
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में, आष्टा अनुभाग के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं के सम्मान एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

थाना आष्टा- थाना प्रभारी गिरीश दुबे के नेतृत्व में सिविल अस्पताल आष्टा में ड्यूटी पर तैनात महिला स्टाफ को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उनि. अपर्णा भट्ट ने महिलाओं के अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए आमजन से अपील की कि वे अपने आसपास के अस्पताल, स्कूल, कॉलेज और अन्य कार्यालयों में पदस्थ महिला कर्मचारियों का सम्मान करें।

थाना जावर- थाना प्रभारी निता देअरवाल के नेतृत्व में शासकीय कॉलेज जावर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि समाज को महिलाओं की शिक्षा, रोजगार एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना चाहिए। साथ ही, उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई कि वे महिलाओं को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करेंगे एवं हर परिस्थिति में उनका साथ देंगे। थाना पार्वती- थाना प्रभारी हरिसिंह परमार के नेतृत्व में जनपद तिराहा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया,

जिसमें थाना पार्वती के महिला पुलिस बल ने आमजन को महिलाओं के अधिकारों एवं उनके सम्मान की आवश्यकता के प्रति जागरूक किया। थाना सिद्दीकगंज- थाना प्रभारी राजुसिंह बघेल के नेतृत्व में मांगलिक भवन सिद्दीकगंज में महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया तथा उन्हें पुष्पमाला भेंट कर सम्मानित किया गया। सीहोर पुलिस द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं के अधिकारों, सम्मान एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देश पर तहसीलदार श्री भारत नायक के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सीहोर तहसील के ग्राम हैदरगंज में शासकीय भूमि से कब्जा हटाया गया। यह भूमि खेल मैदान के लिए आवंटित की गई थी। इस भूमि पर श्री बलराम पिता बाबूलाल, श्री रघुवीर पिता रामदयाल ने अनाधिकृत कब्जा कर रखा था तथा श्री महेश पिता

रामसिंह द्वारा अनाधिकृत कब्जा कर पक्के मकान का निर्माण कर लिया गया था। जिसे टीम द्वारा जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया एवं अतिक्रामकों से शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अतिक्रमण हटाते समय वहां उपस्थित बच्चों ने खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और प्रशासन की धन्यवाद दिया। यह कार्रवाई हल्का पटवारी श्री हितेश डुडवे सहित राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने की।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिले में जिला एवं तहसील स्तर पर वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सतीश चंद्र शर्मा ने किया। लोक अदालत में 6906 प्रकरणों का निराकरण किया गया एवं समझौता राशि 13 करोड़ 26 लाख 49 हजार 284 रूपये जमा हुई। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि हमें हर योजना को उसके मूर्त रूप में लागू कर आमजन को लाभान्वित करना चाहिए। आमजन को सस्ता सरल और सुलभ न्याय दिलाने का लोक अदालत एक प्रभावी स्थान है,

जो वर्तमान समय में समाज के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत से लोगों का धन और समय दोनों की बचत के साथ ही आपसी सौहार्द भी बना रहता है। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के त्वरित निराकरण से पक्षकारों का न्यायिक प्रक्रिया के प्रति विश्वास बढ़ता है, जिससे और अधिक न्याय प्राप्ति के लिए इच्छुक पक्षकार अपने विवाद लेकर न्यायालय के समक्ष आने के लिए प्रेरित होते है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं एवं विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने न्यायालय परिसर में लगाए गए बैंक, नगर पालिका, विद्युत मंडल आदि के स्टॉलों का निरीक्षण भी किया।

