Uncategorized

श्रीराम मंदिर एवं ईलाही मातारानी के दरबार में पहुचे विधायक, महाआरती में हुए शामिल

Dhananjay Jat

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- भगवान श्रीराम जन्मोत्सव पर आज नगर के प्राचीन श्रीराम मंदिर बुधवारा में दोपहर 12 बजे भगवान की महाआरती में शामिल होने विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर श्रीराम जी की महाआरती में शामिल हुए। प्रभु श्रीराम जी के एवं रामदरबार के दर्शन कर क्षेत्र पर हमेशा अपनी कृपा,आशीर्वाद बना रहे,सभी नागरिको के लिये प्रभु से सुख,शांति,समृध्दि,अमन चैन की विनती प्रभु के चरणों मे की। इस अवसर पर श्रीराम मंदिर समिति की ओर से

द्वारकाप्रसाद खंडेलवाल,मनोज ताम्रकार,राजेन्द्र जायसवाल,बल्लू विनोद सेन आदि ने श्रीराम लिखा अंगवस्त्र एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया । इस अवसर पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की आज प्रभु श्रीराम जी के जन्मोत्सव पर हम सब उनके चरणों मे विनती करते है की है,प्रभु आपकी कृपा हम सब पर आशीर्वाद के रूप में हमेशा बरसती रहे । मन्दिर समिति जब भी मुझे जो आदेश देगी आपका विधायक आपके आदेश को निर्देश मान कर उसे पूरा करने का पूरा प्रयास करेगा।

ईलाही माता रानी के दरबार मे आयोजित महाआरती में हुए विधायक शामिल- रामनवमी पर आज प्रातः 5 बजे ग्राम भंवरा में ईलाही माता जी के दरबार मे आयोजित महाआरती में शामिल होने विधायक प्रातः 5 बजे भंवरा पहुचे एवं मातारानी के दर्शन किये,आशीर्वाद लिया तथा उपस्तिथ हजारो भक्तों की उपस्तिथि में महाआरती में शामिल हुए । स्मरण रहे नवरात्रि में हर वर्ष ईलाही माता जी के दरबार मे प्रातः 5 बजे से महाआरती शुरू होती है,जिसमे भाग लेने मातारानी के भक्त दूर दूर से भंवरा पहुचते है और मातारानी के दर्शन,पूजन कर महाआरती में शामिल होते है । महाआरती में शामिल सभी भक्तों को विधायक श्री गोपालसिंह ने नवमी,श्रीराम जन्मोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

इस अवसर पर श्री धारासिंह पटेल,पिंटू परमार , महेन्द्र सिंह गऊखेड़ी आदि साथ थे। इसके बाद विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ग्राम दोनिया बापचा के शतनगरी पहुचे यह आयोजित श्रीसीताराम महायज्ञ एवं चल रही श्रीराम कथा में शामिल हुए आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया‌। शौर्य यात्रा का किया स्वागत- रामनवमी पर आज नगर में सेंधव क्षत्रिय राजपूत युवा संगठन के तत्वाधान में गायत्री मन्दिर से भव्य शौर्य यात्रा निकली। विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा बुधवारा में उक्त शौर्य यात्रा के अध्यक्ष गजराजसिंह रावत एवं उनकी पूरी टीम का पुष्पवर्षा कर स्वागत एवं सम्मान किया गया।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक आज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उत्साह,उमंग के साथ वटवृक्ष के रूप में पुष्पित ओर पल्लवित भाजपा का स्थापना दिवस बूथ स्तर तक मनाया गया । आज प्रातः नगर मंडल आष्टा के बूथ क्र 165 पर आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य में बूथ समिति ने भाजपा का स्थापना दिवस मनाया । इस अवसर पर विधायक जी ने अपने निवास पर भाजपा का ध्वज भी लगाया । इस अवसर पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की आज पार्टी के उन पितृ पुरुषों को हम सब को याद करना चाहिये जिन्होंने इस पार्टी रूपी पौधे को लगाया था । आज उनके त्याग,बलिदान,खून पसीने से सिंचने का परिणाम है की उनके द्वारा

लगाया पौधा आज विश्व स्तर का वटवृक्ष बन कर आपके हमारे सबके सामने है । आज पार्टी के स्थापना दिवस पर हम सब को यही प्रतिज्ञा करना है की हमारे लिये देश पहले ओर उसके बाद पार्टी । हमारे महापुरुषों ने जिस अंत्योदय,एकात्म मानववाद,गरीबो की सेवा जैसे उद्देश्यों को लेकर कार्य किया हम सब भी गरीबो की सेवा मतलब भगवान की सेवा मान कर हमेशा सेवा का लक्ष्य सामने रख कर कार्य करे । इस अवसर पर विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर राधेश्याम दलपति, नीलेश शर्मा,महेंद्रसिंह ठाकुर,हरेन्द्र ठाकुर,विशाल चौरसिया,भूपेंद्रसिंह राणा,राजकुमार साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।

error: Content is protected !!