भागवत कथा का पांचवा दिवस.. संगीतमय श्रीमद् भागवत में मनाया गया गोवर्धन पूजा पर्व

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विगत 20 वर्षों से भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा महोत्सव अलीपुर जगदीश मंदिर से आनंद धाम बुधवारा स्तिथ मौसी के घर पहुचने का सिलसिला सतत जारी है । पंडित गजेंद्र शास्त्री धर्माधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भी आनंद धाम बुधवारा पर भगवान जगन्नाथ जी रथयात्रा के साथ अपनी मौसी के घर आनन्द धाम पधारे हैं । भगवान के पधारने पर संगीत मय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजित किया गया है । आज कथा के पांचवे दिन कथा व्यास पंडित कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि भगवान कृष्ण के जन्म के बाद पुतना का वध किया ।

यशोदा मैया के साथ शरारते,कृष्ण की माखनचोरी, गोवर्धन पर्वत को उंगली पर उठाना,कालिया नाग का मर्दन करना,कंस के आमंत्रण पर कृष्ण का मथुरा गमन आदि का विस्तार से वर्णन किया गया ।
आनन्द धाम पर भागवत जी 28 जून से 4 जुलाई तक दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक हो रही है । पंडित भवानी शंकर शर्मा ने सभी भागवत प्रेमियों,भक्तगणों से अपील की है कि आप सभी भक्तगण सापरिवार सादर आमंत्रित है ।
आज पंचम दिन भागवत कथा में कालू भट्ट पूर्व पार्षद, रवि शर्मा पार्षद, अंजनी विशाल चौरसिया पार्षद निलेश शर्मा एडवोकेट,प्रेम नारायण शर्मा,

हरिनारायण शर्मा, संजीव दीक्षित,मनोज सोनी,अशोक सोनी, जगदीश पाटीदार, बृजमोहन सोनी, पं0 किशोर तिवारी,आनंद शर्मा,अनुराग शर्मा, दीपक सेन,क्षमा शर्मा,गोपाल ताम्रकार,प्रीति कमलेश ताम्रकार, सरकार परिवार, राधेश्याम नायक, राधा महेंद्र शर्मा उमेश ताम्रकार,रमा गजेंद्र शर्मा, शिव श्री वादी, ज्ञान सिंह ठाकुर, पंडित भवानी शंकर शर्मा , उमा चंद्रशेखर शर्मा,चंचु ताम्रकार, मेघा मुन मुन, गोपाल सोनी, देव शर्मा, बृजमोहन सोनी, दीपेश गोतम , पं0किशोर तिवारी, चद्रेश ज्ञानेंद्र मुदगल हेमराज कुशवाहा सनातन शर्मा गायत्री माता मनीषा मेवाड़ा सहित सभी महिला मंडल एवं सभी भक्तगणों द्वारा कथा का श्रवण किया गया।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विगत 20 वर्षों से भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा महोत्सव अलीपुर जगदीश मंदिर से आनंद धाम बुधवारा स्तिथ मौसी के घर पहुचने का सिलसिला सतत जारी है। पंडित गजेंद्र शास्त्री धर्माधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भी आनंद धाम बुधवारा पर भगवान जगन्नाथ जी रथयात्रा के साथ अपनी मौसी के घर आनन्द धाम पधारे हैं। भगवान के पधारने पर संगीत मय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजित किया गया है। आज कथा के चतुर्थ दिवस में कथा व्यास पंडित कन्हैया लाल शर्मा ने कंस के अत्याचारों का नाश करने के लिए भगवान विष्णु ने कृष्ण के रूप में अवतार लिया । कृष्ण जन्मोत्सव विषयो को लेकर भक्तों को विस्तार से जानकारी दी । जन्मोत्सव पर मिठाइयां, फल, चॉकलेट बाटी गई ।

भक्तों ने भगवान के सामने नृत्य किया महिला मंडल एवं सभी भक्तों ने संतों ने भगवान कृष्ण जी के सामने नृत्य किया । आनन्द धाम पर भागवत जी 28 जून से 4 जुलाई तक दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक हो रही है । पंडित भवानी शंकर शर्मा परिवार ने सभी भागवत प्रेमियों,भक्तगणों से अपील की है कि आप सभी भक्तगण सापरिवार सादर आमंत्रित है। स्मरण रहे भगवान जगन्नाथ जी बलभद्र बड़े भाई सुभद्रा बहन हर वर्ष अपनी मौसी के घर पर छुट्टी मनाने 8 दिन यहां पर आते हैं। आनन्द धाम पर विगत 40 वर्षों से दूज के भजन का कार्यक्रम सतत हो रहे है। यहा हर दूज पर भजन होते हैं जिसमे भक्त गण शामिल होते है।

