updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- श्री वैष्णव बैरागी समाज विकास समिति आष्टा के तत्वाधान में आज श्री राठौर समाज धर्मशाला में जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य जी जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया उक्त आयोजन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक गोपाल इंजीनियर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेम कुवर राय सिंह मेवाडा एवं जनपद अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा सोनू गुणवान कपिल जी त्यागी दामोदर जी महंत जी की उपस्थिति में
जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम को सुभारंभ किया गया सर्वप्रथम आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश बैरागी एवम सभी पदाधिकारी द्वारा अतिथियों मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया कार्यक्रम ।के दौरान विधायक जी को समाज की धर्मशाला एवं पुजारी के मानदेय के संबंध में ज्ञापन सोपा गया अपने उद्बोधन में विधायक ने घोषणा करते हुए समाज की धर्मशाला के लिए 5 लाख की घोषणा की साथी यह भी कहा गया कि धर्मशाला के लिए
आप जगह सुरक्षित कर लीजिए एवं पुजारी के मानदेय के लिए भी शासन से आपकी बात रखेंगे कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्रीमती हेमकुवर राय सिंह मेवाड़ा को भी मांग पत्र सौप कर मांग की गई की जगतगुरु रामानंदाचार्य जी की मूर्ति स्थापित हेतु जगह उपलब्ध एवं किसी एक चौराहे का नाम जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी के नाम रखा जाए इस पर श्रीमती हेम कुंवर राय सिंह मेवाड़ा ने भी घोषणा में काला तालाब या कही सुविधा जनक सुनिश्चित जगह जहां पर आम जनों के लिए सुविधा जनक जगह पर जगतगुरु रामाचार्य जी की मूर्ति स्थापित करने के लिए
जगह उपलब्ध कराई जाएगी सहयोग प्रदान किया जाएगा इसी प्रकार जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा सोनू गुणवान को भी ग्रामीण क्षेत्र में धर्मशाला के लिए जगह उपलब्ध करने के संबंध में मांग पत्र सोपा समिति की ओर से उन्होंने भी पूर्ण रूप से आश्वासन दिया कि हर संभव पूरा सहयोग किया जवेगा।कार्यक्रम को संबोधित विष्णु दास बैरागी कुसमरिया, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अतुल बैरागी कपिल जी त्यागी सिरोंज भोपाल,महंत दामोदर दास बैरागी उज्जैन,सेवा संघ जिला देवास अध्यक्ष डॉक्टर राजेश बैरागी,
सचिन बैरागी, बाबू दास बैरागी सीहोर, तरुण बैरागी बी.आर. सी. आष्टा नया दास बैरागी शिक्षक नसरुल्लागंज ,रघुवीर जी बैरागी नरसुल्लागंज सतीश बैरागी, इच्छावर, मनोज बैरागी बैरागढ़,सहित ने कार्यक्रम को संबोधित किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश बैरागी एवं तहसील अध्यक्ष रामदास बैरागी,भौरा मंडल महंत सिंधु दास बैरागी, संरक्षक रमेश बैरागी भौरा,रामदास बैरागी अरनिया राम, नगर अध्यक्ष दुर्गादास बैरागी, कोषाध्यक्ष ब्रजमोहन बैरागी, राहुल बैरागी, संतोष बैरागी पिपलिया, रामचंद्र बैरागी ,सोनू बैरागी,
दिनेश बैरागी, भौरा लवकुश बैरागी ,कमल बैरागी ने कार्यक्रम के दौरान सभी पत्रकारों का एवम संत महंत पूजारी गण वरिष्ठ समाज जनों सकल समाज के सभी अध्यक्षों अमरनाथ यात्रा के मां वैष्णवी का सम्मान किया वरिष्ठ जनों का सम्मान वरिष्ठ वैष्णव जनों का सम्मान किया गया मंच के द्वारा कार्यक्रम का संचालन लवकुश बैरागी द्वारा किया गया कार्यक्रम का सफल आयोजन होने पर आयोजन समिति का अध्यक्ष राकेश बैरागी ने सभी का आभार व्यक्त किया
राकेश बैरागी 🌹🌹जय श्री राम 🙏🙏
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शहर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल पंचायती भवन में अग्रवाल महिला मंडल और मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार से अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के पुत्र कथा व्यास पंडित राघव मिश्रा के द्वारा पांच दिवसीय संगीतमय शिव महापुराण का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर सुबह शोभा यात्रा निकाली जाएगी। अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल और मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा की अध्यक्ष श्रीमती अंजु अजय अग्रवाल ने सभी क्षेत्रवासियों से यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत करने की अपील की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त शिव महापुराण का आयोजन अयोध्य में भगवान राम लला के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भव्य रूप से धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को कथा का शुभांरभ भव्य शोभा यात्रा के साथ किया जाएगा। शोभा यात्रा शहर के बड़ा बाजार स्थित सत्यनारायण मंदिर से सुबह निकाली जाएगी और कथा प्रतिदिन दोपहर दो बजे से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। महासभा ने सभी क्षेत्रवासियों से कथा का श्रवण करने की अपील की है। पंडित श्री मिश्रा ने मंगलवार को महिला मंडल को संबोधित करते हुए कहा कि
सभी देवी-देवताओं के सृजनकर्ता होने से शिव को महादेव कहते हैं। महादेव रूप की उपासना से सभी देवी-देवताओं की पूजा का फल मिलता है। सोमवार को महादेव रूप की उपासना से हर ग्रह नियंत्रित रहता है। उनके दूसरे रूप आशुतोष के बारे में उन्होंने कहा कि शिव जी अपने भक्तों पर बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं। शिव के बहुत जल्दी प्रसन्न होने के कारण उन्हें आशुतोष कहा जाता है। आशुतोष की आराधना से मानसिक परेशानियां मिट जाती है। शिव जी के तीसरे रूप रूद्र के बारे में उन्होंने कहा कि शिव में संहार की शक्ति होने से उनका एक नाम रूद्र भी है। उग्र रूप में शिव की उपासना रूद्र के रुप में की जाती है।