updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जावर तहसील क्षेत्र में दूधी नदी पर कान्याखेड़ी जलाशय का निर्माण किया गया है। जलाशाय में ग्राम फुडरा के ग्रामीणों की भूमि और मकान भी डूब क्षेत्र में आ गए है। कलेक्ट्रेट पहुंचकर डूब में आ रहे फूडरा के ग्रामीणों ने विस्थावितों के सर्वे से ना्रम काटने का आरोप लगाया है। इस संबंध में ग्रामीणों के द्वारा डिप्टी कलेक्टर आनंद राजावत को कलेक्टर के नाम का ज्ञापन भी दिया गया है। ग्राम फुडरा के मकानों का पूर्व में विस्थापन के लिए सर्वे किया गया था जिस में 40 मकानों को शामिल किया गया था।
लेकिन विस्थापन और मुआवजा सूची में क्षेत्र के लगभग 15 ग्रामीणों के नाम ही नही है। अनेक मकान एैसे भी है जिन में आने जाने का रास्ता ही जलाशाय के डूब क्षेत्र में आ गया है जिस कारण ग्रामीणों के लिए यह मकान भी बेकार हीं हो गए है। कृषि भूमि का मुआवजा भी काफी कम दिया गया है। जबकी मकानों में खेती किसानों के लिए उपयोगी उपकरणों के रखने, पशुओं को पालने, चारा रखने और रहने के लिए पयाज़्प्त जगह उपलब्ध है। इस के बावजूद सवेज़् से इन मकानों को बाहर कर दिया गया है इस कारण ग्रामीणों में भविष्य को लेकर चिंता बनी हुई है।
ग्रामीणों की कृषि भूमि भी डूब में चली गई है। अब ग्रामीणों के पास अन्य कोई भूमि भी नहीं है जिस से वह रहने के लिए मकान बना सके। इधर केशवपुर के ग्रामीणों के सभी मकानों को सूची में मुआवजा और विस्थापन योजना के लिए चिंहित किया गया है। ग्राम फुडरा के पीडि़त किसान ज्ञान सिंह,विजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, कोकसिंह, भादर सिंह, प्रेम नारायण, कमल सिंह, राजेंद्र सिंह, सौभाल सिंह,कृपाल सिंह मानू बाई,ओम प्रकाश,राजेंद्र सिंह, शाकिर खां,शोकिन खां, संतोष सिंह, गोविंद आदि ने मुआवजा राशि और विस्थापन भूमि आवंटन योजना में शामिल कराने की मांग कलेक्टर से की है।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मंडी क्षेत्र में स्थित राम मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के तीसरे दिन राम भक्तों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया। बुधवार को राम कथा में कथा वाचक बाबू दास वैष्णव ने कहा कि तीन कल्प में तीन विष्णु का अवतार हुआ है और चौथे कल्प में साक्षात भगवान श्री राम माता कौशल्या के गर्भ से अवतरित हुए है। श्रीराम जन्म प्रसंग से पूर्व स्वामी ने सती प्रसंग की विस्तार से व्याख्या की। कथा वाचन श्री वैष्णव ने कहा कि
भगवान राम की कथा हमारे समाज को अनुशासन और प्रेम का संदेश देती है। जिन घरों में भगवान राम और श्री कृष्ण तथा अन्य देवताओं की कथा का गुणगान होता है, उन परिवारों में हमेशा सुख शांति बरसती है। राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न जैसे भाइयों से हमें गुण सीखने चाहिये। इस दौरान रामलला का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालु राम जन्म की खुशी में अपने-अपने घर से वस्त्र, मिष्ठान लेकर पहुंचे। साथ ही सभी भक्त श्री राम के गानों में जमकर थिरके। संगीतमय श्रीराम कथा सुनने के लिए कथा पंडाल में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही है। जहां पर श्री राम कथा के अमृत वर्षा में श्रद्धालु गोता लगा रहे है।
भगवान राम के जन्मोत्सव कथा के समापन पर बाल स्वरूप राम लला की आरती उतारकर प्रसाद का वितरण किया गया। निकला हनुमान जी का झंडा, लगाए 56 भोग- राम जन्मोत्सव की कथा के पूर्व जमुनिया रोड स्थित हनुमान मंदिर से हनुमान जी का झंडा निकाला गया। झंडा यात्रा में श्रद्धालु भक्ति गीतों पर जमकर झूमे। निकाली गई झंडा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण, हनुमान जी की जीवंत झांकी सब का मन मोह रही थी। झंडा यात्रा के साथ 56 भोग का प्रसाद लेकर आए समिति सदस्यों ने राम मंदिर पर पहुंचकर भगवान राम की आरती उतारकर भगवान को भोग लगाया।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा यातायात को सुगम बनाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध निरंतर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उनके ड्रायविंग लायसेंस के निलंबन प्रस्ताव भी भेजने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं के रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने एवं रेक्टीफिकेशन की निरंतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिमाह विश्लेषण कर सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी मीटिंग में उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने वाहनों की ओवर स्पीडिंग को रोकने के लिए हाईवे के टोल नाको के पास स्पीड रडार गन द्वारा वाहनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने रोड़ निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि जिले में सभी प्रकार की सड़कों का सर्वे कर यह सुनिश्चित करें कि सभी सड़कों पर संकेतक बोर्ड लगे हो एवं पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर में अतिक्रमण वाले स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाए
ताकि ट्रैफिक संचालन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर मे चल रहे निर्माण कार्यों के बीच में आने वाले बिजली के पोल को अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया जाए ताकि निर्माण कार्यों मे बाधा न हों। उन्होंने सभी वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण के लिए शिविर आयोजित करने के निेर्देश दिए। उन्होंने जिले के नेक व्यक्तियों को प्रेरित करने के लिए कार्य नीतियां बनाने एवं कार्य के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नगर पालिका सीएमओ को रोड़ किनारे लगाए जाने पौधों में पर्याप्त पानी डालने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यातायात के विषय में जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए।