updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के बहुप्रतिक्षित निर्माण कार्यो में से एक नगर की जीवन दायिनी मां पार्वती नदी के सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण के उद्देश्य से लगभग 1 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले नदी के दोनों ओर के घाटों के निर्माण का कार्य जल स्तर कम होते ही पुनः प्रारंभ हुआ। जिसका निरीक्षण अचानक नपाध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा अपने पार्षद साथियों के साथ पहुंचकर किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री मेवाड़ा द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य को देखा तथा नपा के तकनीकी अधिकारियों को मौके पर उपस्थित होने संबंधी दूरभाष पर चर्चा कर बुलाया और निर्देशित किया कि पार्वती नदी के घाटों का निर्माण नगर की धरोहरों में से एक है
इस कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, क्योंकि पार्वती नदी नगर के नागरिकों के लिए आस्था का केन्द्र बिंदु है। नपा के तकनीकी अधिकारियों से मौके पर ही नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने घाट निर्माण संबंधी समस्त जानकारियों की बारिकी से पूछताछ की। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने निरीक्षण के दौरान कहा कि घाटों के निर्माण होने से न केवल नदी की सुंदरता बढ़ेगी, वहीं पूजा-अर्चना तथा धार्मिक अनुष्ठान के अवसर पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ पार्षद कमलेश जैन, डाॅ. सलीम खान, सहायक यंत्री आकाश गोयतर, उपयंत्री पी.के. साहू, तेजसिंह ठाकुर सहित अन्य नपाकर्मी मौजूद थे।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को स्वामित्व योजना अंतर्गत सम्पत्ति कार्ड के ई-वितरण कार्यक्रम में सीहोर जिले की ग्राम पंचायत पीपलिया मीरा के हितग्राही श्री मनोहर मेवाड़ा से वर्चुअल संवाद किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने श्री मनोहर से स्वामित्व योजना में मिले सम्पत्ति कार्ड से उनके जीवन में आये बदलाव की जानकारी ली। हितग्राही श्री मनोहर मेवाड़ा ने बताया कि जब उनके पास अपनी जमीन का कोई कागज नहीं था।
तब कोई भी बैंक हमें लोन नहीं देता था। स्वामित्व योजना में सम्पत्ति कार्ड मिल जाने से हमें आसानी से 10 लाख का लोन मिल गया। लोन से हमने डेयरी फार्म शुरू किया, जिसमें 5 गाय और एक भैंस है। प्रतिमाह 30 हजार रूपये की आमदनी हो रही है, जिसमें 16 हजार रूपये नियमित रूप से बैंक की किस्त भी जमा कर रहे हैं। डेयरी फार्म में मेरा परिवार भी सहयोग कर रहा है। खेती के साथ पशुपालन से होने वाली आय हमारे परिवार के लिये लाभप्रद हो रही हैं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हितग्राही श्री मनोहर का अनुभव सुन कर कहा कि मुझे खुशी है कि स्वामित्व योजना से आपके जीवन की मुश्किलें कम हुई हैं। मुझे यह देख कर अच्छा लगा कि केन्द्र सरकार की स्वामित्व जैसी योजनाओं से आप जैसे लाखों लोगों की आमदनी बढ़ रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि देश के हर नागरिक का शीश गर्व से ऊँचा रहे और उसके जीवन में सुगमता आये। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने श्री मनोहर मेवाड़ा से कहा कि वे अपने गाँव के अन्य हितग्राहियों को भी स्वामित्व योजना के लाभ से अवगत करायें।
शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान में आनंद उत्सव आयोजित, कलेक्टर सहित जिलाधिकारियों, नागरिकों एवं विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल गतिविधियों में लिया भाग, हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखते हैं आनंद उत्सव जैसे कार्यक्रम- कलेक्टर श्री सिंह, आनंद उत्सव जैसे आयोजनों से आपसी सहयोग और एकता को बढ़ावा मिलता है – कलेक्टर श्री सिंह
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सीहोर के शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान में हर्षोंल्लास के साथ जिला एवं विकासखंड स्तरीय आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेलकूद और मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह सहित सभी जिलाधिकारियों, शिक्षकों, बच्चों, युवाओं एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आनंद उत्सव के अंतर्गत सितोलिया, गोलाफेंक, रस्सी कूद, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, क्रिकेट, टेबल टेनिस, फुटबॉल, कबड्डी, व्हॉलीबॉल और शतरंज जैसे खेलों का आयोजन किया गया। इन खेलों में प्रतिभागियों ने न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया,
बल्कि सामूहिकता और खेल भावना का उदाहरण भी प्रस्तुत किया। खेल गतिविधियों में भाग लेने के साथ ही कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह और सभी जिलाधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कहा कि यह आनंद उत्सव हर्षोल्लास और सहयोग का अद्भुत संगम है, ऐसे कार्यक्रमों से नागरिकों में सामूहिकता और आपसी सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है तथा इन कार्यक्रमों में बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिक भी भाग लेते हैं, जिससे एकता की भावना भी विकसित होती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखते हैं,
बल्कि नागरिकों में आपसी सामंजस्य और खेल भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम के तहत आयोजित गतिविधियों में संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ श्री नितिन टाले, संयुक्त कलेक्टर श्री आनंद सिंह राजावत और डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाह सहित सभी जिलाधिकारियों-कर्मचारियों, शिक्षकों, बच्चों, युवाओं एवं नागरिकों ने भाग लिया। स्वसहायता समूह की महिलाओं ने लगाया स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टॉल- आनंद उत्सव में कार्यक्रम स्थल पर स्वसहायता समूह की दीदियों ने परंपरागत स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए, जो उत्सव का विशेष आकर्षण रहे। इन स्टॉल्स पर स्थानीय व्यंजनों की खुशबू और स्वाद ने उपस्थित लोगों को प्रभावित किया। सभी ने स्वसहायता समूह की दीदियों द्वारा बनाए गए परंपरागत स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लिया।