राम जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शौर्य यात्रा- सैंधव युवा संगठन की जोरदार तैयारी

updatenews247.com धंनजय जाट 7746898041- सादगी शील संयम विनम्रता और शौर्य के प्रतीक भगवान श्रीराम का जीवन चरित हमें हर युग मे स्वाभिमान और साहस के साथ जीने की प्रेरणा देता है। भगवान राम क्षत्रियों सहित सभी सनातनियों के आदर्श हैं। हम सभी उनके वंशज है। यह खुशी की बात है कि सैंधव क्षत्रिय समाज के युवाओं ने नगर में उनके जन्मोत्सव को शौर्य दिवस के रूप में मनाने की परंपरा का सूत्रपात किया है। युवाओं के इस आयोजन की भव्यता निरन्तर बढ़े ऐसी कामना मैं प्रभु श्रीराम से करता हूँ। पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने यह उद्गार सैंधव क्षत्रिय राजपूत युवा संगठन के पदाधिकारियों के स्वागत में कही। युवा पदाधिकारी पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार सहित अन्य समाजसेवी जंन को आमंत्रित करने पधारे थे।

बताते चले कि राम नवमी के पावन अवसर पर सैंधव राजपूत क्षत्रिय युवा संगठन द्वारा इस वर्ष भी नगर में शौर्य यात्रा निकाली जाएगी। बाद में आरती एवम स्नेह भोज का आयोजन भी किया गया है। शौर्य यात्रा प्रातः 9:30 बजे गायत्री मन्दिर बस स्टैंड से शुरू होगी। कैलाश परमार सहित पार्षद प्रतिनिधि सुभाष नामदेव, पूर्व पार्षद शैलेश राठौर अधिवक्ता सुरेंद्र परमार वीरेंद्र सिंह आदि ने युवा संगठन के अध्यक्ष गजराज सिंह रावत उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह धर्मेंद्र सिंह ठाकुर विजयेंद्र सिंह लोकेंद्र अर्जुनसिंह जितेन्द्रसिंह सहित सभी सैंधव युवाओं का पुष्प माला से स्वागत किया है। श्री परमार ने क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित प्रभु श्रीराम जन्मोत्सव एवम शौर्य यात्र में सभी नागरिकों से शामिल होने का आग्रह किया है।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जैन शासन के चौबीसवें तीर्थंकर एवं वर्तमान के शासन नायक भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक पर्व दिगम्बर जैन समाज द्वारा पांच दिवसीय आयोजन के साथ चैत्र शुक्ल त्रयोदसी 10 अप्रेल गुरुवार को भव्य रूप से मनाया जायेगा व नगर के समस्त जिनालयों में भगवान महावीर स्वामी की विशेष पूजन अर्चन होगी दिगम्बर जैन पंचायत समिति के श्री शरद जैन के अनुसार बताया गया कि जन्म महोत्सव के पंच दिवसीय आयोजन के अंतर्गत दिनांक 5,व 6 अप्रैल को सांय 7:30 बजे से श्री नेमिनाथ जिन मंदिर नेमिनगर में

जिनवाणी महिला मंडल व नेमि जिन बहु मंडल द्वारा मांगलिक भजन बुलावा व प्रभावना वितरण आयोजन होगी वही दिव्योदय जैन तीर्थ किला मंदिर पर 8 व 9 अप्रैल दिन सोमवार मंगलवार को सायंकाल 7:30 बजे से श्री निर्वेग श्राविका मंच व राष्ट्रीय महिला जाग्रति मंच के तत्वावधान में माता त्रिशला की गोद भराई व भजन बुलावा प्रभावना वितरण का कार्यक्रम होगा भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महामहोत्सव चैत्र शुक्ल त्रयोदसी 10 अप्रैल दिन गुरुवार को प्रातः 7:30 बजे किला मंदिर से श्री जी की विशाल

शोभायात्रा प्रारम्भ होगी जो कि नगर के प्रमुख मार्गों से मानस भवन होते हुए पुनः किला मंदिर पहुँचेगी जहां पर भगवान के जन्माभिषेक एवं शान्तिधारा एवं भगवान महावीर स्वामी की संगीतमय पूजन होगी शोभायात्रा के पश्चात श्री म्रदुमन महिला श्राविका मंडल द्वारा बालक वर्धमान को स्वर्ण मय पालने में पालना झुलाई का कार्यक्रम होगा, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रभावना वितरण के लाभार्थी श्री राजेन्द्र कुमार नयन कुमार अंकित जैन वर्धमान परिवार द्वारा मिठाई वितरण की जाएगी तथा रात्रि को 7:30 बजे से आचार्य श्री विद्यासागर पाठशाला के बच्चो द्वारा

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, इस पावन पुनीत अवसर पर सकल दिगम्बर जैन समाज का वात्सल्य भोज भी दिगम्बर जैन धर्मशाला में रखा गया है दिगम्बर जैन समाज के संरक्षक पवन जैन धनरूपमल जैन मुकेश बड़जात्या रमेश जैन मनोज जैन सुपर अध्यक्ष आनंद जैन पोरवाल एवं महामंत्री कैलाश जैन चित्रलोक निर्मल जैन अनुराग जैन नारे अमन जैन अंकित जैन अवि जैन धीरज जैन प्रशाल जैन पीयूष जैन ने समस्त आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर धर्म लाभ लेने की विनती की गई है,