कुल 6906 प्रकरणों का किया गया निराकरण- आज आयोजित नेशनल लोक अदालत में कुल 6906 प्रकरणों का निराकरण किया गया एवं समझौता राशि 13 करोड़ 26 लाख 49 हजार 284 रूपये जमा हुए हैं। नेशनल लोक अदालत में आपसी समझौते के आधार पर निराकरण कराये जाने के लिए न्यायालय एवं उपभोक्ता फोरम में लंबित 1199 प्रकरण रखे गये थे जिनमें से 851 प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा के आधार पर हुआ एवं समझौता राशि 06 करोड़ 70 लाख 74 हजार 639 रुपये जमा कराई गई। इसी प्रकार नेशनल लोक अदालत की खंडपीठ के समक्ष कुल 20248 प्री लिटिगेशन प्रकरण रखे गये थे जिनमें से 6055 प्रकरणों का निराकरण हुआ एवं समझौता राशि 06 करोड़ 55 लाख 74 हजार 645 रुपये जमा कराई गई।

अलग-अलग रह रहे दंपति खुशी-खुशी साथ लौटे- आयोजित नेशनल लोक अदालत में आवेदक श्रीमती मेहविस बी ने अपने पति सलमान के विरूद्ध तथा श्रीमती रजनी मीना ने अपने पति श्री कृष्णकांत मीन के विरूद्ध कुटुम्ब न्यायालय सीहोर में भरण पोषण के लिए मामला प्रस्तुत किया था। दोनो प्रकरणों में दंपत्तियों के विवाह होने के बाद उनके एक-एक पुत्र है। इन दोनो ही प्रकरणों में साथ रहे पति-पत्नि के मध्य छोटी-मोटी पारिवारिक बातों को लेकर वह अलग-अलग रहने लगे थे जो कि विवाद में परिवर्तित हो गया और अलगाव की स्थिति निर्मित हो गई। इन प्रकरणों में पारिवारिक मामला तथा भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए कुटुंब न्यायालय श्री वैभव मंडलोई एवं प्रधान न्यायाधीश की समझाइश के पश्चात दोनो पक्षों ने राजीनामा कर साथ जाने पर सहमति व्यक्त की तथा दोनों दंपत्ति एक दूसरे को माला पहनाकर खुशी-खुशी घर लौटे।

इसी प्रकार नेशनल लोक अदालत में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सतीश चंद्र शर्मा के समक्ष प्रस्तुत लंबित मोटरयान दुर्घटना अधिकरण के प्रकरण में उन्नीस लाख रूपये राशि में दो पक्षों के मध्य समझाइश करवाकर राजीनामा करवाया गया। चर्चित मामला- इसी प्रकार आवेदक श्री उमेश की पत्नि प्रिया एवं उनकी मां के बीच आपसी मतभेद लडाई-झगडे के कारण प्रतिदिन विवाद की स्थिति निर्मित होने से वह अलग रहने लगे थे। इस सम्बंध में श्री उमेश ने कार्यालय में सुलह समझाइश के माध्यम से निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। इस प्रकरण में श्रीमती स्वप्नश्री सिह द्वारा सुलह समझाइश कराकर दोनो पक्षों के मध्य राजीनामा करवाया गया। इसके बाद दोनों दंपत्ति एक दूसरे को फूल-माला पहनाकर खुशी-खुशी घर रवाना हुए। राजीनामा करने वाले सभी पक्षकारों को प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा फूल माला एवं पौधे भी वितरित किए गए।

यह थे उपस्थित- कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री वैभव मण्डलोई, विशेष न्यायाधीश श्री हेमत जोशी, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री संजय गोयल, द्वित्तीय जिला न्यायाधीश श्री एम के वर्मा, तृतीय जिला न्यायाधीश श्री अभिलाष जैन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीता गुप्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती स्वप्नश्री सिंह एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री राधेश्याम यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीशान खान, श्री सत्य साईं विश्वविद्यालय सीहोर से फैकल्टी सदस्य एवं आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, एनजीओ के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, मुख्यालय सीहोर के पैनल एवं अन्य अधिवक्तागण लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स, खण्डपीठ सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, पक्षकारगण न्यायालयीन कर्मचारी गण, पैरालीगल वालेन्टियर्स आदि उपस्थित रहे।