updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- भारत प्राॅपर्टीज के तत्वावधान में स्थानीय सुभाष मैदान पर आयोजित आष्टा प्रीमियर-9 लीग राज्य स्तरीय लैदर बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट के समीफाइनल मुकाबले में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, मोहनसिंह मेवाड़ा, पार्षद डाॅ. सलीम खान अतिथि के रूप में मंचासीन थे। सेमीफाइनल मुकाबला इंदौर और उज्जैन के मध्य हुआ, जिसमें इंदौर ने 20 ओवर के मुकाबले में उज्जैन की धारदार गेंदबाजी के चलते 111 रन बनाकर ही आलआउट हो गई। उज्जैन की ओर से मुश्ताक अली ट्राफी प्लेयर शिवम शुकला ने

4 विकेट लिए तथा अर्पित गौड़ ने तेजतर्रार 53 रन की पारी खेलकर उज्जैन टीम को जीत दिलाई। शानदार गेंदबाजी के लिए शिवम शुक्ला को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस प्रकार उज्जैन के खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल मुकाबला विजय कर फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबले के समापन पश्चात्् मंचासीन अतिथिगणों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को विभिन्न पुरूस्कार भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाही करते हुए कहा कि हमारे छोटे से नगर में प्रदेश के महानगरों से खिलाड़ी क्रिकेट खेलने आते है

आपको देखकर मन बहुत ही प्रफुल्लित होता है। आपके खेल के कौशल को निहारने नगर के बड़ी संख्या में खेलप्रेमी इस मैदान पर एकत्रित होते है। वहीं इंदौर के खिलाड़ियों को मिली हार के परिणामस्वरूप मुख्य अतिथि श्री मेवाड़ा ने खिलाड़ियों को कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है आज आप हारे है तो कल आप जरूर विजयी होंगे, किंतु आप अपने खेल की कमी को दूर करें यह कारण ज्ञात करें कि इतना अच्छा खेल खेलने के बाद भी आपको हार क्यों मिली। आप नगर में खेलने आए इसके लिए आपको धन्यवाद एवं विजेता टीम के खिलाड़ियों को बहुत बधाई।

ज्ञात रहे कि कल फाइनल मुकाबला उज्जैन और आष्टा के बीच प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, कलेक्टर प्रवीणसिंह अढ़ायच, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर आयोजन समिति के गजेन्द्र मालवीय, शेख जावेद, भैया एमपी, नदीम पठान, हदीस पठान, लखन विश्वकर्मा, सुरेन्द्र तलवारा, बलवीरसिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ीगण मौजूद थे। कार्यक्रम का दीपक तुतलानी, राहुल वाल्मिकी द्वारा किया गया तथा कुशलपाल लाला, चेतन वर्मा द्वारा सेमीफाइनल मुकाबले की अम्पायरिंग की गई।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश संगठन चुनाव वर्ष 2024 के तहत जिलाध्यक्ष का निर्वाचन पूर्ण कर प्रदेश प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर की सहमति से पार्टी की ओर से नियुक्त जिला चुनाव अधिकारी डाॅ. तेजबहादुरसिंह द्वारा सीहोर जिले का भाजपा जिलाध्यक्ष सीहोर के पूर्व नपाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा को बनाया गया। श्री मेवाड़ा के भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। इसी के चलते नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा अपने साथियों के साथ

सीहोर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचकर नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा का साफा बांधकर एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर बधाई दी गई। श्री मेवाड़ा के जिलाध्यक्ष बनने की सूचना प्राप्त होने पर पार्टी कार्यालय पर हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्तागण, नेतागण, जनप्रतिनिधिगण पहुंचे। श्री मेवाड़ा के भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चैरसिया, पार्षदगण कमलेश जैन, डाॅ. सलीम खान, रवि शर्मा, तारा कटारिया, अरशद अली, पूर्व पार्षद भगवतसिंह मेवाड़ा आदि द्वारा भी स्वागत कर बधाई दी गई।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मारवाड़ी महिला संगठन सीहोर शाखा के तत्वाधान में संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस मौके पर सभी समाज की महिलाओं को एकत्रित कर हल्दी, कुमकुम का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष रजनी बाहेती ने बताया कि संक्रांति महोत्सव के इस पावन अवसर पर आपके जीवन में खुशियाँ, समृद्धि और सफलता अपार मिले। जैसे सूरज नई दिशा में यात्रा करता है, वैसे ही आपके जीवन में नई उम्मीदें और अवसर आकर आपका मार्गदर्शन करें।

