बाबा रामदेव जी के प्राकट्य दिवस पर नगर में हुए धार्मिक आयोजन- नपाध्यक्ष ने पूजा-अर्चना कर की नगर की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सामाजिक समरसता के प्रतीक, जन-जन के आराध्य, लोकदेवता बाबा रामदेवजी के प्राकट्य दिवस पर नगर के सभी रामदेव जी मंदिरों में सुबह से लेकर देर रात्रि तक धार्मिक आयोजन होते रहे। प्रातः से ही भक्तों की भारी भीड़ मंदिरों में उमड़ी नजर आई। नगर के सांई कॉलोनी स्थित बाबारामदेव मंदिर में भी पूजा-पाठ सहित धार्मिक अनुष्ठान हुए, जिसमें नगर की प्रथम नागरिक नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने साथियों सहित सहभागिता कर विधि-विधान से बाबा रामदेवजी की पूजा-अर्चना कर

नगर की सुख-समृद्धि व खुशहाली की प्रभु से कामना की। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि भगवान रामदेवबाबा ने छुआछूत के खिलाफ काम किया और गरीबों तथा जरूरतमंदों की सेवा की। उनकी जयंती पर हम सब उनके आदर्शों को याद करते हुए मानवता, एकता तथा परोपकार के रास्ते पर चलने का संकल्प लें। बाबा रामदेव जी कलयुग के साक्षात देवता है,चाहे राजस्थान हो या अपना मध्यप्रदेश उनका स्थान सबसे उच्चतम है। बाबा रामदेव मंदिर महिला मंडल द्वारा आयोजित व्यवस्थित धार्मिक अनुष्ठान की सराहना करते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा कहा कि

आज कोई भी क्षैत्र हो मातृशक्तियों की अहम भूमिका रहती है, चाहे धार्मिक आयोजन हो या सामाजिक सभी में महिलाएं अग्रणी रहती है। महिलाओं के बढ़ते कद का ही परिणाम है कि नगर में जहां महिला नपाध्यक्ष है तो देश के सर्वोच्च पद पर द्रोपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद को सुशोभित कर रही है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त तहसीलदार अमरसिंह राजपूत, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंजनी चौरसिया, रितु आनंद जैन, पार्षद रवि शर्मा, तारा कटारिया, श्रीमती लता तेजपाल मुकाती, राजा पारख, साधना राय, सुनीता सोनी, विनीता महेश्वरी, रुक्मणी महेश्वरी, नीलिमा बैरागी, आशा सोनी, रानी राठौर, कलख मेवाड़ा मनोहर बैरागी, कुशलपाल लाला सहित अन्य श्रद्धालुजन मौजूद थे।

*मेष:-* अतिआत्मविश्वास,शस्त्र व्यापार में लाभ, पत्नी सहयोग,विश्वास में में वृद्धि,छोटे भाई का सहयोग मिल सकता है।
उपाय:-देवी मां को जायफल अर्पण करें
*वृषभ:-* धन,धर्म,यश,करोबार में प्रगति,राजकाज,राजनेता को सफलता,शरीर पीड़ा में कमी होगी।
उपाय:-माता रानी को मिष्ठान अर्पण करें

*मिथुन:-* शत्रु विजय,बिगड़े कामो में सुधार,कारोबार विस्तार,नवीन रोजगार,आय में विशेष बढ़ोतरी होगी।
उपाय:-आम के पांच पत्तों का तोरण देवी मंदिर में लगाए
*कर्क:-* आर्थिक स्तिथि में सुधार,राजनीति सफलता,सन्तान से पीड़ा, सामाजिक कार्यो में यश मिलेगा।
उपाय:-मां दुर्गा को लाल चुनरी अर्पण करें

*सिंह:-* स्वस्थ्यय अनुकूलता, लेनदेन में लाभ,स्थाई सम्पत्ति में उलटफेर, पुराने विवाद उत्पन्न हो सकते है।
उपाय:-देवी मंदिर में सिंदूर का स्वास्तिक बनाएं
*कन्या:-* परिवारिक रिस्तो में मजबूती, सफल संघर्ष,लड़ाई-झगडो में हल,अस्वस्थता, बहनों का साथ,शत्रुपीड़ा विजय हो सकती है।
उपाय:-माता सीता का स्मरण कर लाल पुष्प अर्पण करें

*तुला:-* परिवार में शुभ मङ्गल कार्य,स्वजनों से सम्बंध सुधार,जोखिम से लाभ,विद्यार्थी वर्ग सफल होंगे
उपाय:-कुलदेवी के सामने हलवा अर्पण करें
*वृश्चिक:-* लाभ में कमी, पुराने विवाद में चिंता,आर्थिक मजबूती,सन्तान असंतोष, अपव्यय हो सकता है।
उपाय:-श्री दुर्गा सप्तश्लोकी का पाठ करें

*धनु:-* मकान सम्पत्ति में लाभ, प्राकृतिक प्रेम,आय सम,पितृ सुख,कार्य मे अनुकलता,मन उदास हो सकता है।
उपाय:-भगवान श्री राम को मिश्री अर्पण करें
*मकर:-* मानसिक मजबूती, प्रसन्नता,उत्साह,करोबार में कुछ अवरोध, सर्विसवलो को परिश्रम रहेगा।
उपाय:देवी मंदिर में घी का दीपक लगाएं

*कुंभ:-* व्यापार लाभ,नवीन कार्य प्रारंभ,विवादों में हल,मित्र सहयोग,धनलाभ,आय स्थिरता प्राप्त होगी।
उपाय:-श्री दुर्गा मंदिर में चांदी की धातु अर्पण करें
*मीन:-* व्यवसाय/नौकरीं में बधाए,भगीदारी में विवाद विधार्थियो को मध्यम,चोट का डर,नवीन से योजना लाभ हो सकता है।
उपाय: गूग्गल हवन करें

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539* नोट: यह राशिफ़ल दैनिक चन्द्र राशि ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top