स्कूल चलें हम अभियान के अंतगर्त सी.एम. राइज़ विद्यालय में प्रवेषोत्सव, भविष्य से भेंट, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियां और हार के आगे जीत का आयोजन, बच्चों की मुस्कान, षिक्षा का वरदान

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के सी.एम. राइज शासकीय उत्कृष्ट उमावि आष्टा में स्कूल चले हम अभियान के अंतगर्त प्रवेषोत्सव, भविष्य से भेंट, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियां और हार के आगे जीत का आयोजन किया गया। इसका ध्येयवाक्य बच्चों की मुस्कान, षिक्षा का वरदान है। 01 अप्रैल को क्षेत्र के विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर के मुख्यातिथ्य एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती स्वाति उपाध्याय मिश्रा की अध्यक्षता में प्रवेषोत्सव कायर्क्रम एवं

सत्र 2024-25 के प्रतिभावान विद्याथिर्यों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रवेषोत्सव में विषेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, भाजपा नेता एवं पाषर्द प्रतिनिधि विषाल चैरसिया, पाषर्द डाॅ. सलीम, बी.आर.सी.सी. अजब सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे। प्राचायर् सितवत खान द्वारा बताया गया कि वषर् 2024 माध्यमिक षिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल हायर सेकेण्डरी परीक्षा में विद्यालय के 3 विद्याथिर्यों ने जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में अलग अलग संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किए।

जिसमें श्रेया गुप्ता ने गणित संकाय में प्रथम स्थान, मुस्कान दवारिया ने कला संकाय में प्रथम स्थान और आषीष महेष्वरी ने वाणिज्य संकाय में जिला प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी वषर् विद्यालय के 3 विद्याथिर्यों को ई-स्कूटी योजना के अंतगर्त निःषुल्क स्कूटी क्रय हेतु राषि 1,20,000/- प्रति छात्र विद्याथिर्यों के बैंक खाते में हस्तांतरित की गई। ई-स्कूटी योजना का लाभ विद्यालय के विद्याथीर् श्रेया गुप्ता, आषीष महेष्वरी एवं हरिओम को प्राप्त हुआ। वषर् 2024 में ही कक्षा 12वीं बोडर् परीक्षा मंे 75 प्रतिषत अंक प्राप्त 137 विद्याथिर्यों को प्रति विद्याथीर् 25,000/- की राषि लेपटाॅप क्रय हेतु उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की गई।

हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2024 में विद्यालय के 383 और हाई स्कूल परीक्षा 2024 में 252 विद्याथिर्यों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीणर् की। सत्र 2024-25 में दो विद्याथिर्यों का चयन मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना के अंतगर्त एम.बी.बी.एस. में हुआ। प्रवेषोत्सव कायर्क्रम में वषर् 2025 की परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यालय के 78 विद्याथिर्यों को विभिन्न पुरूस्कारों से सम्मानित किया गया। विधायक एवं अनुविभागीय अधिकारी अधिकारी द्वारा विद्याथिर्यों को नवीन षिक्षा के प्रथम दिवस ही निःषुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित की गई।

2 अप्रैल को भविष्य से भेंट कायर्क्रम के अंतगर्त समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध, प्रबुद्ध और सम्मानित व्यक्तियों की एक प्रेरक की भूमिका में विद्याथिर्यों से भेंट करवाई गई। पावर्ती थाना प्रभारी हरिसिंह परमार भविष्य से भेंट कायर्क्रम में उपस्थित हुए। उन्होंने विद्याथिर्यों को कानून की बारीकियों से अवगत करावाया और कहा कि पुलिस आपकी सहायता और सेवा के लिए है। पुलिस से डरे नही बल्कि पुलिस को सही जानकारी उपलब्ध करवाकर सहयोग प्रदान करें। विद्याथीर् अपनी ऊजार् का सही उपयोग कर लक्ष्य निधार्रित करें और माता पिता एवं षिक्षकों से मागर्दषर्न प्राप्त कर अपने कॅरियर पर ध्यान दे।

यदि विद्याथीर् माता पिता और षिक्षकों की बात मानेगे तो वो हमेषा फायदे में रहेंगे। उन्होंने विद्याथिर्यों का आव्हान किया कि वो यातायात नियमों का पालन भी करें और अपने एवं दूसरों के अमूल्य जीवन की रक्षा करें। विद्याथीर् ही देष के भविष्य है। 3 अप्रैल को विद्यालय में खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्याथिर्यों ने कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, फुटबाल आदि खेले। विद्यालय में नियमित रूप से विद्याथिर्यों को खेलकूद गतिविधियों में सहभागिता करवाई जाती है। इसी का परिणाम है, कि विद्यालय के अनेक होनहार खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदषर्न किए।

