सीहोर- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सतीश चंद्र शर्मा ने सीहोर स्थित अधिवक्ता संघ के जिला न्यायालय परिसर के सभाकक्ष में “न्याय संवाद एक नई पहल” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह न्याय संवाद औपचारिक नही बल्कि विभिन्न कानूनी विषयों पर जीवन्त चर्चा है। जिसमें अधिवक्तागण एवं न्यायाधीशगण स्वतंत्र होकर अपनी बात को रख सकते है एवं समस्याओं का समाधान निकाल सकते है। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नही होता इसलिए हम सभी को कठिन परिश्रम कर उत्कृष्टता के लिए कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर जानकारी दी गई कि न्याय संवाद एक नई पहल के तहत प्रतिमाह के शनिवार को अधिवक्तागण एवं
न्यायाधीशगण मिलकर पूर्व नियत कानूनी विषय पर उसके प्रावधानों, कठिनाइयों तथा समाधानों पर विस्तार से चर्चा करेंगे, जो कि सभी के लिए लाभकारी होगा तथा पक्षकारों को भी इससे लाभ होगा। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुश्री सुमन श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश श्री हेमंत जोशी, जिला रजिस्ट्रार एवं न्यायाधीश श्रीमती स्वप्नश्री सिंह, प्रथम जिला न्यायाधीश श्री संजय गोयल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री एमके वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अर्चना नायडू बोड़े, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीशान खान, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री राधेश्याम यादव सहित न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण तथा लीगल एंड डिफेंस काउंसिल्स उपस्थित रहें।
कलेक्ट्रेट जिला पंचायत सभाकक्ष में 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह तथा एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने नवीन मतदाताओं को इपिक कार्ड वितरित किए। उन्होंने निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार का संदेश सुनाया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना,
निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराना है। उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी ने जिम्मेदारपूर्वक सामूहिक रूप से कार्य करते हुए शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक लोकसभा तथा विधानसभा के निर्वाचन संपन्न कराए हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है कि हम मतदान में अपने जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पाए। उन्होंने कहा कि गत निर्वाचनों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सेक्टर ऑफिसर, पुलिस, बीएलओ, पत्रकार साथियों, नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
मतदान की प्रक्रिया में शामिल सभी शासकीय सेवकों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने का जो संकल्प लिया था, उसे पूरा किया है और निर्वाचन के दौरान सीहोर जिले के मतदाताओं को जागरूक करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारे जिले में दस लाख से अधिक मतदाता हो गए हैं और हमारा दायित्व है कि हम उन सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं जिनके नाम अभी तक मतदाता सूची में नही जुड़े हैं। उन्होंने सभी बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि जो मतदाता 17.5 वर्ष की आयु के हो चुके है, उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की प्रक्रिया शुरू करें।
ताकि जैसे ही वह 18 वर्ष की आयु पूर्ण करें, उनका नाम मतदाता सूची में जुड़ जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया सभी प्रक्रियाओं में सबसे अधिक पारदर्शी प्रक्रिया होती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन में हम सभी का यह सामूहिक प्रयास हो कि कोई भी मतदाता मतदान करने से न छूटे। इस अवसर पर एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने कहा कि सभी ने जो पिछले निर्वाचनों को निर्विघ्न एवं पारदर्शी रूप से सफलतापूर्वक संपन्न कराया है, यह सभी के सामूहिक प्रयासों और एकता का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, जहां लोकतंत्र के पर्व के दौरान सभी में एकजुटता दिखाई देती है।
उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निर्वाचन जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं पारदर्शी ढ़ंग से संपन्न कराना सभी की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। मतदाताओं को दिलाई गई शपथ- कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित मतदाताओं को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में स्वतंत्र तथा निष्पक्ष रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह,
एडिशनल एसपी श्री गीतेश गर्ग, संयुक्त कलेक्टर श्री आनंद सिंह राजावत, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी तथा नए मतदाता उपस्थित थे। निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने गत विधानसभा चुनाव के स्वीप गतिविधियों के तहत आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छात्र प्रदीप प्रजापति, द्वितीय कुमारी रानी मीना तथा कुमारी प्रीति वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।