updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कुबेरेश्वर धाम सीहोर में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव के समापन लौट रहे भक्तों के लिये बाबा महांकाल भक्त मंडल आष्टा द्वारा इंदौर भोपाल रोड बायपास किलेरामा पर भक्तों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई । लगाये स्टॉल पर आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर भी पहुचे एवं

बाबा महांकाल के चित्र पर माल्यार्पण कर बाबा को भोग लगाया ओर स्वल्पाहार वितरण कार्य का शुभारंभ किया । कुबेरेश्वर से लौट रहे भक्तों को महांकाल भक्त मंडल के छोटू जायसवाल,संतोष पंडित,रितिक जायसवाल,अजय मालवीय,विराज राजपूत,कपिल माहेश्वरी,यश डाबी,दिनेश गोस्वमी,चंदन नामदेव,दीपक लल्ला,शोभित सोनू डुमने,दीपक मेवाडा,पीयूष यादव ने स्वागत सत्कार के साथ सभी भक्तों को स्वल्पाहार कराया गया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला मुख्यालय के समीपस्थ कुबेरेश्वरधाम पर सात दिवसीय भव्य रुद्राक्ष महोत्सव का समापन किया गया है। इस मौके पर कथा के विराम के पश्चात लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपने गतंव्य की ओर रवाना हो गए थे, वहीं मंगलवार को यहां पर हजारों की संख्या में ठहरे श्रद्धालुओं को जाने का सिलसिला लगा रहा। यहां पर कथा के दौरान सातों दिन में करीब 20 लाख से अधिक श्रद्धालु आए थे, इसके अलावा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार सहित अन्य प्रदेशों से आए करीब 3000 हजार से अधिक सेवादारों का सम्मान और

पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्होंने दस दिनों तक रुद्राक्ष महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन शाला के अलावा अन्य सेवा की है। इस मौके पर पंडित श्री मिश्रा ने कहा कि सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है, यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को नियमित रूप से भोजन प्रसादी और पेयजल आदि की व्यवस्था हो इसके लिए यहां पर सेवादार के रूप में सेवा की यह सम्मान के अधिकारी है। हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि जरूरतमंद लोगों की सेवा करते समय ये नहीं सोचना चाहिए कि इससे लाभ मिलेगा या नहीं,

तभी मन को शांति मिल सकती है। अगर सेवा के बदले हम प्रतिफल के बारे में सोचेंगे तो मन शांत नहीं रहता है। इस मिथ्या संसार में कोई अपना नहीं है। सभी स्वार्थ के वशीभूत होकर अपने-अपने स्वार्थपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करके संसार में अंधकारमय जीवन जी रहे हैं। यदि किसी का स्वार्थ प्रयोजन सफल नहीं होता तो वह मुख मोड़ लेता है। इसी प्रकार परिवार, समाज और मित्रों से भी स्वार्थ पूर्ति नहीं होती है तो व्यक्ति उनसे मुख मोड़कर अलग हो जाता है। बाबा की आरती करने के पश्चात कथा के लिए रवाना विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में

तीन मार्च को विराम हुई कथा के उपरांत परिसर में मंगलवार को सेवादारों के द्वारा सफाई आदि की व्यवस्था की जा रही है। श्रद्धालुओं के मध्य में पहुंचे पंडित श्री मिश्रा बाबा की आरती करने के पश्चात आगामी 6 मार्च से आयोजित होने वाली कथा के लिए रवाना हो गए। समिति की ओर से पंडित समीर शुक्ला और विनय मिश्रा ने बताया कि कथा के दौरान करीब 20 लाख से अधिक महोत्सव में शामिल हुए थे। इसके अलावा महोत्सव में जिला प्रशासन, जनप्रतिनिध, सभी समाजजनों, ग्रामीण, शहरी और अन्य सभी ने महोत्सव में अपनी सेवा देकर सफल बनाया है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- 16वें वित्त आयोग के सदस्य श्री एएन झा ने वित्त आयोग द्वारा प्रदान की गई राशि के उपयोग की उपयोगिता और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष अवलोकन करने के उद्देश्य से सीहोर जिले के बुधनी सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री झा ने यूनिट में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता, स्टाफ की उपस्थिति, मशीनों की कार्य स्थिति तथा मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का गहन अध्ययन किया।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वित्त आयोग की निधि से किए गए कार्यों की जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि स्वीकृत राशि का उपयोग पूर्ण पारदर्शिता के साथ जनहित में किया जाए। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने वित्त आयोग के सदस्य श्री झा को बुधनी के ब्लॉक पब्लिक हेल्थ युनिट की कार्यप्रणाली, वर्तमान सुविधाएं तथा सेवाओं के साथ ही उपलब्ध संसाधनों और उनके उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री झा ने चिकित्सकों एंव केंद्र के स्टाफ से संवाद भी किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, प्रसूति वार्ड, ओपीडी, पैथोलॉजी लैब और औषधि वितरण केंद्र का भी जायजा लिया। श्री झा ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए वित्त आयोग द्वारा निरंतर सहायता दी जा रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बुधनी के सिविल अस्पताल के निरीक्षण से पहले श्री झा ने बांद्राभान नर्मदा घाट तथा बुधनी नर्मदा घाट पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा अर्चना की तथा घाट का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने स्वच्छता कार्यकर्ताओं एवं अशा कार्यकर्ताओं से चर्चा की। श्री झा ने बुधनी के खिलौना केंद्र में लकड़ी के खिलौनों का अवलोकन भी किया तथा खिलौनों के निर्माण और विक्रय के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि बुधनी के लकड़ी के खिलौनों पूरे देश भर में प्रसिद्ध हैं। यह दुधी लकड़ी से बनाए जाते हैं और यह लकड़ी केवल बुधनी के जंगलों में ही पाई जाती है। बुधनी के लकड़ी के खिलौने सीहोर जिले के एक जिला एक उत्पाद योजना में शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन, एसडीएम श्री दिनेश तोमर, सीएमएचओ श्री सुधीर डेहरिया, जनपद सीईओ श्री देवेश सराठे, सहित अन्य चिकित्सक एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!