खेलकूद के क्षेत्र में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मोहिनी अवलोसिया और राष्ट्रीय स्तर पर साॅफ्टबाॅल में पंकज मालवीय ने सहभागिता की। विद्यालय के 50 विद्याथिर्यों को जिन्होंने संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सहभागिता की थी उन्हें स्पोटर््स किट प्रदान कर सम्मानित किया गया। 4 अप्रैल को विद्यालय में ‘‘हार के आगे जीत’’ का आयोजन किया गया। प्राचायर् सितवत खान ने विद्याथिर्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि किसी भी कारण से कोई भी विद्याथीर् परीक्षा में अपेक्षानुरूप प्रदषर्न नही कर पाए तो वो पुनगर्णना के लिए आवेदन कर सकते है और पूरक की

पात्रता वाले विद्याथीर् संबंधित विषय की पुनः परीक्षा देकर उत्तीणर् हो सकते है। यदि कोई विद्याथीर् पास नही हो पाया तो वो रूक जाना नही के अंतगर्त अनुतीणर् विषयों की परीक्षा देकर उत्तीणर् हो सकता है। जीवन ही एक परीक्षा है, और यदि कोई विद्याथीर् स्कूल की परीक्षा उत्तीणर् नही कर पाता, तो इसका अथर् यह नही है, कि वह असफल है, बल्कि वो उसकी रूचि के क्षेत्र में विषेष प्रयास करके अप्रत्याषित सफलता प्राप्त कर सकता है। ऐसे अनेक उदाहरण है, जिनमें व्यक्ति स्कूल की परीक्षा तो ठीक से पास नही कर पाएं, किन्तु खेल, संगीत, राजनीति, व्यापार, व्यवसाय आदि में

सफलता प्राप्त करी, इसलिए परीक्षा मंे अपेक्षानुरूप प्रदषर्न नही करने वाले विद्याथीर् ग्लानि का अनुभव नही करें, बल्कि अपने कौषल को निखारते हुए रूचि के क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते है। कोई भी विद्याथीर् निराष न हो, सभी के लिए शासन की विभिन्न योजनाएं संचालित है, जिनका लाभ उठाकर वो जीवन में आगे बढ़ सकते है। सी.एम. राइज़ विद्यालय आष्टा के षिक्षक न केवल अध्यापन के क्षेत्र में बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी विद्याथिर्यों का मागर्दषर्न करते रहते है। इसीलिए विद्यालय से सभी क्षेत्रों में विद्याथीर् सफल होते है। स्कूल चले हम अभियान के अंतगर्त षिक्षकों द्वारा घर घर जाकर विद्याथिर्यों और उनके अभिभवकों से संपकर् किया जा रहा है

और शासन की विभिन्न हितकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए विद्याथिर्यों को स्कूल में प्रवेष के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्कूल चले हम अभियान को सफल बनाने में विद्यालय के षिक्षक असमा खानम, अंत्येष धारवां, सम्राट ढोके, रघुवीर सिंह, राखी पोहाने, गौतम चैरसिया, जितेन्द्र धनवाल, अमिता सोनी, भूपेन्द्र षिंदे, धमेर्न्द्र मेवाड़ा, पदमा परमार, जितेन्द्र मेवाड़े, आरती विष्वकमार्, लीला भिलाला, डा.ॅजितेन्द्र आयर्, पवन कुमार राया, नमिता लोवंषी, निहायत मंसूरी, नेहा अंसारी, मनोज कुमार कलमोदिया, मो. इमरान, उमिर्ला यादव, डाॅ. दीक्षा खंडेलवाल, राम सिंह, विनय कुमार तिवारी, डाॅ. तेजपाल सिंह, अभिलाषा श्रीवादी, सपना यादव, वीरेन्द्र सिंह,

डाॅ. स्मिता नायर, मुन्नीदेवी दोहरे, संदीप जायसवाल, हेमेन्द्र पाटीदार, आराधना चन्द्रवंषी, प्रकाष यादव, आषा रावत, कृतिका वमार्, नीता जैन, रामेष्वर दामड़िया, विजय हाटेकर, निमर्लदास बैरागी, जितेन्द्र कुमार वमार्, हेमंत मेवाड़ा, दिनेष गहरवाल, सतीष वमार्, धीरज शमार्, राजेष मालवीय, मनोज बड़ोदिया, गौरीषंकर मालवीय, वंदना सोलंकी, शषि बिंजवा, हुकुमचंद, अनिल पटेल, ज्योति मंडलोई, ज्योति चैहान, डी.एस. मांडवा, मुकुंद सिंह बरोड़िया, विजय अडगले, राजीव सारसिया, कासिम खान, श्वेता पांडे, रफत जहां, नीरज सिंह ठाकुर, कुमेर सिंह ठाकुर, संघमित्रा धांसू, नीतू चैरसिया, राजेष राठौर, ज्ञान सिंह मेवाड़ा, कमलेष वमार् आदि विषेष भूमिका निभा रहे है।