updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- दिनांक 17.04.2025 को श्री दीपक कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक सीहोर ने सभी गुम मोबाईलों को उनके वास्तविक धारकों को सुपुर्द किया।
जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत रहने वाले नागरिकों के मोबाईल किसी न किसी कारण से कहीं गुम हो गये या गिर गये है । पुलिस को इस तरह की नियमित तौर पर सूचना या शिकायते प्राप्त होती हैं । ऐसे पीड़ित मोबाईल धारकों द्वारा सीहोर पुलिस को मोबाईल खोजने हेतु आवेदन पत्र दिये थे । पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशानुसार सायबर सेल द्वारा उक्त गुम मोबाईल खोजने का विशेष अभियान चलाया गया ।

इसी क्रम में सायबर सेल एवं मैदानी क्षेत्र की इकाईयों द्वारा लगभग 6 माह के प्रयासों के बाद गुम मोबाईलों को तकनीकी सहायता से सर्च किया गया जिसमें से कुल 150 गुम मोबाईल की पतारसी कर प्राप्त करने में सफलता प्राप्त हुई, जिनकी अनुमानित कीमत 22 लाख रूपए है ।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभा गृह में 102 गुम मोबाईल को वास्तविक मोबाईल धारको को विधिवत सुपुर्द किया गया ।

अन्य 48 मोबाइल का वितरण पूर्व में भी वास्तविक मोबाईल धारको को विधिवत सुपुर्द किया जा चुका है।
इस अवसर पर स्टूडेन्ट से लेकर बुर्जुग सभी वर्ग के व्यक्ति थे, जब सभी को मोबाइल सुपुर्द किये गये, तो उनके द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुये सायबर सेल जिला पुलिस सीहोर का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
भविष्य में भी लगातार सायबर सेल व मैदानी क्षेत्र की इकाईयों द्वारा काम करते हुये अधिक से अधिक से खोये हुये मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद करने का प्रयास किया जायेगा ।
इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा उपस्थित सभी मोबाइल धारकों को

सायबर अपराध के संबंध में सायबर फ्रॉड से सर्तक रहने, सोशल मीडिया का उपयोग सावधानीपूर्वक करने, प्राइवेसी सिक्यूरिटी सही रखने, डिजिटल अरेस्ट के विषय में जागरूक किया, कोई गोपनीय सूचना,फोटो ग्राफ, वीडियोग्राफ आदि किसी अनजान व्यक्ति को शेयर न करने, और कुछ होने पर जिले की सायबर सेल शाखा के मोबाइल नम्बर 7049128208 या 1930 पर सम्पर्क करने की जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत एवं सायबर सेल की टीम उपस्थित रही ।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- ✅ पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार जिला सीहोर में दिनांक 17-18 अप्रैल-2025 को नाईट कोम्बिग गस्त की गई ।
✅अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत द्वारा थाना आष्टा एवं पार्वती, तथा जिले के अनुभाग बुदनी, नसरूल्लागंज एवं सीहोर शहर के अधिकारी एवं कर्मचारियों को संबंधित एसडीओपी/ सीएसपी द्वारा आवश्यक निर्देश देकर किया रवाना ।

✅210 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी की पृथक प़ृथक टीम बनाकर की गई कोम्बिग गस्त। ✅ कोम्बिग गश्त के दौरान कुल 146 वारंटी ( स्थाई वारंट, गिरफतारी वारंट एव अन्य अपराध में फरार ) को किया गिरफतार ।
✅128 चिन्हित अपराधी (जिला बदर, निगरानी बदमाश, गुण्डा) को चेक किया ।
✅अन्य कार्यवाही के तहत आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना इछावर द्वारा 01 आरोपी के विरूद्ध प्रकरण बनाया गया । ✅सर्वाधिक कार्यवाही करते हुये थाना भैरूंदा

द्वारा 28, थाना आष्टा द्वारा 20, थाना कोतवाली द्वारा 17, थाना रेहटी द्वारा 16, थाना इछावर द्वारा 11 स्थाई एवं गिरफतारी वारंटियों को पकड़ा जाकर उत्कृष्ठ कार्य किया गया ।
✅अपराधों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण की द़ृष्टि से सम्पूर्ण जिले के थाना क्षेत्रों में प्रभावी रात्रि काम्बिंग गश्त की गई।
✅कोम्बिंग गस्त की टीम को पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा दिया जायेगा इनाम ।
✅उक्त कार्यवाही अपराध नियंत्रण की दृष्टि से आगे भी लगातार होती रहेगी ।




