पगारिया हाट उप स्वास्थ्य केंद्र एनक्यूएएस प्रमाणित

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) की टीम द्वारा आष्टा विकासखंड के पगारिया उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा केंद्र में संचालित सेवाओं एवं संपूर्ण केंद्र की मानक जांच की गई। जांच के दौरान केंद्र में सभी स्वास्थ्य सेंवाएं गुणवत्तपूर्ण ढ़गं से संचालित पाई गईं। टीम द्वारा मानक जांच के पश्चात दोनों उप स्वास्थ्य केंद्रों को

एनक्यूएएस प्रमाणित किया गया। अनमोल पोर्टल 2.0 का प्रशिक्षण आयोजित- सीएमएचओ ने बताया कि बुधनी में अनमोल पोर्टल 2.0 का विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी डीएचओ, डीपीएम, एमएनडी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारियों को पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- घटना विवरण- दिनांक 27.03.2025 को फरियादी घनश्याम शर्मा निवासी गाँधी चौक छोटा बाजार भैरुंदा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 26/03/2025 को रात्री मे शाईन मोटरसाइकल क्रमांक MP 37 ZF6784 व नर्मदाप्रसाद अग्रवाल निवासी गांधी चौक की पल्सर मोटरसाइकल क्रमांक MP 37 ZE5285 को कोई अज्ञात चोर चौरी कर ले गया है। इस प्रकार एक अन्य फरियादी की रिपोर्ट पर वाहन चोरी के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस कार्यवाही – वाहन चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुए सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा मोटरसायकिल चोरी करने वाले अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्य़वाही करने के निर्देश दिए गए। निर्देशो के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनिता रावत व एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा निरीक्षक घनश्याम दांगी द्वारा 02 टीम गठित की गई थी। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता एवं नगर मे लगे सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से अज्ञात आरोपीगणो की पहचान स्थापित की गई एवं

दिनांक 04 एवं 05 अप्रैल 2025 को मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अज्ञात आरोपीगणो को पुनः चोरी के इरादे से नगर भैरुंदा में घूमते पाए जाने पर हिरासत में लिया गया एवं दोनों मामलों में आरोपीगणो से चोरी की हुई तीन मोटरसायकिल जप्त की गई। आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही हैं। अपराध का तरीका- आरोपीगण अपने निवास स्थान से कार एवं बस से नगर में आकर दिन में रेकी करते थे एवं रात मे मोटरसायकल चोरी करते थे।आरोपीगणो के विरूद्द अन्य थानो मे भी चोरी के कई अपराध पंजीबद्द है। संबंधित थानों से आरोपीगण के बारे में जानकारी ली जा रही हैं।

नाम आरोपी- 1.तूफान सिंह राजपूत पिता समन्दर सिंह राजपूत उम्र 24 साल निवासी ग्राम गजापुर थाना पिपलरावा जिला देवास। 2.अभय सिंह ठाकुर पिता कृपाल सिंह ठाकुर उम्र 25 साल निवासी ग्राम धावला थाना पिपलरावा जिला देवास। 3.राजा उर्फ अरविन्द हाडा पिता सुमेर सिंह हाडा उम्र 22 साल निवासी ग्राम कुमारिया बनवी थाना पिपलरावा जिला देवास। जप्त किया गया मश्रुका- चोरी की गई तीन मोटरसायकिल व घटना मे प्रयुक्त एक कार मसरूका कीमती करीबन 10 लाख- सराहनीय योगदानः उनि लोकेश सोलंकी, प्र.आर. 176 दिनेश जाट, प्रआर राजेंद्र, राम मनोहर, आर. 547 आनन्द, आर. 818 दीपक जाटव, आर. 648 पुष्पेन्द्र जाट, आर. 340 विश्वास सीराम की सराहनीय भूमिका रही हैं

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र आर्य द्वारा सीहोर स्थित जिला जेल का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश ने बंदियों के लिए विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर दक्षता निर्माण के लिए जिला जेल के ‘दक्षता से स्वावलंबन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त बंदियो को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर द्वारा बैंक ऑफ इंडिया लीड बैंक एवं

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के सहयोग से बंदियों में दक्षता निर्माण के लिए जिला जेल प्रदेश स्तरीय एक नई पहल दक्षता से स्वावलंबन प्रारंभ की गई है। जिसके अंतर्गत चिन्हित बंदियों को स्वरोजगार के लिए 10 दिवसीय वोकेशनल प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इसमें उन्हें अगरबत्ती, साबुन, सर्फ एवं फिनाइल आदि निर्माण का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री प्रकाश चंद्र आर्य ने कहा कि महात्मा गांधी के अमृत वचन को हमें अपने जीवन में अपनाकर सदैव अपराध से हमेशा दूर रहना चाहिए।

उन्होंने दक्षता निर्माण के लिए जेल में चलाई जा रही इस अनूठी पहल की प्रशंसा करते हुये कहा कि भविष्य में भी निरंतर ऐसे कार्यक्रमों का संचालन होना चाहिए। उन्होंने बंदियो के अधिकारों, विधिक सहायता, सलाह एवं तहसील न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक विधिक सहायता की उपलब्धता तथा प्राप्त करने की प्रक्रिया भी जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान बंदियों द्वारा बनाई गई सामग्री का अवलोकन भी किया। इस अवसर न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती स्वप्नश्री सिंह ने

कहा कि बंदियों को स्वावलंबी बनाना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा बंदियो के पुनर्वास के लिए यह पहल प्रारंभ की गई है। ताकि बंदी जेल से बाहर जाने के बाद स्वरोजगार कर स्वावलंबी बन सकें एवं आर्थिक रूप से मजबूत होकर भविष्य में किसी गलत कार्य में संलग्न न हों। प्रधान जिला न्यायाधीश ने निरीक्षण के दौरान पाकशाला, जेल लीगल एड क्लीनिक, जेल डिस्पेंसरी, महिला सेल, बंदियों के बैरक, पानी एवं रोशनी की व्यवस्था, डॉक्टरों की उपलब्धता, बीमार बंदियों के उपचार सम्बंधी सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता आदि का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों एवं महिला बंदियों के पोषण, भोजन, स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं तथा उनके प्रकरणों की प्रगति के सम्बंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने बंदियों की समस्याओं को सुना तथा त्वरित निराकरण के सम्बंधित अधिकारियो निर्देश दिए। कार्यक्रम मे जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीशान खान, जेल उप अधीक्षक श्रीमती ज्योति तिवारी, लीड बैंक मैनेजर श्री अरूण कुमार शर्मा, प्रशिक्षण प्रदाता टीम के सदस्य एवं बंदीगण उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने सलकनपुर में की मां विजयासन देवी की पूजा अर्चना, माता विजयासन से की देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सपरिवार सलकनपुर पहुंचकर मां विजयासन देवी की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने देश प्रदेश की जनता के कल्याण, समृद्धि और सुख-शांति की प्रार्थना की।
