updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- भारत प्रॉपर्टीज के तत्वाधान में सुभाष ग्राउंड आष्टा आयोजित आष्टा चैंपियंस ट्रॉफी APL9 लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट समापन हुआ जिसमें फाइनल मुकाबले में लगभग 5 से 8 हजार दर्शक फाइनल मुकाबले को देखने पहुंचे इस फाइनल मुकाबले मुख्य अतिथि के रूप में सीहोर जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह उपस्थित हुए टूर्नामेंट के संरक्षक आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर टूर्नामेंट सह संरक्षक नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा आयोजक राहुल वाल्मीकि दीपक तुतलानी हदीश पठान

मुख्य प्रायोजक भारत प्रॉपर्टीज के प्रोवाइडर गजेंद्र मालवीय शेख जावेद शरीफ भूरा दीपक खाती सभी की उपस्थिति में फाइनल मुकाबला उज्जैन और आष्टा के बीच खेला गया जिसमें आष्टा ने पहले खेलते हुए 189 रन बनाए उज्जैन लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 169 रन ही बना पाई और फाइनल 20 रन से हार गई इस मैच में शानदार प्रदर्शन टूर्नामेंट संरक्षक आष्टा विधायक करते हुए रणजी प्लेयर अक्षत रघुवंशी को मन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया इस टूर्नामेंट में कही रणजी मुस्ताक अली IPL खिलाड़ियों ने हिसा लिया विजेता उपविजेता टीम को नगद राशि के साथ ट्रॉफी मुख्य अतिथि सीहोर जिला कलेक्टर आष्टा विधायक नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि के हाथों दिया गया

अंत में जिला कलेक्टर द्वारा उद्बोधन ने मैदान में दर्शकों के बैठने शौचालय एवं पीने के पानी की परेशानी को समझते हुए इन समस्याओं को जल्द निराकरण किया जाएगा और आयोजक राहुल वाल्मीकि दीपक तुतलानी हदीश पठान की तारीफ करते हुए कहा कि आज मुझे मेरे 10 15 साल पहले की क्रिकेट की याद आ गई। जिस तरह का आष्टा का माहौल है आष्टा गोपाल सिंह जी इंजीनियर द्वारा सभी दर्शकों की उपस्थिति पर सभी दर्शकों की तारीफ की ओर मैदान को कमियों को जल्द पूरा करने की बात कही रायसिंह मेवाड़ा टूर्नामेंट के अध्यक्ष भय्या एम पी उपाध्यक्ष नदीम पठान कमिश्नर हरेन्द्र ठाकुर सभी के द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया मंच का संचालन राहुल वाल्मीकि कुशल पाल लाला दीपक तुतलानी द्वारा किया गया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन की प्रदेश कार्यकारणी की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर संगठन स्तर पर अनेक जिलों की कार्यकारिणी के अलावा अन्य गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई। इस मौके पर सीहोर के लिए पंचायत सचिव संगठन के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने महेश जायसवाल को संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनित किया है।
बैठक में प्रदेश स्तरीय सभी प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे, सभी के दुवारा पंचायत सचिवों की प्रमुख मांगो को सरकार से पूर्ण कराने हेतु चिंतन मनन किया एवं आगामी कार्य योजना तैयार की गई।

बैठक में सभी जिलों के पदाधिकारियों के काम काज की भी समीक्षा की गई तथा जिन जिलों में जिला अध्यक्ष निष्क्रिय है या पद रिक्त है उनमें नियुक्तियां की गई, सीहोर जिले में भी विगत 1 वर्ष से जिला अध्यक्ष का पद रिक्त होने से, प्रदेशाध्यक्ष श्री शर्मा ने श्री जायसवाल को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। श्री जायसवाल के जिलाध्यक्ष बनने पर सीहोर के सभी पंचायत सचिवों में हर्ष का माहौल ओर खुशी जाहिर की एवं स्वागत सम्मान समारोह आयोजित कर जिला अध्यक्ष का साफा बांधकर व हार फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया, स्वागत में सीहोर के सचिव भारी संख्या में उपस्थित रहे।