आज चतुर्थ दिन भागवत कथा में कैलाश परमार पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, नरेंद्र कुशवाह पूर्व पार्षद, संजय जैन किला, अजीत जैन,किशोर तिवारी,आनंद शर्मा, अनुराग शर्मा, दीपक सेन शिक्षक, क्षमा शर्मा, गोपाल ताम्रकार, प्रीति कमलेश ताम्रकार, सरकार परिवार राधेश्याम नायक, राधा महेंद्र शर्मा, संगीता मुकेश ताम्रकार,रमा गजेंद्र शर्मा, शिव श्री वादी, ज्ञान सिंह ठाकुर, पंडित भवानी शंकर शर्मा , उमा चंद्रशेखर शर्मा,चंचु ताम्रकार, मेघा मुन मुन, गोपाल सोनी, देव शर्मा, बृजमोहन सोनी, दीपेश गोतम ,पं.किशोर तिवारी, चद्रेश ज्ञानेंद्र मुदगल हेमराज कुशवाहा सनातन शर्मा सहित सभी महिला मंडल एवं सभी भक्तगणों द्वारा कथा का श्रवण किया गया ।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विगत 20 वर्षों से भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा महोत्सव अलीपुर जगदीश मंदिर से आनंद धाम बुधवारा स्तिथ मौसी के घर पहुचने का सिलसिला सतत जारी है । भगवान की रथयात्रा निकली,भगवान जगन्नाथ जी अपनी मौसी के घर पहुचे । पंडित गजेंद्र शास्त्री धर्माधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भी आनंद धाम बुधवारा पर भगवान जगन्नाथ जी रथयात्रा के साथ अपनी मौसी के घर आनन्द धाम पधारे हैं । भगवान के पधारने पर संगीत मय श्रीमद् भागवत

महापुराण कथा का आयोजित किया गया है । आज कथा के तृतीय दिवस में कथा व्यास पंडित कन्हैया लाल शर्मा ने ध्रुव की भगवान विष्णु पर अटूट भक्ति,श्रद्धा एवं की गई कठिन तपस्या ,भक्त पहलाद चरित्र , नरसिंह अवतार , 24 अवतार , सृष्टि का वर्णन, नवधा भक्ति, सुखदेव जी और परीक्षित का मिलन विषयो को लेकर भक्तों को विस्तार से जानकारी दी । आनन्द धाम पर भागवत जी 28 जून से 4 जुलाई तक दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी ।

पंडित भवानी शंकर शर्मा परिवार ने सभी भागवत प्रेमियों,भक्तगणों से अपील की है कि आप सभी भक्तगण सापरिवार सादर आमंत्रित है । आज तृतीय दिन भागवत कथा में मोहन मेवाड़ा,क्षमा मेडम,राधेश्याम नायक, राधा महेंद्र शर्मा, मुकेश ताम्रकार, गजेंद्र शर्मा, शिव श्री वादी, ज्ञान सिंह मेवाड़ा, पंडित भवानी शंकर शर्मा , उमा चंद्रशेखर शर्मा,चंचु ताम्रकार, मेघा मुन मुन, गोपाल सोनी, देव शर्मा, बृजमोहन सोनी, दीपेश भूतिया , किशोर तिवारी, माधुरी ज्ञानेंद्र मुदगल सहित सभी महिला मंडल एवं सभी भक्तगणों द्वारा कथा का श्रवण किया गया ।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विगत 20 वर्षों से भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा महोत्सव अलीपुर जगदीश मंदिर से आनंद धाम बुधवारा स्तिथ मौसी के घर पहुचने का सिलसिला सतत जारी है। भगवान की रथयात्रा निकली, भगवान जगन्नाथ जी अपनी मौसी के घर पहुचे। पंडित गजेंद्र शास्त्री धर्माधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भी आनंद धाम बुधवारा पर भगवान जगन्नाथ जी रथयात्रा के साथ अपनी मौसी के घर आनन्द धाम पधारे हैं। भगवान के पधारने पर आनंद धाम पर संगीत मय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा वाचन एवं प्रवचन आयोजित किये गये है। आज कथा के द्वितीय दिवस में पंडित कन्हैया लाल शर्मा ने बताया कि भागवत एक महान ग्रंथ है।

कर्दम रिषी कपिल रिषी शाक्य शास्त्र वा सति अनसुयं वा भक्त भरत के बारे में श्रद्धालुओं को विस्तार से बताया और समझाया। आनन्द धाम पर भागवत जी 28 जून से 4 जुलाई तक दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। पंडित भवानी शंकर शर्मा परिवार ने सभी भागवत प्रेमियों, भक्तगणों से अपील की है कि आप सभी भक्तगण सापरिवार सादर आमंत्रित है। आज द्वितीय दिन भागवत कथा में मोहन मेवाड़ा छमा मेडम सर राधेश्याम नायक राधा महेंद्र शर्मा मुकेश ताम्रकार राम गजेंद्र शर्मा शिव श्री वादी, ज्ञान सिंह मेवाड़ा, पंडित भवानी शंकर शर्मा, उमा चंद्रशेखर शर्मा,चंचु ताम्रकार मेघा मुन मुन गोपाल सोनी सनातन देव शर्मा, बृजमोहन सोनी, दीपेश भूतिया सभी महिला मंडल एवं सभी भक्तगणों द्वारा कथा का श्रवण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!