विधायक पहुचे ग्रामो में जल गंगा संवर्धन अभियान का किया शुभारम्भ- प्रधानमंत्री आवास के सभी हितग्राही मेरा परिवार है,कराया गृह प्रवेश


update news 247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041 आष्टा जनपद के ग्राम डोडी ,टिगरिया ,भंवरीकला ,
हरनावदा करमनखेड़ी , हाजीपुर ,अरनिया गाजी आदि ग्रामो मे विधायक आष्टा श्री इंजीनियर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नवस्वीकृत आवासों के हितग्राहियों के घर घर जाकर बधाई दी ,इस अवसर पर उन्होने यह भी बताया के प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी हितग्राही मेरा अपना परिवार है ,वे प्रत्येक हितग्राही के घर जाकर उन्हे बधाई संदेश देकर एंव इन सभी हितग्राहियों और इनके परिवार के सभी सदस्यों को आवास के साथ साथ पेशंन,खादान्न पर्ची, किसान सम्मान निधि, आयूष्मान कार्ड,संबल कार्ड, लाडली लक्ष्मी ,लाडली बहना , स्वामित्व का पट्टा आदि योजनाओं से

पात्रता परीक्षण कर शत प्रतिशत जोडने की कार्यवाही हेतु अभियान चला रहें है। इस वित्तीय वर्ष मे ग्रामीण क्षेत्र मे 144 ग्राम पंचायतों मे विधायक श्री इंजीनियर के प्रयासों लगभग 10 हजार नवीन आवास स्वीकृत हूये है,जो कि पूरे प्रदेश मे सर्वाधिक लक्ष्य मे से एक है ।देश के प्रधानमंत्री और म.प्र. के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हूये उनके द्वारा बताया गया आज दिनांक तक पूर्व के वर्षों को मिलाकर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आष्टा विधान सभा मे 28330 का लक्ष्य प्राप्त हो चूका है। ग्रामीण क्षेत्र मे आवास निर्माण हेतु चार किश्तों मे एक लाख बीस हजार रूपये की राशि एंव मनरेगा योजना से 90 दिन की मजदूरी सीधे हितग्राही के खातों मे प्रदान की जाती है ।

विधायक श्री इंजीनियर द्वारा बताया गया कि ,किसी भी पात्र हितग्राही को इस योजना से वचिंत नही रखा जायेगा, नये आवास सर्वे मे छूटे हूये शत प्रतिशत पात्र लोगों के नाम जोडे जायेंगे, कोई भी पात्र हितग्राही न छूटे इस हेतु जनपद आष्टा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित व्यास को निर्देशित कर कडी समीक्षा करने और शिकायत आने पर कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया । उक्त भ्रमण कार्यक्रम मे विधायक के साथ ,भाजपा डोडी मंडल अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह ठाकुर,महेंद्रसिंह गउखेड़ी सहित सभी संबधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, अन्य सभी जनप्रतिनिधि एंव विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिन हितग्राहियों के पीएम आवास के मकान पूरे बन गये आज उन्हें गृह प्रवेश कराया एवं बधाई दी ।ग्रामीण दौरे के दौरान आज ग्राम गजराज सिंह पूर्व सरपंच कर्मन खेड़ी अपने साथियों सहित भाजपा में शामिल हुए । विधायक ने सभी का स्वागत कर बधाई दी।

update news 247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- भारत सरकार के कृषि मंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान अपने लोकसभा क्षेत्र के देवास जिले के खातेगांव में आने वाले संदलपुर जाते वक्त भोपाल से रवाना हो कर आष्टा पहुचने पर केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का किलेरामा पहुच कर आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने अगवानी की एवं किलेरामा से भोपाल नाका पहुंचने पर

विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,पूर्व मंडी अध्यक्ष धर्मसिंह आर्य,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,
जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष अंजनी विशाल चौरसिया, नगर महामंत्री धनरूप मल जैन सहित सभी उपस्तिथ पार्टी के नेताओ,कार्यकर्ताओ,जनप्रतिनिधियों ने श्री शिवराजसिंह चौहान का भव्य स्वागत सम्मान किया ।

update news 247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मप्र सरकार द्वारा शुरू किये गये जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आज आष्टा विधायक ग्राम बमुलिया रायमल,कजलास,जीवापुर महोडिया, कालापीपल,आरोलिया जावर,परोलिया चौहान, खजुरिया जावर,शेखुखेड़ा पहुचे एवं सभी ग्रामो में ग्रामीणों,जनप्रतिनिधियों की उपस्तिथि में जन सहयोग से उक्त अभियान का शुभारम्भ किया । आयोजित कार्यक्रमो में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने ग्रामो में पीएम आवास योजना के अंतर्गत जिन हितग्राहियों के नाम आवास स्वीकृत हुए उनेह स्वीकृति पत्र वितरित किये ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की हमारे क्षेत्र में जितने भी पुराने तालाब हुए बावड़ी या अन्य जो भी जल स्रोत है उन सभी का पुनरुद्धन एवं जन सहयोग से गहरीकरण करने के काम के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत ग्रामों में जो भी जल स्रोत है उन सभी का जन सहयोग से गहरीकरण किया जाएगा निश्चित रूप से गांव का पानी गांव में ही रहे जिससे जमीनी जल स्तर भी बढ़ेगा तथा ग्रामों के किसान भाइयों के लिए भी यह एक उचित और अच्छा कार्य होगा ।

इस अवसर पर आज विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामों में जल गंगा संवर्धन अभियान का श्री गणेश किया गया । वहीं कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिन-जिन ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास जिन हितग्राहियों के स्वीकृत हुए हैं उन्हें आज उनके ग्राम में ही पहुंचकर आपकी सरकार आपके द्वार के तहत स्वीकृति पत्र वितरित किए गये । इस अवसर पर विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि जो भी पात्र व्यक्ति है वह आवास योजना के लाभ से नहीं वंचित रहेगा अगर उनका नाम अभी तक सूची में नहीं है

तो सर्वे का कार्य चल रहा है वह अपना सर्वे ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक से मिलकर के सर्वे करवा कर तथा उसका जो फोटो है वह अपलोड कर कर अपना नाम दर्ज करा सकते है । इस तरह सभी को इसका लाभ प्राप्त होगा । ग्राम विशुखेड़ी के ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां पर अभी तक नल जल योजना के तहत जो काम होना थे वह काम नहीं हुए हैं और उसके धीमी गति के कारण ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है । तब विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा है कि वह अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा करेंगे और कार्य जल्दी-जल्दी

पूर्ण हो इसको सुनिश्चित किया जाएगा । अगर ग्राम में जल संकट की स्थिति बनती है तो वह अतिरिक्त ट्यूबवेल करवाएंगे और उसके साथ ही अगर और जरूरत पड़ी तो वह टैंकर भी यहां प्रदान करेंगे। इस अवसर पर ग्रामो में संगोष्ठी भी हुई जिसमें ग्राम के वरिष्ठों का सम्मान किया गया । वही सभी ने आज जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत घाट की साफ सफाई की,वृक्षारोपण किया,ग्राम के मंदिर के परिसर की सफाई की एवं पूजारी जी का सम्मान किया गया ।इस अवसर पर बाबूलाल पटेल,कल्याणसिंह ठाकुर,सहित सरपंच,भाजपा के कार्यकर्ता आदि साथ थे ।

update news 247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विधायक ने सिद्धिविनायक वेयरहाउस टिगरिया का किया औचक निरीक्षण,किसानों से की चर्चा……. आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो के दौरे के दौरान आज आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर अचानक गेंहू खरीदी केंद्र सिद्धिविनायक वेयरहाउस टिगरिया पहुच गये । खरीदी केंद्र पर पहुचे विधायक ने

गेंहू बेचने आये किसान भाईयों से चर्चा कर जानकारी ली एवं तुलाई व अन्य किसी तरह की कोई समस्या तो नही हो रही है की जानकारी ली । प्रबंधक से जानकारी ली कि अभी तक कितना गेंहू खरीदा गया है । किसानों के लिये, बैठने,छाया,पीने के पानी आदि की सभी व्यवस्था हो उसके निर्देश दिये । इस दौरान डोडी मंडल अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह ठाकुर,महेन्द्र सिंह ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।

