Uncategorized

थाना जावर अंतर्गत हाईवे चौकी डोडी का शुभारंभ समारोह संपन्न हुआ

Dhananjay Jat

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041– आज थाना जावर अंतर्गत हाईवे चौकी डोडी का शुभारंभ समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री गोपाल सिंह इंजीनियर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल देहात श्री ओ.पी. त्रिपाठी, कलेक्टर सीहोर श्री बाला गुरु के., पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला,

एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत सहित अन्य गणमान्य नागरिक व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे। चौकी डोडी का निर्माण लगभग 28 लाख रुपये की लागत से किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य हाईवे पर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना तथा सुरक्षा को सुदृढ़ करना है। इस चौकी की स्थापना से क्षेत्र में पुलिस की सतत उपस्थिति बनी रहेगी जिससे दुर्घटनाओं की रोकथाम, त्वरित सहायता तथा अपराधों पर नियंत्रण में मदद मिलेगी।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनिता रावत एवं एस.डी.ओ.पी. आष्टा श्री आकाश अमलकर के निर्देशन में थाना सिद्दीकगंज प्रभारी निरी. राजूसिंह बघेल व टीम द्वारा 5 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी रमेश पिता बाबूलाल कोरकू (उम्र 37 वर्ष), निवासी ग्राम बड़खोला को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया,

जहां से उसे जेल भेजा गया। उक्त वारंटी वर्ष 2017 में फॉरेस्ट अधिकारियों से मारपीट एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने के अपराध क्रमांक 135/17 धारा 353, 332, 341 भादवि में आरोपित था तथा जमानत के बाद से फरार था। टीम की सराहनीय भूमिका- निरी. राजूसिंह बघेल, सउनि मघेसिंह, आर. राकेश डावर, आर. कावसिंह रावत, सैनिक संतोष वर्मा एवं सिद्दीकगंज पुलिस टीम।

updatenews247.com धनंजय जाट सीहोर 7746898041- घटना का विवरण- दिनांक 02.04.2025 को फरियादिया ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की उसकी नाबालिक बेटी घर से बिना बताए कही चली गई थी जिसकी हर जगह तलाश किया कोई जानकारी नही मिली। फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 187/25 धारा – 137(2) बीएनएस पंजीबध्द किया गया एवं विवेचना की गई। पुलिस कार्यवाही-
सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला

द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए नाबालिक बालिका को त्वरित दस्तयाब कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत व एसडीओपी श्री दीपक कपूर से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी भैरूँदा द्वारा अपृहरता व संदेही की तलाश हेतु टीम गठित की गयी। टीम द्वारा साइबर सेल सीहोर से तकनीकी सहायता प्राप्त कर अपहृता को रफीकगंज लोदडी से सकुशल दस्तयाब कर परिजन को सुपुर्द किया गया।

updatenews247.com धनंजय जाट सीहोर 7746898041- थाना कोतवाली क्षेत्र में रात्रि में घर की राह भटके मिले 05 वर्षीय बालक को डायल 112/100 एफ आर व्ही जवानों ने परिजन से मिलाया। सीहोर के थाना कोतवाली क्षेत्र में मन कामनेश्वर मंदिर के पास एक 05 साल का बालक मिला है जो अपने बारे में कुछ बता नहीं पा रहा है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में

दिनाँक 05-04-2025 को रात्रि 10:10 बजे प्राप्त हुई सूचना प्राप्ति पर तत्काल कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक लखन धाकड़ पायलेट राकेश मालवीय ने मौके पर पहुँचकर बालक को अपने संरक्षण में लेकर आसपास के क्षेत्र में बालक के परिजन की तलाश की, परिजन के मिल जाने पर सत्यापन उपरांत बालक को परिजन के सुपुर्द किया। परिजन द्वारा डायल 112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया।

updatenews247.com धनंजय जाट सीहोर 7746898041 सीहोर पुलिस- पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी यातायात नियमों के विरूद्ध परिवहन कर रहे वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान के दृष्टिगत अनुभाग भेरुंदा अंतर्गत पुलिस की लगातार वाहन चैकिंग जारी। पुलिस मुख्यालय द्वारा यातायात नियमों के विरूद्ध परिवहन कर रहे वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान कर सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने, यातायात नियमों का पालन करने एवं शराब पीकर वाहन नहीं चलाने पर जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये थे। इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय

श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियो को थाना क्षेत्र में लगातार वाहन चैकिंग एवं जागरूकता अभियान के निर्देश दिये गये थे । जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति सुनीता रावत एवं एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में अनुभाग भेरुंदा अंतर्गत थानों द्वारा लगातार वाहनों की चैकिंग की जा रही है । अनुभाग के थाना भेरूंदा,इछावर एवं गोपालपुर अंतर्गत आज दिनाक को वाहन चेकिंग के दौरान कुल 09 चालान किए जाकर 4300 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया।

error: Content is protected !!