229 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने की कोम्बिंग गश्त- 141 वारंटियों की गिरफ्ताऱी, 133 निगरानी गुण्डा बदमाशों को किया चैक

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- 📍रातभर चली पुलिस की कोम्बिंग गश्त –
👉’141 वारंटियों की गिरफ्ताऱी, 133 निगरानी गुण्डा बदमाशों को किया चैक। 👉02 अन्य अपराधों में फरार आरोपियों को किया गिरफतार. ।
📍पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार सम्पूर्ण जिले में दिनांक 6-7 नवंबर 2025 की रात्रि में कोम्बिंग गश्त की गई। जिले भर के करीब 229 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कोम्बिंग गश्त की ।
✅कोम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने अपराधियों के घर-घर दबिश दी और रात 12 से सुबह 5 बजे तक सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही की गई ।

📍कोम्बिंग गश्त के प्रमुख परिणाम:-
👉141 वारंटियों की गिरफ्तारी की गई जिसमें स्थाई, गिरफ्तारी वारंट शामिल हैं ।
👉02 अन्य अपराधों में फरार आरोपियों को गिरफतार किया गया ।
👉133 चिन्हित अपराधियों की सघन चेकिंग की गई जिसमें निगरानी बदमाश, गुंडा शामिल हैं ।
👉229 अधिकारी/कर्मचारियों की अलग-अलग टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई ।
📍वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाली कमान:-

➡️कोम्बिंग गश्त से पहले सभी थानों की टीमों को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ब्रीफ किया गया –
👉पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला- थाना भैरूंदा, इछावर
👉अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनीता रावत- थाना आष्टा, पार्वती
👉एसडीओपी सीहोर सुश्री पूजा शर्मा- थाना बिलकिसगंज
👉 एसडीओपी बुदनी श्री रवि शर्मा- थाना बुदनी
👉नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर डॉ. अभिनंदना शर्मा- कोतवाली, मण्डी

✅इसके अतिरिक्त थाना आष्टा में एसडीओपी आष्टा श्री आकाश अमलकर एवं थाना भैरूंदा में एसडीओपी भैरूंदा श्री रोशन जैन भी उपस्थित रहे।

📍इन थानों ने दिखाई सबसे अधिक सक्रियताः-’
✅थाना कोतवाली – 20 वारंटी पकड़े ।
✅ थाना भैरूंदा – 18 वारंटी पकड़े ।
✅थाना आष्टा- 17 वारंटी पकड़े ।
✅थाना इछावर- 11 वारंटी पकड़े ।
✅थाना शाहगंज- 10 वारंटी पकड़े ।

📌अपराधों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण की द़ृष्टि से सम्पूर्ण जिले के थाना क्षेत्रों में प्रभावी रात्रि काम्बिंग गश्त की गई।
➡️कोम्बिंग गस्त की टीमों को पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा दिया जायेगा इनाम ।
➡️उक्त कार्यवाही अपराध नियंत्रण की द़ृष्टि से आगे भी लगातार होती रहेगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top