निःशुल्क संस्कृत संभाषण कक्षा एवं बाल संस्कार शाला का समापन

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार शाखा आष्टा के सहयोग से संस्कृत भारती सीहोर द्वारा आयोजित सरल संस्कृत संभाषण कक्षा का संचालन दिनांक 31/03 /2025 से दिनांक 20/0 4/2025 तक गायत्री शक्तिपीठ आष्टा पर किया गया । जिसमें नगर के 40 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन करा कर 20 दिवस में संस्कृत भाषा में संभाषण करने का ज्ञान अर्जित किया ।छात्रों को श्रीमती बसंती यादव प्रशिक्षिका द्वारा नियमित रूप से समय शाम 5:00 बजे से 6:30 तक शिक्षण कार्य कराया गया । इस कक्षा में बच्चियों को प्रोत्साहित करने हेतु गायत्री शक्तिपीठ आष्टा की ओर से वस्त्र भेंट किए गए।

समापन के अवसर पर बालक तेजस साहू और कुमारी अश्विनी कुशवाह ने अपने अनुभव संस्कृत में व्यक्त किए।कार्यक्रम में आरंभ से समापन तक श्री अजब सिंह राजपूत बी.आर. सी. सी. ,श्री पंडित संतोष शर्मा जी, श्री नारायण सिंह ठाकुर,श्रीमती गायत्री सोनी दीदी, अजेंद्र सिंह यादव, एम. आर. पाल्वे , जी.एल.नागर, विक्रम सिंह प्रबंध ट्रस्टी श्रीरामेश्वर खंडेलवाल ,श्री मोहन सिंह अजनोदिया एवं समस्त गायत्री परिवार आष्टा ने सहयोग प्रदान किया । कार्यक्रम का सफल संचालन संजय जैन शिक्षक द्वारा किया गया। सभी अभिभावकों एवं सहयोगियों का आभार जी.एल नागर जी के द्वारा व्यक्त किया।

मेंष:-*  आज यश,कीर्ति में ऋणात्मक स्तिथि बन सकती है।ईश्वरीय आस्था से विश्वास कम हो सकता है।चोट की संभावना है।धन रुका हुआ मिल सकता है।

उपाय:-शिवजी को शहद अर्पण करें

**वृष:-* आज पूर्व से चल रही कार्य योजना का पूर्ण होने का समय है।माता पिता को भ्रमण पर ले जाना का योग बनेगा।बच्चो के भविष्य की योजना पर धन इन्वेस्टमेंट होगा।

उपाय:-गीता जी का पाठ करें

*मिथुन:-* आज वाहन खरीदी हो सकती है।ट्रंसपोर्टेशन कार्य मे उत्तम लाभ की स्तिथि बनती दिख रही है।सम्पत्ति विवाद का हल निकलेगा।समय अनुकूल है।
*
उपाय:-तांबे का कलश ब्राह्मण को दें

**कर्क:-** आज शासकीय कार्यो में आरही रुकावटो से मुक्ति मिलेगी।मनोरंजन का समय है।पारिवारिक आयोजनों में उपस्तिथि हो सकती है।नेत्रों का ध्यान रखे।

उपाय:- गायत्री मंत्र का जाप करें

*सिंह:-* आज चिड़चिड़ापन से दिन की शुरूआत हो सकती है।वस्तु व धन की हानि बनती दिख रही है।किसी से लेनदेन न करे विवाद से अर्थ हानि हो सकती है।

उपाय:-तुलसी के पौधे की पूजा करें

**कन्या:-* आज कलात्मक कार्यो में आपकी रुचि रहेगी।परदेश प्रवास के योग बन सकते है।सम्मानजनक पुरुस्कार मिलने का समय भी है।क्रोध से बचे।

उपाय:- फल मंदिर में दान करें
 
**तुला:-* आज नवीन प्रतिष्ठान के लिये खरीदी हो सकती है।पशुधन में वृद्धि सम्भव है।कारखाना कार्य मे नियोजित व्यक्ति को लाभ रहेगा।सन्तान चिंता हो सकती है।

उपाय:- कमलगट्टे माता लक्ष्मी को अर्पण करें

**वृश्चिक* आज साझेदारी में उत्तम लाभ होगा।व्यापार में तेजी मंदी से आकस्मिक आय होगी।विरोध के बाद भी नौकरीं में आपको बड़ी जबाबदारी मिलेगी।

उपाय:-सुहाग की वस्तुएं माता मंदिर में अर्पण करें

*धनु:-* आज अतिविश्वास आपको नुकसान देगा।सेवक वर्ग द्वारा वस्तु व धन की हेराफेरी हो सकती है।पैरों में तकलीफ से मन दुखिद होगा।खानपान का आनंद मिल सकता है।

उपाय:- बेलपत्र की वृक्ष की तीन परिक्रमा करें

*मकर:-*  आज मांगलिक कार्यो के लिये खरीदी होगी।गृहनिर्माण में के योग प्रबल है।मार्केटिंग कार्य मे लक्ष्य पूरा करेंगे।सुरक्षा सम्बन्धी क्षेत्रो में बड़ा दायित्व मिल सकता है।

उपाय:- अशोक वृक्ष के पत्ते अपने मुख्य द्वार पर लगाएं

*कुम्भ:-*  आज आप अतिउत्साही होकर कार्य करेंगे।इसका परिणाम भी आपको अनुकूल मिलेगा पर ध्यान रखे किसी को कोई वचन न दे।पत्नी का सहयोग मिलेगा।

उपाय:- छोटी कन्याओं को महावर लगाएं

**मीन:-* आज दिन की शुरुआत मङ्गल सूचनाओं से होगी।धार्मिक दान धर्म मे धन लगेगा।परोपकार कार्यो से नवीन पहचान मिलेगी।श्वास पीड़ा हो सकती है।

उपाय:- अखंड श्रीफल पार्वती जी को अर्पण करें

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539***

*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!