updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- भाजपा की नगर सरकार द्वारा नगरवासियों की लंबे अंतराल से रूकी रामपुरा जलाशय से सीधे आष्टा तक बिछने वाली पाईप लाईन कार्य का शुभारंभ नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा व पार्षदों की महति उपस्थिति में अटल काॅलोनी में हुआ। ज्ञात रहे कि नगरवासियों के लिए यह स्वर्णिम योजना लंबे अर्से से अपने पूर्णता की बाट जोह रही थी जो नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा के नेतृत्व वाली परिषद के सहयोग से पूर्ण होगी। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि नगर के हजारों नागरिकों की समस्या का स्थायी निराकरण करने के लिए परिषद के सहयोग से लगभग 43 करोड़ रूपये की लागत से अधिक की कार्ययोजना विभागीय स्तर पर तैयार की जा चुकी है,

जिसके चलते दरगाह स्थित अटल काॅलोनी में निवासरत्् नागरिकों के लिए पेयजल की व्यवस्था हेतु सर्वसुविधायुक्त टंकी का निर्माण होगा। श्री मेवाड़ा ने बताया कि नपा द्वारा बनाई गई कार्ययोजना के तहत 3.30 एमएलडी क्षमता का रेस्ट आउस के पीछे नवीन वाॅटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण होगा। अधूरी रामपुरा लाईन का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण – नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नगरवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आष्टा नगर से रामपुरा तक बिछने वाली पाईप लाईन का अधूरा कार्य अमृत 2.0 योजना के तहत शीघ्र पूर्ण होगा। नगरवासियों को इसी वर्ष में रामपुरा जलाशय से सीधे पाईप लाईन के माध्यम से पर्याप्त दबाव के साथ शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। तीन स्थानों पर होगा ओवरहेड टेंक का निर्माण –

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि अमृत 2.0 योजना के तहत नागरिकों को सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से अटल काॅलोनी में 1300 लाख लीटर क्षमता के ओवरहेड टेंक का निर्माण होगा, वहीं इंदिरा काॅलोनी स्थित बीआरसी क्षेत्र में 700 लाख लीटर क्षमता, शासकीय दूध डेयरी के समीप स्थित 600 लाख लीटर क्षमता का ओवरहेड टेंका का निर्माण होगा। श्री मेवाड़ा ने बताया कि योजना के तहत क्लीयर वाॅटर पम्पिंग मेन 350 एमएम डाया की 300 मीटर लंबी लाईन बिछाई जाएगी तथा पुराने डब्लूटीपी पर सम्पवेल का निर्माण होगा। ओवरहेड टेंकों को भरने के लिए 150 से 200 एमएम डाया की लगभग 4888 मीटर लंबी पाईप लाईन बिछाई जाएगी। 7 जाॅन में बिछेगी नवीन पाईप लाईन – नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि

