
updatenews247. धंनजय जाट आष्टा 7746898041- देश मे गौ हत्या बन्द हो क्योंकि हिन्दू धर्म, जैन धर्म सहित सभी भारतीय धर्मों में गौ माता को पूज्य माना गया है। इस मान्यता के वैज्ञानिक कारण भी हैं । देश की आजादी के पूर्व और पश्चात विभिन्न संतों महात्माओं द्वारा गौ हत्या के विरुद्ध जन जागरण के साथ ही सरकार जागरण के अभियान भी चलाए गए दुर्भाग्य से सिर्फ राजनीतिक लाभ हेतु आश्वासनों के अलावा कुछ भी नहीं हुआ। वास्तविकता में गौ हत्या आज भी उसी प्रकार जारी है।

देश के चारों पीठों के शंकराचार्य वृंद ने अब इस ओर ध्यान देकर ज्योति पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी को अभियान का प्रतिनिधित्व देकर इस पुनीत कार्य की सफलता हेतु अभियान का नेतृत्व भी सौंपा है । उनके नेतृत्व में 17 मार्च को रामलीला मैदान दिल्ली में इस बाबत संत समाज माननीय नागरिकगण तथा उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर आगामी अभियान को तीव्रता प्रदान की जाएगी ।
जो राजनीतिक दल इस अभियान में सम्मिलित नहीं होंगे

उसकी आमजन को जानकारी दी जाएगी इस आशय के विचार आज एक बैठक में गौ संसद के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र पांडे ने साथियों सहित व्यक्त किये । बैठक स्थानीय सन्त ज्ञानेश्वरानन्द जी के आश्रम आराध्य वाटिका में हुई । श्री पांडे ने इस कार्य के लिए संत ज्ञानेश्वर आनंद जी को आष्टा अंचल का प्रतिनिधि नियुक्त किया है। बैठक में प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक कैलाश परमार ,महासचिव प्रदीप प्रगति , स्थानीय गौशाला के पूर्व अध्यक्ष देवकरण पहलवान संत सिंह परमार , पुरुषानंद , हर्ष मिश्रा , महेंद्र भार्गव आदि उपस्थित रहे।

updatenews247. धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर की अनुशंसा के बाद सिविल अस्पताल आष्टा की नवीन रोगी कल्याण समिति का एक वर्ष के लिये गठन किया गया है । समिति में दानदाता,गणमान्य नागरिक,सामाजिक कार्यकर्ता,विधायक प्रतिनिधि के रूप में करीब 10 सदस्यो को रोकस में शामिल किया गया है । नव गठित रोगी कल्याण समिति की प्रथम महत्वपूर्ण साधारण सभा की बैठक 4 मार्च मंगलवार को दोपहर 2 बजे सिविल अस्पताल में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। विधायक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की विधायक

श्री गोपालसिंह इंजीनियर की अनुशंसा पर सिविल अस्पताल की रोगी कल्याण समिति में उत्थान धारवा, श्री सुरेश जैन को विधायक प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किया गया है । दानदाता श्रेणी में श्री कैलाश सोनी जयश्री,श्री प्रेमराय मामा,राजकुमार साहू एवं मनोज जैन सुपर को,गणमान्य सामाजिक कार्यकर्ता श्रेणी में श्री पारसमल सिंगी,श्री दिनेश सोनी,श्री रूपसिंह ठाकुर,श्री प्रेमनारायण शर्मा को मनोनीत किया गया है। विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने बताया की रोगी कल्याण समिति के माध्यम से अस्पताल में जो भी अच्छी से अच्छी व्यवस्था,सुविधाए नागरिको को अस्पताल में आने पर उपलब्ध कराई जा सकती है वो सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के पूरे पूरे प्रयास किये जायेंगे।

updatenews247. धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन कि निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत जिले को प्राप्त लक्ष्य को समय सीमा में पूरा करने के लिए क्लस्टर लेवल पर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, ताकि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जा सके तथा आवासों का निर्माण समय सीमा में हो सके। सम्मेलन में मकान का नक्शा लेआउट सहित चरण दर चरण निर्माण की पूरी जानकारी दी जा रही है।

इसी क्रम में आष्टा जनपद के ग्राम शुखूखेड़ा में 05 ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों सम्मेलन आयोजित किया गया। हितग्राही सम्मेलन में हितग्राहियों को बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सीहोर जिले को 24,388 आवासों का नवीन लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस लक्ष्य के तहत सीहोर जिले में नवाचार कर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों के लिए जिले के प्रत्येक कलस्टर में हितग्राही सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं। आयोजित हितग्राही सम्मेलन में हितग्राहियों एवं

आमजनों को आवास योजना के बारे विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रथम किस्त में प्लिंथ निर्माण के लिए 25,000 रूपये, दूसरी किस्त में दीवार चुनाई के लिए 40,000 रूपये, तीसरी किस्त में छत निर्माण के लिए 40,000 रूपये, चौथी किस्त में मनरेगा एवं मजदूरी भुगतान के लिए 35,000 रूपये की राशि प्रदान की जाती है। इस अवसर पर ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायक, सचिव, उपयंत्री, मनरेगा अधिकारी, प्रधानमंत्री आवास प्रभारी, राजमिस्त्री का कार्य करने वाले आजीविका ग्रुप एवं हितग्राही उपस्थित थे।