स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम मेवड़ा ओर उनकी पूरी टीम उपस्थित रही। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि कहा सचिवों की आन-बान और शान के लिए जान कुर्बान आने वाले चार-पांच महीने में अगर तन मन धन से सहयोग दिया तो एक भी मांग शेष नहीं रहने दी जाएगी सचिवों में भटकाव का माहौल खत्म हो चुका है सारे सचिव पंचायत सचिव संगठन के साथ हैं। एक सप्ताह में समस्त कोर्ट के दस्तावेज हर ब्लॉक से दो पंचायत सचिव के प्रदेश द्वारा प्रदत्त पते पर उच्च न्यायालय भेजने का निर्णय ताकि उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश के परिपालन में समानान्तर आदेश जारी कर 2013 और 18 के वेतन में सेवा काल की गणना नियुक्ति

दिनांक से करने के लिए राज्य शासन के समक्ष समस्त ब्लॉकों के अध्यक्ष प्रस्तुत किए जाएं और निर्णय कर गणना कराई जाए। संविदा कर्मचारियों को पंचायत सचिव का प्रभार और अन्य विभाग के कार्य कराए जाने के विषय पर सभी जिलों से प्रमाणित आदेश की कॉपी और अनुपूरक के कंट्रोल रिकॉर्ड रूम प्रभारी को भेजकर उच्च न्यायालय में दोनों केस दायर कर इस समस्या का स्थाई निदान उच्च न्यायालय से करने पर निर्णय। जिला अध्यक्षों के चयन और नेतृत्व परिवर्तन में से इंदौर सीहोर और हरदा के जिला अध्यक्ष को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया और मंच पर क्रमश: इंदौर जिला अध्यक्ष विनोद शर्मा हरदा जिला अध्यक्ष हरिहर शर्मा और सीहोर जिला अध्यक्ष महेश जायसवाल का भव्य स्वागत किया गया

शेष को 15 दिन के अंदर अपने कार्य शैली सुधारने का अवसर दिया गया अन्यथा तत्काल नए अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी जाएगी। करीला धाम अशोक नगर गुना में 2 फरवरी को सातवें वेतनमान की मन्नत 51 राई नृत्य के साथ विशाल सम्मेलन आयोजित करके पूरी की जाएगी वही मन्नत संपन्न कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जाएगा और मिशन 70000 को पूरा करने का फिर मनन्त और संकल्प लिया जाएगा मन्नत उतारने का कार्यक्रम प्रदेश नेतृत्व के द्वारा होगा कार्यक्रम के सूत्रधार गुना जिला अध्यक्ष बृज रघुवंशी एवं एवं अशोकनगर अध्यक्ष रंजीत रघुवंशी प्लस 7 सदस्य एवं संभाग अध्यक्ष राकेश शर्मा जी सहित 11 सदस्यों की कमेटी करेगी

राकेश शर्मा संभाग अध्यक्ष ग्वालियर गुना जिला अध्यक्ष ब्रज रघुवंशी अशोकनगर अध्यक्ष रंजीत रघुवंशी 13 जनवरी से ही उक्त कार्यक्रम के अभियान में दिशा निर्देशन करेंगे और तैयारी में लग जाएंगे। इसके अलावा सचिव ने पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ सहयोग दिया तो प्रदेश कार्यालय से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री का भविष्य स्वागत कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है जो पंचायत सचिवों के सहयोग पर निर्भर करेगी कार्यक्रम के नाम का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा और ना ही कोर्ट के नाम का पैसा लिया जाएगा यदि संगठन का सहयोग नहीं किया तो फिर उक्त दोनों कार्यक्रम के आयोजन के लिए पृथक से हर ब्लॉकबार राशि तय की जाएगी

संगठन के सहयोग के लिए पूरे प्रदेश के साथियों को 15 दिन का समय दिया गया है। सचिव जागृति क्रांति यात्रा का दूसरा चरण 21 जनवरी से शुरू होगा जिसमें क्रमश: 22 जनवरी बालाघाट 23 जनवरी छिंदवाड़ा 24 जनवरी शिवनी 25 जनवरी हरदा 27 जनवरी राजगढ़ 28 जनवरी इंदौर 29 जनवरी धार 30 जनवरी बड़वानी 31 जनवरी खरगोन 1 फरवरी भोपाल और 2 फरवरी करीला धाम महासम्मेलन मन्नत संपन्न कार्यक्रम शेष जिलों के लिए पृथक से कार्यालय से कार्यक्रम जारी किया जाएगा। संगठन की संघर्ष निधि सात दिवस में पूरे मध्य प्रदेश में ब्लॉक अध्यक्ष जिला अध्यक्ष अभियान चला कर जमा करेंगे 2100 प्रति पंचायत सचिव और प्रदेश कार्यालय से रसीद प्राप्त करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!