
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर में संतश्री गोविंद जाने के श्रीमुख से प्रतिवर्षानुसार होने वाली श्रीमद्भागवत कथा समिति का अध्यक्ष इस बार व्यापार महासभा अध्यक्ष, कुशल व्यापारी, नगरपालिका आष्टा में स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर रूपेश राठौर को मनोनीत किया गया। उनके मनोनीत होने पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने अपने साथियों सहित श्री राठौर का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने कहा कि

इस वर्ष संतश्री गोविंद जाने जी के श्रीमुख से होने वाली श्रीमद्भागवत कथा भव्य एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो इसके लिए अग्रिम बधाई शुभकामनाएं दी। समिति पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने कहा कि कथा के दौरान किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो पूरी परिषद हर संभव सुविधाएं मुहैया कराने के लिए तत्पर है। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव सोनी पांचम, जगदीश चौहान, डॉ. मनोज नागर, पार्षद तेजसिंह राठौर, बंटी मेवाड़ा, राजा मेवाड़ा, चेतन वर्मा, कृष्णा मंडलोई, जुगल पटेल, चंदरसिंह मालवीय, मयूर नागर आदि मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सीहोर जिले की 05 मेडिकल दुकानों पर अनियमितताएं पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। अनियमितताएं जाए जाने पर 03 मेडिकल दुकानों मेसर्स राजा मेडिकल भैरूंदा, मेसर्स विजासन मेडिकल रेहटी, मेसर्स सोनम मेडिकल मालीबाया के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं तथा दुआ मेडिकल श्यामपुर एवं माहेश्वरी मेडिकल सीहोर के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।उल्लेखनीय है कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार मेडिकलों से विक्रय

होने वाले वाली दवाओं एवं मेडिकल दुकानों पर अनियमितताओं की रोकथाम के उद्देश्य से निरीक्षण दल द्वारा जिले में मेडिकल दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। कुछ दिवसों पहले जांच दल द्वारा निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर इन मेडिकल दुकानों को नोटिस जारी किया गया था और निर्धारित समय सीमा में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। इन मेडिकलों द्वारा इस संबंध में कोई जबाव प्रस्तुत नही किया गया और क्रय-विक्रय रिकॉर्ड भी प्रस्तुत नही किया गया, इसलिए इन मेडिकल स्टोर्स पर यह कार्रवाई की गई है।

मेंष:-* आज कार्यक्षेत्र में आपकी रणनीति पक्ष में परिणाम देने बाली होगी।लेनदेन का विवाद पूर्व में रखे व्यवस्थित लेखों से हल होगा।आप खानपान व पहने का आनंद लेंगे।
उपाय- घर श्रीरामयण जी का पाठ करें
*वृष:-* आज प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिये पर्यटन की योजना बन सकती है।कोई बड़ा उपहार भी मिल सकता है।रोग संक्रमण से सावधान रहें,शरीर पीड़ा हो सकती है।
उपाय- श्री विष्णु को चंदन अर्पण करें

*मिथुन:-* आज बनते हुए कार्यो में रुकावट से आप परेशान होंगे।शासकीय कानूनी कामकाज में समय बर्बाद होगा।अचानक कोई बड़ा खर्च सामने आसकता है।
उपाय-श्री राम को ककड़ी अर्पण करें
*कर्क:-* आज पूर्व से चले आरहे मतभेदों का निराकरण निकल सकता है।घर के वरिष्ठ लोगो के स्वस्थ्यय में अनुकूलता रहेगी।इलेक्ट्रॉनिक वस्तु की खरीद हो सकती है।
उपाय- राजगिरे के हलवे का नैवेद्य श्रीराम मंदिर में अर्पण करे

*सिंह:-* आज जमीन जायदाद को लेकर बैठकों का दौर हो सकता है।पुराने मकान दुकान को रिपेयर करने में धन खर्च होगा।सामाजिक आयोजन में जाना पड़ सकता है।
उपाय- श्रीराम सीता की पूजा करें
*कन्या:-* आज राजनीति में आपका रुझान अधिक बनेगा।स्वयं या अपने निकटतम किसी व्यक्ति के चुनाव प्रबंधन की रणनीति बनाने में व्यस्त हो सकते है।यात्रा का योग बनता देख रहा है।
उपाय-श्री लक्ष्मी विष्णु को पीला वस्त्र अर्पण करें

*तुला:-* आज झूठे आरोपो से आप घिर सकते है।मान सम्मान में मर्यादा का स्तर निम्नतर हो सकता है।धन की धोखाधड़ी हो सकती है।पत्नी का सकारात्मक सहयोग मिलेगा।
उपाय- दूध से बनी मिठाई श्री विष्णु को अर्पण करें
*वृश्चिक* आज अतिथि आगमन से घर मे उत्साह का माहौल रहेगा।पुरानी बातों की स्मृतियां ताजी होंगी।जल्दबाजी से बचे शरीर सम्बन्धी समस्या बन सकती है।कार्यक्षेत्र की गुप्त बातें किसी से शेयर न करे।
उपाय- सुगंधित पदार्थ श्रीराम मंदिर में अर्पण करे

*धनु:-* आज बहुत समय से रुका हुआ शासकीय कार्य आज सफलता की ओर बढ़ सकता है।अचल संपत्ति के बेचने से अच्छा लाभ होने की सम्भवना है।कांच से चोट बन सकती है।
उपाय- भगवान श्री विष्णु के राम स्वरूप का पूजन करें
*मकर:-* आज माता पिता के साथ धार्मिक स्थल या अपनी जन्मभूमि पर जा सकते है।सामाजिक कार्यो में धन खर्च करेंगे।खेती की भूमि खरीद हो सकती है।
उपाय- पंचामृत से भगवान लड्डू गोपाल का अभिषेक करें

*कुम्भ:-* आज समस्याओं से दिन प्रारम्भ होगा।पैतृक संपत्ति को लेकर घर मे विवाद बढ़ सकता है।धन प्राप्ति में रुकावटें रहेगी।पत्नी व सन्तान का स्वस्थ्यय चिंता देगा।
उपाय- पंचमेवा श्री राम मंदिर में अर्पण करें
*मीन:-* आज सुबहा से ही मिठाई खाने की तीव्र इच्छा होगी।डेरी व्यापार से अच्छा लाभ बनेगा।मामा पक्ष से कार्यक्षेत्र में सहयोग मिलेगा।वाहन खरीदी की योजना बन सकती है।
उपाय- घर में श्री सत्यदेव का पाठ करें*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
