updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दिनांक- 17/01/2025 को जनपद शिक्षा केंद्र आष्टा में बी.पी.एम.यू. बैठक श्री तरुण कुमार बैरागी (बी.आर.सी.सी.) की अध्यक्षता में की गई |
बैठक के दौरान मिशन अंकुर टीम द्वारा पिछले माह में किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए कक्षा-2,3 के दिसम्बर माह ट्रैकर रिपोर्ट के आधार पर बच्चों के सीख स्तर की समीक्षा एवं उनके स्तर को बढ़ाने हेतु प्रमुख गतिविधियों पर चर्चा, निर्धारित माड्यूल अनुसार 30 मिनट हिंदी एवं 30 मिनट गणित पर नियमित अभ्यास, एफ.एल.एन. टास्क फ़ोर्स समिति सदस्यों द्वारा शाला के अनुभव पर चर्चा,

मेंटरिंग डेटा की समीक्षा पर चर्चा करते हुए निर्धारित एजेंडा अनुसार आगामी शाला भ्रमण योजना पर विस्तार से बातचीत की गई तथा शाला भ्रमण हेतु बच्चों की दक्षता अनुसार शालाओं की प्राथमिकता सुनिश्चित की गई |श्री तरुण कुमार बैरागी (बी.आर.सी.सी.) द्वारा एफ.एल.एन कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन हेतु एफ.एल.एन. टास्क फ़ोर्स समिति के गठन के उद्देश्य एवं अभी तक किये शाला अवलोकन के अनुभव पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए सभी सदस्यों के अनुभव को जानने के बाद इस समिति को और बेहतर करने हेतु सभी जनशिक्षकों से सुझाव लिए गये |

अंत में सभी बिन्दुओं का समेकन करते हुए सभी जनशिक्षकों को निर्देशित किया गया कि शैक्षिक संवाद एवं शाला अवलोकन के दौरान शिक्षकों को निर्धारित लक्ष्य तक सभी बच्चों को पहुचाने हेतु प्रेरित करें |
आज की बैठक में मिशन अंकुर टीम से भाग्यश्री, सभाजीत पटेल, अंकिता भुजबल एवं बी.आर.सी. आष्टा टीम से अनिल श्रीवास्तव (ब्लॉक समन्वयक- नव साक्षरता), हरेंद्र सिंह (लेखापाल), मनोज विश्वकर्मा (बी.ए.सी.), शालिनी सारसिया (बी.ए.सी.), फूलचंद सांकले (बी.ए.सी.), देव जी मेवाड़ा (बी.ए.सी.), नारायण मेवाड़ा (बी.ए.सी.), राजेश कुमार, सुरेन्द्र मेवाडा, रवि मेवाड़ा एवं समस्त जन शिक्षक उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सीहोर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण दिनाँक 05.10.2024 को फरियादी प्रजा तोमर के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि शेयर मार्केट ट्रेडिंग में लाभ दिलाने का लालच देकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 13 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई थी जिसका थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 678/ 24 धारा 318 (4) बी एन एस मैं अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गितेश गर्ग,

नगर पुलिस अधीक्षक महोदय निरंजन सिंह राजपूत के मार्ग निर्देशन में टीम गठित करके आरोपी की पता तलाश हेतु तकनीकी साक्ष्य के आधार पर टीम को थाना लोहावट जिला फलोदी राजस्थान भेजा गया, जहाँ लोहावती राजस्थान में पता तलाश के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये। जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी ने पूछताछ करने पर बताया कि वह कमीशन के आधार पर अपना बैंक अकाउंट किराये पर देते हैं जिसमें फ्रॉड का पैसा आता है व फरियादी के 3,90,000/- रुपये उसके करंट अकाउंट में आये बाद आरोपी से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल एवं लैपटॉप जप्त किया गया ।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा जिले के सभी विकास खंडों सहित कुल 10 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई जाएगी। इस प्रवेश परीक्षा में जिले के 3476 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीयन कराया है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ के एस बघेल ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा की दृष्टि से प्रत्येक विकासखंड में विकासखंड स्तर पर ही परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने के लिए अपना पंजीयन जिस विकासखंड से कराया है। उनकी परीक्षा उसी विकासखंड के परीक्षा केन्द्र पर कराई जाएगी। अभ्यर्थियों के केन्द्र वार रॉल नम्बर का आवंटन जवाहर नवोदय विद्यालय, सीहोर की वेवसाइड https://navodaya.gov.in/nvs/nvs-school/Sehore/en/home/ पर भी देखा जा सकता है। आष्टा में तीन परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रोल नम्बर 1973329 से 1973688 तक 360 परीक्षार्थी है। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में

आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सीहोर पेश किया गया जप्तशुदा सामग्री- 01 लेपटॉप, 01मोबाईल फोन। गिरफ्तार शुदा आरोपी*- राजकुमार ढाका पिता सहीराम ढाका उम्र 30 साल निवासी तुलछनियों की ढाणी थाना लोहावट जिला फलोदी राजस्थान *सराहनीय भूमिका* थाना प्रभारी कोतवाली सीहोर रविंद्र यादव परि.उनि, किरण सिंह राजपूत प्रधान आरक्षक 627 मोतीलाल स्वामी आरक्षक 405 हमीर सिंह राजपूत सायबर सेल सीहोर प्र. आर. सुशील सॉल्वे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रोल नम्बर 1973689 से 1974048 तक 360 परीक्षार्थी हैं और शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रोल नम्बर 1974049 से 1974313 तक 265 परीक्षार्थी हैं। इसी प्रकार बुधनी में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया जिसमें रोल नम्बर 1974314 से 1974681 तक 368 परीक्षार्थी है। इछावर में दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रोल नम्बर 1974682 से 1975017 तक कुल 336 परीक्षार्थी और शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रोल नम्बर से 1975018 से 1975335 तक 318 परीक्षार्थी है।

भैरूंदा में दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रोल नम्बर 1975336 से 1975695 तक 360 परीक्षार्थी और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रोल नम्बर 1975696 से 1975903 तक 208 परीक्षार्थी हैं। इसी क्रम में सीहोर में दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-1 में रोल नम्बर 1975904 से 1976359 तक 456 परीक्षार्थी और शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई (एमएलबी) कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रोल नम्बर 1976360 से 1976804 तक 445 परीक्षार्थी शामिल होंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!