जैन समाज जुलूस का प्रभु प्रेमी संघ ने स्वागत किया पर्युषण पर्व की समाप्ति पर दिगम्बर जैन समाज द्वारा देव शास्त्र गुरु से सुशोभित विशाल जलयात्रा निकाली गई

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने प्रगति मार्ग पर चल समारोह में स्वर्ण वेदिका में विराजमान जिनेन्द्र भगवान और मां जिनवाणी के साथ ही पूज्य मुनि सजग सागर जी , सानन्द सागर जी एवम मुनि प्रवर सागर जी की आरती कर मुनि महाराज के पाद प्रक्षालन किये। प्रभु प्रेमी संघ ने जलयात्रा में शामिल दिगम्बर जैन समाज के श्रेष्ठिजन तथा पंचायत कमेटी के पदाधिकारियों सहित सभी श्रावक श्राविकाओं का स्वागत किया । प्रभु प्रेमी संघ ने शोभायात्रा में

शामिल भक्तजन के लिये शीतल पेयजल की व्यवस्था भी की ।इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष आनंद पोरवाल पूर्व अध्यक्ष यतेंद्र जैन श्रेष्ठ श्रावक केमिस्ट अजीत कुमार जैन, अनिल जैन , सुनील जैन प्रगति प्रभुप्रेमी संघ के महा सचिव प्रदीप प्रगति , एडवोकेट पल्लव प्रगति , डॉ राजेंद्र जैन, पदम जैन आदि उपस्थित थे , प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार जैन समाज के क्षमा वाणी कार्य को सभी धर्मों से अनूठा कार्य बताया

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- ब्रह्माकुमारीज, शिवशक्ति भवन, अवधपुरी कॉलोनी में संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणी की 18वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में विश्व बंधुत्व दिवस के रुप में मनाया गया। कार्यक्रम में एक निजी स्कूल के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर नशा मुक्ति रैली भी निकाली गई,

जिसमें बच्चों ने समाज को जागरूक करने वाले संदेश दिए और नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया। साथ ही बच्चों को बीके अन्तिम ने वेल्यु बेस्ड एक्टिविटी कराई। छात्रों को एकत्रित कर समाज सेवी शैलेन्द्र राय जी ने रैली में नारे लगवाए एवं नशा मुक्ति पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में उपस्थित ब्रह्माकुमारियों ने दादी जी के जीवन मूल्यों और विश्व शांति, एकता तथा भाईचारे की प्रेरणादायी शिक्षाओं को साझा किया। 

*मेंष:-* स्वास्थ की दृष्टि से उत्तम समय है।मनोबल एवं आत्मबल बढ़ा हुआ रहेगा।कार्य स्थल पर आपको महत्वपूर्ण व्यक्ति माना जायेगा।अनुसंधान में रुचि बढ़ेगी।
उपाय:-श्री राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें
*वृष:-* धनागमन के लिये समय अनुकूल है।छोटी दूरी की यात्राएँ हो सकती है।मानसिक मजबूती मिलेगी।भाई बहनों में मधुर संबंध बनेंगे
उपाय:-देवी मंदिर में कंगन अर्पण करें

मिथुन:-* आपसे द्वेष रखने वाले आपकी कार्य योजना को विफल करेंगे। जिससे मन मे संताप रहेगा।भाग्य में कमी और हानि महसूस करेंगे।जीवन साथी के प्रति अविश्वास उत्पन्न हो सकता है।
उपाय:-देवी कवच का पाठ करें
*कर्क:-* मन मे कार्यक्षेत्र के विस्तार की योजना आयेगी।वस्त्र,अनाज आदि कार्यो से लाभ होगा। कानून सम्बन्धी कार्यो में सफलता प्राप्त होगी।नसों में खिंचाव हो सकता है।
उपाय:-माता सीता को सिंदूर अर्पण करें

*सिंह:-* आज सेवा का पूर्ण लाभ प्राप्त होगा।पुरानी प्रॉपर्टी बेचकर नवीन प्रॉपर्टी खरीदने का समय है।विद्यार्थी वर्ग आलस्य न करे नुकसान होगा।घर मे साज-सज्जा के ऊपर खर्च बढेगा।
उपाय:सात आम के पत्तों का तोरण देवी मंदिर में लगे
*कन्या:-* समयवाधिक में विचारों में परिवर्तन महसूस करेंगे शुभ मांगलिक कार्यो पर धन व्यय होगा।विद्यार्थी वर्ग के लिये उत्तम समय है।नवीन योजनाऐं सफल होगी।
उपाय:-पीली सरसों मां काली को अर्पण करें

*तुला:-* आज आपका मन विचलित होगा। वाहन पर अनावश्यक व्यय होगा।किसी कार्य के लिये ऋण लेना पढ़ सकता है।मुकदमे में आपका पक्ष कमजोर हो सकता है।
उपाय:-घी का दीपक देवी मंदिर में लगाएं
*वृश्चिक:-* मन में सोची इच्छाएं पूरी होगी जिससे मन प्रसन्न रहेगा।दिन-प्रतिदिन की आमदनी में बढ़ोतरी होगी।अधिक मेहनत के बाद भी परिणाम कम प्राप्त होगा।
उपाय:-तिल गुड़ कुलदेवी को अर्पण करें

*धनु:-* आपका ऋण कम होगा।आमदनी में वृद्धि सम्भव है।धार्मिक यात्राएँ सम्पन्न होंगी।घर का वातावरण सुखद रहेगा।लोगो से परस्पर मेल मिलाप बढेगा।
उपाय:-मां दुर्गा को पंचमेवा का भोग लगाएं
*मकर:-* नौकरी पेशा वालों के लिये अत्यंत अनुकूल समय है।कार्यस्थल सम्बन्धी प्रत्येक कार्य बिना किसी बाधा के सम्पन्न होंगे।अध्यापन, न्यायिक सेवा,प्रकाशन,आदि कार्यो में लगे लोग लाभ प्राप्त करेंगे।
उपाय:-मां सरस्वती को सफेद पुष्प अर्पण करें

*कुम्भ:-* आज का दिन चिंतायुक्त रहेगा है।कार्यक्षेत्र में वादविवाद हो सकता है।पत्नी के स्वास्थ की चिंता होगी।नकारात्मक सोच आज मन मे रहेंगी जिससे मन अशांत होगा।धैर्य से कार्य ले।
उपाय:-माता रानी को केसरिया भात का भोग लगाए
*मीन:-* कार्यक्षेत्र में अनिश्चितता की स्तिथि बनेगी।पर आमदनी में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है।नया व्यापार प्रारम्भ कर सकते है।स्वास्थ की दृष्टि से अनुकूल समय बनेगा।
उपाय:-देवी जी को लाल पुष्प अर्पण करें

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*

नोट: यह राशिफ़ल दैनिक चन्द्र राशि ग्रहदशा के आधार पर है। आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top