
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सिविल अस्पताल आष्टा में आज नव गठित रोगी कल्याण समिति की बैठक विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। दीप प्रज्वलन कर बैठक का शुभारम्भ विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा किया गया। समिति के सचिव बीएमओ डॉ जीडी सोनी ने विधायक, जनपद अध्यक्ष सहित सभी नव नियुक्त सदस्यो का स्वागत किया।
आज बैठक में अस्पताल में विकास एवं व्यवस्थाओं को सुव्यवस्तिथ करने हेतु 12 प्रस्ताव रखे गये थे ।

बैठक में बीएमओ द्वारा अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर करने हेतु कई विषयो को लेकर एजेंडा पर चर्चा की गई । अस्पताल में शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था के लिए वाटर प्युरिफिकेशन सिस्टम का एस्टीमेंट स्वीकृति उपरांत तैयार करने की अनुमति प्रदान की गई । अस्पताल के लिए एडवांस लाईफ केयर मय चिकित्सकिय दल सहित की मांग शासन से करने की बैठक में सहमति दी गई । अस्पताल में मुस्कान / कायाकल्प अभियान के अंतर्गत आवश्यक सामग्री क्रय करने की स्वीकृति प्रदान की जाये,

अस्पताल के रखरखाव, टुटी फुटी टाईल्स बदलने,खराब हुई दिवार दरवाजे आदि को रिपेयर करने की सहमति प्रदान की गई । वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को नगर पालिका से समन्वय स्थापित कर पुनः ठीक करानें की स्वीकृति प्रदान की गई ।बैठक में विधायक ने सख्त निर्देश दिये कि चिकित्सको का आने वाले मरीजों,उनके परिजनों के साथ अच्छा मधुर व्यवहार हो,ड्यूटी समय मे सभी ड्यूटी पर अपने कक्ष में मिले औ.पी.डी.में आवश्यक सामग्री टेवल कुर्सी,ए.सी. आदि की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई । अस्पताल में अतिरिक्त 10 सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई ।

अस्पताल की छत को डेंमप्रुफ कराने की स्वीकृति प्रदान की गई । बैठक में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने बताया कि आष्टा में ट्रामा सेन्टर के लिए सतत प्रयास किये जा रहे है । आज बैठक में शासन को इसका प्रस्ताव भेजने का प्रस्ताव भी स्वीकृत कर पत्राचार शुरू करने का निर्णय लिया गया । अस्पताल में पार्किगं की व्यवस्था के सुधार हेतु भी चर्चा हुई । सुरक्षा की दृष्टि से 06 सुरक्षाकर्मी के लिए रोकस से सी.एम.एच.औ सीहोर को पत्र लिखकर अवश्यक निर्देश प्राप्त करने को कहा गया । अस्पताल की दुकानो के किराये लिए शासन की गाडलाईन अनुसार निर्णय लिया जायेगा ।

अस्पताल की दुकानों की जांच कराई जाये कि दुकानें नीलामी में जिन लोगो द्वारा ली गई थी क्या उक्त दुकानें उन्ही के पास है या कोई और उस दुकान का उपयोग कर रहा है । बैठक में विधायक ने अस्पताल की सोनोग्राफी मशीन एवं सी.टी. स्कैन मशीन को ठीक कराने हेंतु सी.एम. एच.औ.एवं एम.डी. एन.एच.एम को पत्र प्रेशित करने के निर्देश दिये । उक्त मशीन इस ही माह में शुरू हो के निर्देश दिये । अस्पताल में 24 घण्डे पुलिस सुरक्षा के लिए रात्री में भी पुलिसकर्मी की ड्युटि हेतु एस.डी.औ.पी.आष्टा को पत्र लिखने को कहा गया है ।, डॉ भुपेन्द्र परमार ने कहा कि अस्पताल में 02 और डायलेसिश मशीन उपलब्ध हो

इस हेतु पत्र लिखा जाये । विधायक ने अस्पताल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए । विधायक ने कहा कि वे कभी भी अस्पताल का औचक निरीक्षण कर सकते है । रोकस की बैठक में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, जनपद अध्यक्ष श्रीमति दीक्षा सोनु गुणवान, अनुविभागिय अधिकारी आष्टा श्रीमती स्वाति उपाध्याय,
विधायक प्रतिनिधि उत्थान धारवा, राजकुमार साहु, मनोज जैन सुपर, दिनेश सोनी, प्रेमनारायण शर्मा, रूपसिंह ठाकुर, श्री प्रेमराय मामा, सुरेश जैन, वरिष्ट चिकित्सक.बी.एम.औ. डॉ.जीडी सोनी (सचिव) रो.क.स. अन्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सकगण अस्पताल कर्मचारी उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- “निरोगी काया अभियान” 31 मार्च तक संचालित किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित इस अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिकों तथा अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। अभियान में 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप और अन्य गैर-संचारी रोगों की निःशुल्क जाँच की जायेगी। अभियान का मुख्य उद्देश्य मधुमेह, उच्च रक्तचाप और अन्य गैर-संचारी रोगों की समय पर पहचान और निःशुल्क उपचार सुनिश्चित करना है।

ये बीमारियाँ प्रारंभिक अवस्था में बिना लक्षणों के होती हैं, लेकिन आगे चलकर हृदय रोग, लकवा, किडनी व लीवर की बीमारियों का कारण बन सकती हैं। इस अभियान के तहत व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य जांच, रोग की शीघ्र पहचान और सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अभियान का विशेष लाभ जनजातीय एवं वनवासी समुदायों को मिलेगा। इन्हें रोगों की रोकथाम, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और नशे से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है, ताकि वे स्वस्थ जीवनशैली अपना सकें। स्वास्थ्य विभाग अभियान को प्रभावी बनाने आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर सर्वेक्षण किया जा रहा है। उन्हें प्राथमिकता से जांच और इलाज की सुविधा दी जाएगी।


