकते हैं। लोन लेने की कोशिश कामयाब होगी। जिस खबर का इंतजार था, वो आज मिल सकती है।स्वस्थ्यय समस्या दूर होगी।
उपाय:- हरे मूंग गौमाता को अर्पण करे
*वृश्चिक* आज गलतफहमी में नुकसान बन सकता है।आत्मविश्वास में कमी आएगी। अपनी भावनाओं को वश में रखें। नौकरी में अफसरों से मतभेद बढ़ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां आ सकती हैं।
उपाय:- श्रीहनुमान चालीसा का पाठ करे

*धनु:-* आज पारिवारिक सुख वाला रहेगा। व्यापार ठीक रहेगा। कृषि क्षेत्र में उन्नति होगी। नौकरी में अधिकारी वर्ग से सहयोग मिलेगा । स्वास्थ्य में अनुकूल रहेगा। माता की धार्मिक यात्रा होगी।
उपाय:- पंचामृत लड्डू गोपाल पर अर्पण करे
*मकर:-* आज मेहनत का फल आपको मिल सकता हैं नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति संभव हैं। धन लाभ की प्राप्ति होगी।कार्य सिद्धि प्राप्त होंगी।
उपाय:- मिश्री शिव मंदिर में अर्पण करे

*कुम्भ:-* आज का दिन प्रगतिकारक रहेगा। जोखिम भरे निवेश लाभकारी होंगे। मन में प्रसन्नता और स्फूर्ति रहेगी। नौकरी की समस्यायें हल होंगी।
उपाय:- तुलसी जी श्रीकृष्ण को अर्पण करें
*मीन:-* आज पारिवारिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। मन को शांत रखें। अधिक से अधिक समय व्यासायिक कार्य मे लगाएं। शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिलेगी।
उपाय:- शमीपत्र शिव जी को अर्पण करे

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*