
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नजर गंज में स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर में श्रीजगदीश्वर धाम महिला मंडल द्वारा फाग उत्सव मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित कृष्णभक्त महिलाओं ने भगवान श्रीकृष्ण के संग गुलाल,इत्र और फूलों से होली खेली। बड़ी संख्या में यहां महिलाएं मौजूद थी। मधुर भजनों की धुन पर महिलाओं ने नृत्य किया और ठाकुरजी के साथ भक्ति के रंग में रंग गई। श्रीजगदीश्वर धाम में फाल्गुन पंचमी मंगलवार को रंग-गुलाल के साथ फूलों की होली का आयोजन किया गया। इसमें कृष्ण भक्त मातृशक्ति शामिल हुई। भगवान कृष्ण के मधुर गीतों की झड़ी के साथ भक्तों पर गुलाल और फूल बरसाए तो उनके उत्साह की सीमा न रही।

मंदिरों में मनाया जा रहा फाग उत्सव- शहर के विभिन्न मंदिरों में इन दिनों फाग महोत्सव मनाया जा रहा है। भक्तों पर भी होली का रंग चढ़ गया है। श्रीजगदीश्वर धाम महिला मंडल ने जमकर गुलाल और फूलों से होली मनाई। दोपहर से शाम तक हुए इस आयोजन में नगर के महिला मंडलों ने आकर भगवान श्रीकृष्ण के साथ होली खेली। बच्चो ने बरसाए फूल और गुलाल- मंदिर में भजनों की प्रस्तुतियों के बीच उपस्थित बालगोपाल व गोपियों के स्वरूप में उपस्थित बच्चों ने श्रद्धालुओं पर जमकर गुलाल और पुष्प की वर्षा की गई तो भक्तजन भी उठकर नाचने लगे। महिला मंडल के अनुसार सूखी होली में पांच रंग के गुलाल का उपयोग किया गया। इस होली में गीले रंगों की उपयोग नहीं किया जाता।

भैरूंदा पुलिस थाना द्वारा कृषि उपज मण्डी भैरूंदा में इलेक्ट्रानिक तौल कांटा में चिप लगाकर धोखाधड़ी करने वाली गैंग का किया पर्दाफाश, घटना मे शामिल पांच आरोपी गिरफ्तार, आरोपीगण वजन कम ज्यादा कर धोखाधडी कर कमा रहे थे मुनाफा, आरोपियों के कब्जे से आरएफ चिप, रिमोट सहित अन्य गैजेट किए गए जप्त, घटना मे प्रयुक्त दो चार पहिया वाहन एवं सोयाबीन कुल कीमत करीबन 17 लाख का मशरूका जप्त

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सीहोर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार घटना विवरण- दिनांक 01.03.2025 को फरियादी सचिव कृषि उपज मण्डी विलियम जार्ज पिता स्व श्री बेंजामिन जार्ज उम्र 56 वर्ष निवासी शास्त्री काँलोनी भैरूंदा व्दारा एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया कि अनाज मण्डी में स्थापित बङा इलेक्ट्रानिक तौल कांटा में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात्रि मे मण्डी मे घुसकर डिवाइस लगाकर इलेक्ट्रानिक तौल कांटे से छेङछाङ कर अनाज तौल में छेङछाङ कर धोखाधड़ी की गयी है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाने पर अपराध क्रमांक 110/25 धारा 318 (4), 331 (4), 3(5) बीएनएस का पंजीबध्द किया गया।

पुलिस कार्यवाही- प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अनाज मण्डी मे स्थापित बडे तौल कांटे मे छेङछाङ कर धोखाधडी करने वाले अज्ञात आरोपीगण की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्य़वाही करने के निर्देश दिए गए। निर्देशो के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी द्वारा एक टीम गठित की गई थी। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण एवं नगर मे लगे सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से अज्ञात आरोपीगणो की पहचान स्थापित की गई एवं

दिनांक 04.03.2025 को मुखबीर की सूचना के आधार पर बजरंगकुटी के पास से अज्ञात आरोपीगणो को हिरासत मे लिया गया। जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार किया गया एवं घटना मे प्रयुक्त रिमोर्ट कन्ट्रोल, चिप, आयरन सोल्डर मशीन, अनाज खरीदने- बेचने की पर्चिया, 17 क्वंटल सोयाबीन, मोबाईल फोन, पंच कार क्रमांक MP 09 ZV 1098, लोडिंग पिकअप क्रमांक MP 41 LA 2513 आरोपीगण के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण मे अन्य आरोपियो को भी चिन्हित किया गया है।

जिनके विरूद्द भी जल्द ही वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। अपराध का तरीका- आरोपिगणो द्वारा कृषि उपज मण्डी भैरूंदा में स्थापित बडे इलेक्ट्रानिक तौल कांटे में योजनाबद्ध तरीके से आरएफ चिप लगाई थी। चिप लगाने के पश्चात आरोपीगण किसानो से अनाज की बोली लगने के बाद किसान को बोली से अधिक दाम देने का लालच देकर अनाज खरीदते थे एवं तौल के दौरान रिमोट कन्ट्रोल की मदद से वजन को कम कर देते थे। खरीदे हुए अनाज को किराये से लिए गए गोडाउन मे रखते थे एवं अपनी पिकअप गाडी से भरकर मण्डी में तुलवाने के दौरान पुनः वजन बढाकर अवैध लाभ प्राप्त करते थे।

नाम पता आरोपीगण- 1.यौगेन्द्र चौहान पिता सतपाल चौहान उम्र 24 साल निवासी पाटीदार कालोनी शुजालपुर मण्डी जिला शाजापुर। 2.रंजित पिता कमल सिह राजपूत उम्र 29 साल निवासी पाटीदार कालोनी शुजालपुर मण्डी जिला शाजापुर। 3.राजेन्द्र चौहान पिता सतपाल चौहान उम्र 21 साल निवासी पाटीदार कालोनी शुजालपुर मण्डी जिला शाजापुर। 4.सूरज सौलंकी पिता बब्लु सौलंकी उम्र 24 साल निवासी सावेर रोड धरमपुरी इंदौर। 5.किशोर माली पिता लक्ष्मी नारायण माली उम्र 35 साल निवासी सावेर रोड धरमपुरी इंदौर

जप्त किया गया मश्रुका- रिमोर्ट कन्ट्रोल, चिप, आयरन सोल्डर मशीन, अनाज खरीदने- बेचने की पर्चिया, मोबाईल फोन, 17 क्वंटल सोयाबीन कीमती करीबन 80,000, पंच कार क्रमांक MP 09 ZV 1098 कीमती करीबन 06 लाख, लोडिंग पिकअप क्रमांक MP 41 LA 2513 कीमती करीबन 10 लाख कुल मशरूका कीमती करीबन 17 लाख रूपये का मशरूका जप्त किया गया। सराहनीय योगदान- उनि लोकेश सोलंकी, उनि पूजा सिंह राजपूत, प्र.आर. 176 दिनेश जाट,आर. 547 आनन्द, आर. 818 दीपक जाटव, आर. 826 सचिन कालेन की सराहनीय भूमिका रही हैं।

