updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- महिला दिवस के अवसर पर डॉ. अमरजीत मंघानी ने आईटीसी महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर महिला मंडल के तत्वाधान में फाग उत्सव भी मनाया। प्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ. अमरजीत मंघानी ने कहा, स्वस्थ महिला ही एक स्वस्थ समाज की नींव रख सकती है। उन्होंने महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी।

इसके अलावा, उन्होंने आईटीसी जाकर वहां की सभी महिलाओं से मुलाकात की और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. मंघानी ने महिलाओं के साथ होली खेलकर खुशी के रंग भी बिखेरे, जिससे यह आयोजन और भी खास बन गया। उनका यह प्रयास समाज में महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। गोविंद फर्टिलिटी सेंटर निरंतर इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं और दंपतियों को स्वास्थ्य संबंधी सही जानकारी और उपचार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

डॉ. मंघानी नि:संतान दंपतियों के लिए आशा की नई किरण- डॉ. अमरजीत मंघानी, गोविंद फर्टिलिटी सेंटर और गोविंद नेत्रालय के निदेशक हैं। वे एक अनुभवी आईवीएफ विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ और प्रसूति विशेषज्ञ हैं, जो बांझपन से जूझ रहे दंपतियों को संतान सुख प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। उनके नेतृत्व में गोविंद फर्टिलिटी सेंटर ने अब तक 100 से अधिक सफल इंट्रा यूटेराइन इनसेमिनेशन प्रक्रियाएं पूरी की हैं, जिससे कई दंपतियों को माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। डॉ. मंघानी के कुशल मार्गदर्शन में अस्पताल अत्याधुनिक आईवीएफ, आईयूआई, आईसीएसआई, लेप्रोस्कोपी और अन्य फर्टिलिटी ट्रीटमेंट्स उपलब्ध कराता है। वे न केवल दंपतियों को चिकित्सा सहायता प्रदान करते हैं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी उनका सहयोग करते हैं, जिससे वे इस कठिन यात्रा को सहजता से पार कर सकें।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जनजातीय संस्कृति की अनुपम छटा बिखेरने वाला भागोरिया पर्व सीहोर जिले के जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में मनाया जा रहा है। भैरूंदा तहसील के लाड़कुई में मनाए जा रहे भगोरिया पर्व में डीएफओ मगन सिंह डाबर तथा भैरूंदा एसडीएम मदन श्री रघुवंशी शामिल हुए। उन्होंने सभी जनजातीय समुदाय के नागरिकों को भगोरिया पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि इस समय सीहोर जिले में आदिवासी संस्कृति की अनुपम छठ बिखरने वाला भगोरिया पर्व चल रहा है।

भगोरिया पर्व जनजातीय समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। यह पर्व पश्चिम मध्य प्रदेश के निमाड़ और मालवा के आदिवासी बहुल्य इलाके में उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाता है। यह पर्व होली से एक सप्ताह पहले प्रारंभ हो जाता है। सीहोर जिले के जनजातीय इलाकों में भी यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान विशेष मेले लगते हैं जहां जनजाति समुदाय के लोग अपने पारंपरिक परिधानों में पहुंचते हैं। इन मेलो में महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े सभी शामिल होते हैं और पारंपरिक नृत्य, गीत, संगीत के माध्यम से अपने उल्लास को प्रदर्शित करते हैं। भगोरिया की शुरुआत उस समय से हुई

जब साढ़े चार सौ साल पहले दो भील राजाओं कासूमार औऱ बालून ने अपनी राजधानी भगोर में मेले का आयोजन करना शुरू किया। सर्वप्रथम झाबुआ जिले के छोटे से गांव भगोर, जिसे भृगु ऋषि की तपोस्थली कहा जाता है, वहां से भगोरिया पर्व शुरू हुआ। धीरे-धीरे आस-पास के भील राजाओं ने भी इन्हीं का अनुसरण करना शुरू किया, जिससे हाट और मेलों को भगोरिया कहने का चलन बन गया। लेकिन अब समय के बदलते परिवेश में इसे भगोरिया हाट के नाम से जाना जाने लगा है। होली दहन से पहला साप्ताहिक बाजार लगता है। विशेष कर जनजातीय क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजार को ही भगोरिया हाट के नाम से जाना जाता है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शासन के निर्देशानुसार युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार उद्योग केंद्र एवं आईटीआई द्वारा 11 मार्च 2025 को सीहोर स्थित डॉ अम्बेडकर शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रात: 10:30 बजे से 04 बजे तक युवा संगम के तहत रोजगार-स्वरोजगार एंव अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेला में 11 कंपनियों द्वारा इलेक्ट्रीकल्स, फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव, क्वालिटी प्रोडक्शन ऑपरेटर, बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट,

ग्राफिक डिजाइनर, कस्टमर सपोर्ट एक्जीक्यूटिव, मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर, सिक्योरिटी गार्ड, मशीन ऑपरेटर सहित अन्य 2368 पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा स्वरोजगार विभागों के स्वरोजगार प्राप्त हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। रोजगार मेले में आईटीआई विभाग द्वारा युवाओं को अप्रेन्टिसशिप के लिये चयनित किया जायेगा। इच्छुक आवेदक 11 मार्च को अपना रिज्यूम,समग्र आईडी सहित सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ सीहोर स्थित शासकीय महिला आईटीआई पहुंच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!