मारवाड़ी महिला संगठन की महिलाओं ने सभी समाज की महिलाओं को एकत्रित कर मनाया। कार्यक्रम में हल्दी कुमकुम का त्योहार मनाया धूमधाम से स्वर्णकार समाज मंदिर में मारवाड़ी महिला संगठन ने सभी समाज की महिलाओं को बुलाकर हल्दी कुमकुम का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया। सभी संगठन महिलाओं ने आने वाले मेहमानों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके अलावा रामधुन के साथ कार्यक्रम को शुरू किया, भजन गाये, गेम करवाये, सभी महिलाओं को स्वलपाहार कराया, हल्दी कुमकुम कर गिफ्ट बांटे, हमारे इस कार्यक्रम में आई इछावर की बहने आदि शामिल थे।

श्रीमती बहेती ने बताया कि मारवाड़ी महिला संगठन का एक ही उद्देश्य अनेकता में एकता जय नारी शक्ति का घोष है। इस मौके पर अध्यक्ष रजनी बाहेती, सचिव मंजू भारतीया, सदस्य श्रीमती मंजू अग्रवाल, गीता सोडाणी, विनीत सोनी, ममता पितलिया, विनीता सोनी, मोना चौरसिया, प्रतिभा झवर, राज कुमारी पालीवाल, सरोज सोनी, पुष्पा सोनी, संध्या विजयवर्गी, लता खंडेलवाल, निर्मला व्यास,आभा कासट, संगीता राठी ज्योति सोनी, ज्योति अग्रवाल, राधा शर्मा, प्रेमा रुठिया, किरण सोनी, शशि विजयवर्गी, इंदू भावसार, ज्योति रुठिया सभी ने मिलजुल कर सफल बनाया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 19 जनवरी को गौतम नगर में फिट इण्डिया क्लब का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 3 बजे आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय खेल मंत्री श्री मनसुख मंडाविया भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में 6 विभागीय खेल अधोसंरचना का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी किया जायेगा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने इस संबंध में मंत्रालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने आवश्यक तैयारियों के संबंध में संबंधितों को दिशा-निर्देश दिये।

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि देश में प्रथम फिट इण्डिया क्लब का लोकार्पण होने जा रहा है। इसमें व्यायाम, फिटनेस, खेल गतिविधियाँ एवं स्वास्थ्य सहित पोषण आहार संबंधी कार्यक्रम होंगे। वॉकिंग ट्रेक, योग एवं मेडिटेशन केन्द्र के साथ ओपन जिम, पारम्परिक खेल जोन, लायब्रेरी एवं किड्स जोन का प्रावधान भी किया जा रहा है। साथ ही महिला फिटनेस सेंटर, मल्टीपर्पस इण्डोर हॉल एवं स्वीमिंग पूल का भूमि-पूजन किया जायेगा। यह फिट इण्डिया क्लब पूरे प्रदेश के लिये एक मॉडल होगा। मंत्री श्री सारंग ने बताया कि खेल अधोसंरचना के लोकार्पण एवं भूमि-पूजन में प्रदेश के नागौद-सतना, बुधनी-सीहोर,

हरदा, टिमरनी-हरदा और नारायणगढ़-मंदसौर में इण्डोर हॉल तथा जोबट-अलीराजपुर में आउटडोर खेल परिसर का लोकार्पण एवं शिवपुरी में हॉस्टल भवन का भूमि-पूजन किया जाना है। कार्यक्रम में खेलो-बढ़ो अभियान का शुभारंभ भी किया जायेगा। अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों और आम नागरिकों को खेलों से जोड़ने तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिये एक नवाचार के रूप में खेलो-बढ़ो अभियान शुरू किया जायेगा। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव श्री मनु श्रीवास्तव, खेल संचालक श्री रवि कुमार गुप्ता, संयुक्त संचालक श्री बी.एस. यादव, उप सचिव श्री संजय जैन सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!