विनम्र समाजसेवी बद्रीलाल पाटीदार से अपूरणीय क्षति हुई- कैलाश परमार- परिजनों को सौंपा श्रद्धांजलि पत्रक

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सामाजिक सरोकारों से जुड़े तथा कृषि और व्यवसाय के क्षेत्र में सफल रहे समाजसेवी बद्रीलाल पाटीदार का विगत दिवस देहावसान हुआ था। पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कैलाश परमार मित्रमंडल ने उनके पुत्रगण तेजसिंह एवम श्रवण पाटीदार को श्रद्धांजलि पत्रक सौंप कर शौक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। रविवार को स्वर्गीय बद्रीलाल पाटीदार के उत्तरीय कार्यक्रम में हुई श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने उनके सक्रिय जीवन,

मधुर और विनम्र व्यवहार तथा समाजसेवा में गहरी रुचि का उल्लेख करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कैलाश परमार ने कहा कि दिवंगत बद्रीलाल पाटीदार जी कृषक पृष्ठभूमि के हो कर भी आष्टा नगर में कृषि से जुड़े व्यवसाय में संलग्न हुए और सामाजिक तथा राजनीति के क्षेत्र में भी पहचान बनाने में सफल रहे। उनक निधन से नगर को अपूरणीय क्षति हुई है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद शैलेश राठौर, प्रभु प्रेमी संघ के महासचिव प्रदीप प्रगति, नरेंद्र पोरवाल, मधुसूदन परमार, संजय जैन किला, मोतीलाल पाटीदार, कमल पाटीदार, सुनील जैन सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

*मेष:-* स्थान परिवर्तन, ससुराल से सहयोग, किसी प्रिय का आघात,आध्यात्मिक रुझान रहेगा।
उपाय: कुशा से पितरों को जल दे
*वृषभ:-* मानसिक चिंता,सम्पत्ति हानि,कार्य देरी,मनोबल में कमी,सेवक से हानि के योग बनते है।
उपाय:- अस्पताल में मरीजों को दूध वितरित करें

*मिथुन:-* व्यापार में लाभ,नौकरीं में पदौन्नति,सन्तान से सुख,रुके धन की प्राप्ति,वाणी में कर्कशता, कार्य मे ऊर्जा बनी रह सकती है।
उपाय:- गाय को गुड़ खिलाएं
*कर्क:-* शेयर बाजार, लाटरी से धनलाभ,स्वभाव में बदलाव, भूमि भवन खरीदी,मातृ सहयोग प्राप्त हो सकता है।
उपाय:- कुशा का आसान ब्राह्मण को दान दे

*सिंह:-* आत्मबल वृद्धि,सत विचार,महापुरुषों की संगति,स्वजनों का सहयोग,अनपेक्षित व्यय हो सकते है।
उपाय:-गाय के गोबर से घर में लेपन करें
*कन्या:-* कार्य में बधाए,सामाजिक अपयश,आनंद की कमी, वाहन सुख,भवन निर्माण में देरी,गले मे पीड़ा हो सकती है।
उपाय:- ब्राह्मण को वस्त्र दान करे

*तुला:-* विवाह सुख,व्यापार स्थिरता,लाभ में वृद्धि,अतिथि सत्कार,कुछ मानसिक तनाव,धन संचय में वृद्दि हो सकती है
उपाय: गाय को हरा चारा खिलाएं
*वृश्चिक:-* सन्तान की चिंता,सार्थक निर्णय,सकारात्मक विचारों का प्रादुर्भाव, वाणी में मधुरता, रोग से राहत हो सकती है।
उपाय:-गंगाजल का घर में छिड़काव करें

*धनु:-* लेखन कार्य मे सफलता,सामाजिक प्रतिष्ठा, आकस्मिक धन प्राप्ति,भाइयों से मनमुटाव दूर हो सकता है।
उपाय:अन्न का दान करें
*मकर:-* बुद्धि चातुर्यता में कमी,कार्यक्षेत्र में पकड़ कमजोर होगी।राजनीति हानि,ऋण में वृद्धि,मित्रो से धोखा हो सकता है।
उपाय:-आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें

*कुंभ:-* पराक्रम में वृद्धि,रिस्तो में मजबूती, स्वस्थ्यय की अनुकूलता, व्यय पर आय की अधिकता रहेगी।
उपाय:-ब्राह्मण को मिठाई खिलाएं
*मीन:-* व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता,मन प्रसन्नता, आवश्यक उलझने दूर होना,नये उत्तरदायित्व, त्वचा पीड़ा हो सकती है।
उपाय:- पीली सरसों शनिदेव पर अर्पण करे

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539 नोट: यह राशिफ़ल दैनिक चन्द्र राशि ग्रहदशा के आधार पर है। आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top