updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- नगर के सी.एम. राइज शासकीय उत्कृष्ट उमावि आष्टा में मंगलवार को क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवनसिंह मंडलोई, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, जनपद उपाध्यक्ष गजराज सिंह पटेल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंजनि विषाल चैरसिया, व्यापार महासंघ अध्यक्ष रूपेष राठौर, वरिष्ठ पत्रकार सुषील संचेती, अमित मंकोड़ी, रोगी कल्याण समिति सदस्य उत्थान धारवां, सहायक संचालक प्रमोद सिंह, बी.आर.सी.सी. अजब सिंह राजपूत की उपस्थिति में सवर्प्रथम माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कायर्क्रम का शुभारंभ किया गया।

इसके पष्चात विद्यालय के प्राचायर् सितवत खान ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। प्राचायर् सितवत खान द्वारा कायर्क्रम में पधारे सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण तथा बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि सी.एम. राइज़ स्कूल शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस विद्यालय में वो समस्त सुविधाएं है, जो पूवर् मेंएक कान्वेंट स्कूल में मिला करती थी, आज सी.एम. राइज़ स्कूल में विधायक महोदय के अथक प्रयासो से विद्याथिर्यों को उनके घर से विद्यालय आने एवं जाने के लिए निःषुल्क बस सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है। वतर्मान में लगभग दो हजार विद्याथीर् निःषुल्क बस सेवा से लाभांवित हांेगे।

सभी बसें नई एवं गुणवत्तापूणर् है। यह बस प्रत्येक विद्याथीर् जो कि सी.एम. राइज़ विद्यालय शासकीय उत्कृष्ट उमावि आष्टा से 20 किलो मीटर के दायरे में निवास करता है, बस उन विद्याथिर्यों को विद्यालय लाने एवं पुनः उनके घर छोड़ने की व्यवस्था करेगी। उक्त बस परिवहन में विद्याथिर्यों की सुविधा के लिए जी.पी.एस. सिस्टम तथा कैमरे एवं प्रषिक्षित वाहन चालक उपलब्ध करवाएं गए है। इस अवसर पर सी.एम. राइज़ स्कूल में बस सेवा शुभारंभ पर पधारे क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन द्वारा म.प्र. का सबसे बड़ा सी.एम. राइज़ विद्यालय भवन आष्टा में बनाया गया है,

जिसका लोकापर्ण भी शीघ्र किया जायेगा। विद्यालय में अध्ययनरत विद्याथिर्यों के लिए आज निःषुल्क बस सेवा का कायर्क्रम आयोजित किया गया। विधायक श्री इंजीनियर ने बताया कि पूवर् के समय में सरकारी स्कूल में इतनी सुविधा नही हुआ करती थी, लेकिन हमारी सरकार ने षिक्षा के क्षेत्र में विद्याथिर्यों के हक में षिक्षा की गुणवत्ता के लिए सी.एम. राइज़ विद्यालय की स्थापना की एवं निःषुल्क बस सेवा योजना लागू की, जिसका लाभ आष्टा अंचल के सभी विद्याथीर् ले सकेंगे।
कायर्क्रम में पधारे जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई ने कहा कि

सी.एम. राइज़ स्कूल शासन की तरफ से आष्टा क्षेत्र में एक बहुत बड़ी सौगात है, जिससे ग्रामीण एवं मध्यम वगीर्य परिवारों को हिन्दी के साथ साथ अंग्रेजी माध्यम में भी गुणवत्तापूणर् षिक्षा प्रदान की जा रही है। षिक्षा के साथ परिवहन सुविधा का लाभ भी शासन द्वारा दिया जा रहा है, जो एक अनूठी पहल है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने अपने संबोधन में विद्याथिर्यों का आव्हान किया कि वह मेहनत करने से पीछे नही रहे। मैं भी इस विद्यालय में पढ़ा हूं। हम जब पढ़ते थे, तब सरकारी स्कूलों में इस प्रकार की परिवहन व्यवस्था नही थी,

हम पैदल विद्यालय आते थे, और विद्या अजिर्त करके जाते थे। वतर्मान में शासन द्वारा सरकारी स्कूलों में निःषुल्क सायकल, गणवेष, छात्रवृत्ति की व्यवस्था की जा रही है। केवल विद्याथीर् को मन लगाकर पढ़ना है। व्यापार महासंघ अध्यक्ष रूपेष राठौर ने कायर्क्रम में उपस्थित विद्याथिर्यो को संबोधित करते हुए कहा कि सी.एम. राइज़ के माध्यम से इस विद्यालय में विद्याथिर्यों को गुणवत्तापूणर् षिक्षा प्रदान की जा रही है, उसे ठीक से ग्रहण कर अपने कॅरियर निमार्ण की दिषा में निरंतर आगे बढ़ते रहें। उन्होंने कहा कि वो भी इसी विद्यालय में पढ़े है किन्तु आज जिस प्रकार की षिक्षा एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां सी.एम. राइज़ विद्यालय में करवाई जा रही है,

