Updatenews247com धनंजय जाट सीहोर 7746898041-पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो में चोरी गये मशरूका एवं आरोपी की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था । इसीक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावर नीता देअरवाल के नेतृत्व में थाना जावर पुलिस द्वारा पनडुब्बी मोटर चोरी करने वाले जो आरोपीयो को पकड कर 02 पनडुब्बी विद्युत मोटर जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना क्रम- दिनाँक 08.02.25 को फरियादी मानसिंह पिता तकत सिंह सैंधव निवासी ग्राम हालियाखेडी नें उसके कुंए से उसकी अज्ञात आरोपी द्वारा कुँए में रखी दो पनडुब्बी मोटर को चोरी करने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर से थाना जावर मे अप क्र 45/25 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा कार्यवाही- थाना जावर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी एंव चोरी गये मशरुके की तलाश हेतु मुखबीर मामुर किये गये थे । मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी जावर द्वारा तत्काल टीम को आरोपीगण की पतारशी हेतु रवाना किया गया जो तीन आरोपीगणो से पुछताछ कर प्रकरण में चोरी गई दो पनडुब्बी मोटर किमती करीबन 25000 रूपये का मशरुका जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

नाम आरोपी – 1.शंकर पिता धुल सिंह जाति अजा (बलाई) उम्र 27 साल निवासी हालियाखेडी थाना जावर जिला सीहोर, 2.हरेन्द्र पिता भैरू सिंह ठाकुर जाति सैंधव उम्र 35 साल निवासी हालियाखेडी थाना जावर जिला सीहोर 3.गजराज पिता भैरू सिंह जाति नाल उम्र 35 साल निवासी ग्राम गुराडियावर्मा थाना जावर जिला सीहोर सराहनीय भूमिकाउपरोक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आष्टा श्री आकाश अमलकर ,निरीक्षक नीता देअरवाल, प्रआर 419 सुरेश परमार ,आर 55 अनिल, सैनिक 168राहुल , सै 330 जगदीश एंव थाना जावर पुलिस का सराहनीय योगदान रहा है ।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- ऊर्जा विभाग के अधीन तीनों बिजली वितरण कंपनियों, ट्रांसमिशन कंपनी, जनरेशन कंपनी और पॉवर मैनेजमेंट कंपनी में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के रिक्त 2573 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा कार्यक्रम 20 से 30 मार्च तक घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, सागर में होगी। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि इन भर्तियों से बिजली वितरण, जनरेशन, ट्रांसमिशन कार्यों के अलावा कार्यालयीन व्यवस्थाओं में काफी आसानी होगी।

ऊर्जा विभाग में भर्ती के लिए नोडल कंपनी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अनूप कुमार सिंह ने बताया कि लॉ असिस्टेंट, असिस्टेंट लॉ ऑफिसर के लिए परीक्षा 20 मार्च को सुबह 9 से 11 बजे, स्टोर असिस्टेंट, ड्रेसर, फायर मैन, जूनियर स्टेनोग्राफर, सिक्योरिटी गार्ड के लिए दोपहर 1 से 3 और जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल प्लांट के लिए शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी। ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड 3 के लिए 21 मार्च को तीन सत्रों में सुबह 9 से 11, दोपहर 1 से 3 और शाम 5 से 7 तक, जूनियर इंजीनियर सिविल के लिए 22 मार्च सुबह 9 से 11, प्लांट असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल दोपहर 1 से 3, प्लांट असिस्टेंट मैकेनिकल शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी।

इसी तरह असिस्टेंट मैनेजर एचआर, सिक्योरिटी सब इंस्पेक्टर के लिए 23 मार्च सुबह 9 से 11, असिस्टेंट मैनेजर आईटी, सिविल अटेंडेंट व रेडियोग्राफर के लिए दोपहर 1 से 3, लेब टेक्निशियन के लिए शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी। प्रबंध निदेशक ने बताया कि ईसीजी टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, पब्लिसिटी ऑफिसर के लिए 24 को 9 से 11, एएनएम, स्टॉफ नर्स, प्रोग्रामर, वेलफेयर असिस्टेंट के लिए दोपहर 1 से 3 बजे तक, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स (प्लांट) के लिए शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी। लाइन अटेंडेंट के लिए 26 से 29 मार्च 4 दिन सुबह 9 से 11, दोपहर 1 से 3 और शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी।

इसी तरह जूनियर इंजीनियर डिस्ट्रिब्यूशन, ट्रांसमिशन, प्लांट, इलेक्ट्रिकल के लिए 30 मार्च को सुबह 9 से 11, दोपहर 1 से 3 और शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी। प्रबंध निदेशक ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए करीब सवा लाख युवाओं ने एमपी ऑन लाइन के माध्यम से ऑनलाइन फार्म जमा कराए थे। प्रबंध निदेशक श्री अनूप कुमार सिंह ने अभ्यर्थियों से ऑन लाइन माध्यम से प्रवेश पत्र लाउनलोड कर प्रवेश पत्र में लिखे नियम, शर्तों के अनुरूप तय समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने का अनुरोध किया है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शहर में नपा आश्रय भवन संचालित करता है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग ठहरते हैं और शहर के बुजुर्ग वहां समय काटने जाते हैं। वहां वो चर्चा करते हैं, लेकिन उनके लिए पत्र-पत्रिकाओं की कमी रहती है। बुजुर्ग किताबों के साथ समय बिताना चाहते हैं। किताबों के जरिए दुनिया से जुड़ कर अधिक समृद्ध चर्चा करना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने नपा अध्यक्ष प्रिंस राठौर से किताबों की मांग की। जिसमें बाद उन्होंने शहर के शिवना प्रकाशन से इस बारे चर्चा की। शिवना प्रकाशन के प्रमुख शहरयार खान ने इस बारे में साहित्यकार पंकज सुबीर से चर्चा की।

पंकज सुबीर देश भर में शिक्षा के लिए काम कर रही ढींगरा फैमिली फाउंडेशन के भारत के प्रतिनिधि है। उन्होंने ढींगरा फैमिली फाउंडेशन के जरिए नपा के आश्रय भवन के लिए दो लाख की किताबें सौंपी। किताबें नपा में एक कार्यक्रम में सौंपी गई। जिसमें परिषद पार्षद और कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान नपा सीएमओ भूपेंद्र दीक्षित ने कहा कि किताबें हमारे ज्ञान को बढ़ाती हैं वो एक दोस्त की तरह। एक ऐसा दोस्त जो हमें समृद्ध करता है। हमारे बुजुर्गों को किताबों का साथ मिलेगा और वो भी समृद्ध होंगे। वहीं कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि हमारे पूरी संपत्ति चोरी हो सकती है, लेकिन ज्ञान कभी चोरी नहीं होता है।

इसी लिए हमें समृद्ध होने के लिए किताबें पढ़ना चाहिए। अंत में साहित्यकार पंकज सुबीर ने कहा कि हमारी संस्कृति और परंपराओं को साहित्य और कला से ही जिंदा किया जा सकता है। इतने नपा अध्यक्ष रहे और किसी ने हमसे किताबें नहीं मांगी, पहली बार नपा ने किताबें मांगी हैं तो हमें खुशी हो रही है। शहर में एक पुस्तकालय बने इसके लिए नपा को प्रयास करना चाहिए। यदि नपा यह प्रयास करता है तो ढींगरा फैमिली फाउंडेशन इसके लिए 30 लाख रुपए तक की किताबें भेंट करेगा। परिषद सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में नपा सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित के अलावा पार्षद मुकेश मेवाड़ा, लोकेन्द्र वर्मा, मांगीलाल मालवीय, कलेश राठौर, अर्जुन राठौर और क्षेत्रवासी शामिल थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शासन के निर्देशानुसार युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार उद्योग केंद्र एवं आईटीआई द्वारा 11 मार्च 2025 को सीहोर स्थित डॉ अम्बेडकर शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रात: 10:30 बजे से 04 बजे तक युवा संगम के तहत रोजगार-स्वरोजगार एंव अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेला में 11 कंपनियों द्वारा इलेक्ट्रीकल्स, फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव, क्वालिटी प्रोडक्शन ऑपरेटर, बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट,

ग्राफिक डिजाइनर, कस्टमर सपोर्ट एक्जीक्यूटिव, मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर, सिक्योरिटी गार्ड, मशीन ऑपरेटर सहित अन्य 2368 पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा स्वरोजगार विभागों के स्वरोजगार प्राप्त हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। रोजगार मेले में आईटीआई विभाग द्वारा युवाओं को अप्रेन्टिसशिप के लिये चयनित किया जायेगा। इच्छुक आवेदक 11 मार्च को अपना रिज्यूम,समग्र आईडी सहित सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ सीहोर स्थित शासकीय महिला आईटीआई पहुंच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!