योजनांतर्गत नगर के ऐसे 7 जाॅन का चिन्हांकन किया गया है जहां अभी तक पाईप लाईन नही है, ऐसे क्षैत्रों में लगभग 94884 लंबाई की नवीन पाईप लाईन का विस्तार किया जाएगा। साथ ही 1800 नागरिकों को सशुल्क इस नवीन पाईप लाईन से जलापूर्ति हेतु नवीन नल कनेक्शन भी प्रदाय किए जाएंगे। श्री मेवाड़ा ने यह भी बताया कि अमृत 2.0 योजना के तहत लगभग एक दर्जन कार्य नगरविकास के होंगे जो लगभग 43 करोड़ रूपये की राशि से पूर्ण होगा, जिसका संबंधित निर्माण एजेंसी द्वारा 5 वर्ष तक के लिए आॅपरेशन व रखरखाव का कार्य किया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ पार्षद कमलेश जैन, डाॅ. सलीम खान, रवि शर्मा, तारा कटारिया, तेजपाल मुकाती, अरशद अली, जाहिद गुड्डू, मेहमूद अंसारी, अतीक कुरैशी, उपयंत्री पी.के. साहू, सुभाष सिसौदिया, विजय मेवाड़ा सहित अटल काॅलोनी के रहवासीगण मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- तहसील अंचल के ग्राम कोठरी की शासकीय उमावि एवं छात्रावास की कक्षा 7वीं में अध्ययनरत बालिकाएं संध्या पेरवाल एवं तनिक्षा पेरवाल द्वारा राज्य स्तरीय जुड़ो कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त कर क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर स्थानीय भोपाल नाका स्थित मोहित किराना स्टोर्स पर स्वागत सम्मान कार्यक्रम नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा की विशेष उपस्थिति में आयोजित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि इतनी छोटी आयु में दोनों बालिकाओं ने राज्य स्तर पर आष्टा तहसील का नाम गौरवान्वित किया है इसके लिए बालिकाओं के साथ-साथ उनके कोच प्राची बधाई की पात्र है जिन्होंने उन्हें तराशा है। इस अवसर पर गुरु रविदास जांगडा सूर्यवंशी समाज वेलफेयर सोसायटी धर्मशाला एवं छात्रावास निमार्ण समिति के पूर्व अध्यक्ष कैलाशचन्द्र प्रहलाथिया, मुगली सरपंच ज्ञानसिंह ठाकुर, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, गजराजसिंह ठाकुर, सुनील जामलिया, श्रवण बामनिया आदि उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- हमारे नगर में विभिन्न कला एवं खेल गतिविधियों में बहुत सी प्रतिभाएं है, हमें आवश्यकता है ऐसी प्रतिभाओं को निखारने की। पालकगणों को अपने बच्चों की रूचि समझकर उन्हें रूचि अनुसार आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। बदाव डालकर पालकों की इच्छानुसार बच्चों को बदला नही जा सकता, बल्कि उनकी इच्छानुसार ही उनमें बदलाव संभव है। इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने उनके निज निवास कार्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय पाॅवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में चयनित हुए वीराज घेंघट का स्वागत कर व्यक्त किए।

वीराज घेंघट के चयन होने पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा उनका पुष्पमाला पहनाकर एवं भेंट देकर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कोच अशोक साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि वीराज घेंघट की मेहनत व लगन के दम पर नेपाल के पोखरा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पाॅवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में चयन हुआ है, उक्त प्रतियोगिता 22 जनवरी से प्रारंभ होकर 25 जनवरी तक चलेगी। इस अवसर पर कोच अशोक साहू, राजेश घेंघट, विजय घेंघट, कैलाश घेंघट, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, पूरणसिंह मेवाड़ा, आकाश मेवाड़ा आदि मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जनवरी-2025 के अंतर्गत वाहन चालकों के लिए यातायात थाना सीहोर में निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का किया गया आयोजन- प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं  के आंकड़ों को दृष्टिगत रखते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संपूर्ण प्रदेश में 01-01-2025 से 31-01-2025 तक सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात

नियमों के प्रति जागरूकता हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसका प्रमुख उद्देश्य यातायात नियमों के बारे में प्रत्येक आमजन को जागरूक करना है, जिससे हर व्यक्ति यातायात नियमों के प्रति जागरूक हों और उनका पालन करे व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार आज दिनांक 20.01.2025 को पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग और नगर पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में यातायात थाना सीहोर में ए. एस. जी. नेत्र अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया,

जिसमें लगभग 235 वाहन चालकों (बस,ऑटो,फायर ब्रिगेड व अन्य वाहन चालकों ) का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें  55 वाहन चालकों को चस्मा, 7 लोगों को मोतियाबिंद 3 लोगों को नाखूना व एक को रेटिना संबंधी बीमारियां बताई गई। शिविर में ए एस जी नेत्र अस्पताल के डॉ. देव राठौर व स्टाफ, प्रभारी थाना कोतवाली निरिक्षक रविंद्र यादव ,महिला थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी सूबेदार बृजमोहन धाकड़ एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!