उस स्तर की षिक्षा एवं अन्य गतिविधियां शासकीय स्कूलों में नही थी। शासन द्वारा एवं विधायक महोदय के प्रयासो से आज इस विद्यालय को निःषुल्क बस सेवा के रूप में एक नई सौगात मिली है। विद्याथीर् निःषुल्क बस सेवा का लाभ लेंगे और मन लगाकर अपनी पढ़ाई करे। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंजनि विषाल चैरसिया ने अपने संबोधन में कहा कि सी.एम. राइज़ विद्यालय में आज निःषुल्क बस परिवहन योजना का शुभारंभ क्षेत्र के नौनिहालों के लिए किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के अभिभावकों एवं बच्चों का सरकारी स्कूलों के प्रति रूख बदलेंगा।

बच्चें बसों में बैठकर विद्यालय अध्ययन करने के लिए प्रतिदिन आयेंगे और विद्या अजिर्त करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार सुषील संचेती ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्याथिर्यों आपके लिए शासन द्वारा बस सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसका आप भरपूर लाभ लेंवे और मन लगाकर पढ़ाई करे, तथा अपने माता-पिता, षिक्षकों एवं आष्टा क्षेत्र का नाम सम्पूणर् प्रदेष में रोषन करें।
कायर्क्रम का संचालन षिक्षक सतीष वमार् द्वारा किया गया। इस अवसर पर सम्राट ढ़ोके, राखी पोहाने, जितेन्द्र धनवाल, अमिता सोनी, लीला भिलाला, पवन राया, नेहा अंसारी, मनोज कुमार कलमोदिया, उमिर्ला यादव,

डाॅ. दीक्षा खंडेलवाल, राम सिंह, तेजपाल सिंह, अभिलाषा श्रीवादी, सपना यादव, संदीप जायसवाल, आराधना चंद्रवंषी, कृतिका वमार्, नीता जैन, रामेष्वर दामडिया, विजय हाटेकर, निमर्ल बैरागी, हेमंत मेवाड़ा, दिनेष गहरवाल, सतीष वमार्, धीरज षमार्, राजेष मालवीय, मनोज बडोदिया, वंदना सोलंकी, हुकुम सिंह, शषि बिंजवा, अनिल पटेल, ज्योति मंडलोई, ज्योति चैहान, डी.एस. मांडवा, कासिम खान, राजीव सारसिया, संतोष कुमार, नीरज सिंह ठाकुर, श्वेता पांडे, मुकुन्द सिंह बरोडिया, विजय अडगले, ज्ञान सिंह मेवाड़ा, आषीष विष्वकमार्, राजेष राठौर आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर ने पीएम इंटर्नशिप योजना में जिले के युवाओं से आवेदन कराने के दिए निर्देश, पीएम इंटर्नशिप योजना में युवाओं को मिलेगा देश की 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर, युवाओं को प्रतिमाह मिलेगा 5 हजार रूपये स्टाइपेंड, एकमुश्त मिलेगी 6 हजार रूपये की राशि

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिले के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024-25 के दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत, चुने गए उम्मीदवारों को देश की टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने संबंधित अधिकारियों को इस योजना में जिले के युवाओं के पंजीयन कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारत की 500 शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर रोजगार परक बनाना है तथा

युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक जीवन के व्यावसायिक वातावरण से अवगत कराना है, जिससे उन्हें व्यवहारिक कौशल एवं कार्य अनुभव प्राप्त करने में मदद मिले। इसके लिए आवेदन किए जा रहे हैं जिसकी अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 है। पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए पात्रता- इस योजना में आवेदन के लिए युवाओं की आयु 21 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके लिए 10वीं पास वह युवा आवेदन कर सकते हैं जो किसी पूर्णकालिक रोजगार या शिक्षा में संलग्न नहीं हैं। ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अध्ययन करने वाले युवा इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए पात्र हैं। जिन उम्मीदवारों के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक है, वे इस इंटर्नशिप के लिए पात्र नहीं हैं। यदि परिवार का कोई सदस्य स्थायी सरकारी सेवा में है, तो ऐसे परिवार का कोई भी युवा पात्र नहीं है।

पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए कैसे करें आवेदन- इस योजना में आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं। दूसरे चरण में होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। तीसरे चरण में अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करें। चौथे चरण में उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
पांचवें चरण में आवेदन पत्र की जांच कर उसे सबमिट करें और अंत में भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें। पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के तहत मिलेगा स्टाइपेंड- पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के तहत अभ्यर्थी को 5,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा। इसके अलावा अभ्यर्थी को 6,000 रुपये की एकमुश्त धनराशि दी जाएगी। इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने माह की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!