updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के सेमनेरी रोड स्थित संस्था माॅडर्न पब्लिक हा.से. स्कूल आष्टा संचालक मंडल व शाला परिवार के मागर्दशर्क शंकर लाल परमार, भीम सिंह ठाकुर, कुंवर लाल परमार, स्कूल समिति अध्यक्ष अभिषेक परमार के मार्गदर्शन में संस्था परिवार की उपस्थिति में विद्यालय परिवार द्वारा बड़े ही हषोर्ल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिसमें संस्था के कक्षा-नसर्री से लेकर बारहवीं तक के छात्र/छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय परिवार द्वारा माॅं सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित व माल्यापर्ण कर की गई। मुखर्जी ग्राउंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कायर्क्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। संस्था ने 2013 से लेकर 2025 तक जो उन्नती की व कई बच्चों का भविष्य बनाया, उसमें संस्था के मार्गदर्शन एवं शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है।
संस्था के द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर दी बधाई- 26 जनवरी पर मुखर्जी ग्राउंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में माध्यमिक स्तर में संस्था के विद्यार्थियों को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर शाला परिवार के मागर्दशर्क शंकर लाल परमार, भीम सिंह ठाकुर, कुंवर लाल परमार, स्कूल समिति अध्यक्ष अभिषेक परमार, प्राचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उपप्राचार्य विकास चौरसिया,
बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवां, पंकज ठाकुर, जितेन्द्र पोरवाल, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा, अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े, रचना ठाकुर, नीता सक्सेना, इशा जैन, इतिका चौहान, प्रियंका सारसिया, पायल ठाकुर, अवनि जैन, पूजा ठाकुर आदि ने पार्टिसिपेट सभी छात्र-छात्राओं की बच्चों सराहना की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सीहोर। खेलों से शारीरिक और क्रियात्मक विकास होता है, जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी अपना महत्व है। खेल मानव के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। उनसे हमारे भीतर अनुशासन एवं परिश्रम जैसे गुण और सामाजिकता एवं देश प्रेम का भाव उत्पन्न होता है। उनमें होने वाली हार और जीत जीवन में सफलता एवं असफलता के समय संतुलन बनाने की प्रेरणा देती हैं। खेलकूद से संयम, दृढ़ता, गंभीरता और सहयोग की भावना का भी विकास होता है। उक्त विचार शहर के चर्च मैदान पर जारी तीन दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप से मौजूद जिला संस्कार मंच के संयोजक जितेन्द्र तिवारी ने कहे।
इस मौके पर उन्होंने मध्यप्रदेश के महु में होने वाली आल इंडिया वुमंस फुटबाल प्रतियोगिता में खेलो इंडिया स्माल सेंटर सीहोर की एक दर्जन से अधिक बालिकाओं को अपनी ओर से कीट और अन्य सामग्री उपलब्ध कराते हुए कहाकि आपको किसी प्रकार की कमी नहीं आएगी।
जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि शहर के चर्च मैदान पर महु में होने वाली आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता के लिए एक दर्जन से अधिक बालिकाओं का चयन किया गया था। जहां पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। अब 28 जनवरी से 10 फरवरी तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इसमें सीहोर के अलावा राजस्थान, पंजाब, रायसेन, सरदारपुर, इंदौर, मुरैना, बडवानी सहित 12 टीम शामिल हो रही है। टीम के कोच विपिन पवार और मैनेजर के रूप में ज्योति गौर को शामिल किया गया है। संयोगिता सौंपी कमान, पांच से अधिक नेशनल खेल चुकी- श्री कन्नोजिया ने बताया कि शहर के चर्च मैदान पर लंबे समय से अभ्यास करने वाली संयोगिता टीम में मिडफिल्डर के रूप में खेलती आ रही है। अब तक पांच नेशनल में शानदार खेल का प्रदर्शन के बल पर क्षेत्र का नाम रोशन किया। संयोगिता में हाल में नेशनल प्रतियोगिता में केरल, राजस्थान आदि में शानदार प्रदर्शन किया था। अब खेलो इंडिया स्माल सेंटर सीहोर की टीम की कमान उनको सौंपी गई है।