updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- राष्टीय सड़क सुरक्षा- परवाह थीम अंतर्गत वाहन चैकिंग अभियान जारी, सीहोर पुलिस- पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी “परवाह” थीम के दृष्टिगत राष्ट्रीय सडक सुरक्षा के अंतर्गत थाना भैरूंदा द्वारा चलाया गया वाहन चैकिंग अभियान, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 17 वाहन चालकों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही, वसूला गया 8100 रु का समन। विवरण- दिनाकः 15/01/25
पुलिस मुख्यालय द्वारा राष्टीय सङक सुरक्षा सप्ताह के दृष्टिगत “परवाह” थीम आयोजित कर

सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने, यातायात नियमों का पालन करने एवं शराब पीकर वाहन नहीं चलाने पर जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये थे। इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियो को थाना क्षेत्र में लगातार वाहन चैकिंग एवं जागरूकता अभियान के निर्देश दिये गये थे। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना भैरूंदा स्टॉफ द्वारा लगातार वाहन चैकिंग की जा रही है एवं

यातायात नियमों का पालन करने के समझाइश वाहन चालको को दी जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 15.01.25 को थाना परिसर के सामने वाहन चैकिंग की गई जिसमें यातायात नियमो का पालन नहीं करने वाले कुल 17 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई एवं कुल समंस शुल्क 8100 रुपये वसूल कर यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश वाहनों चालकों को दी गई। चालानी कार्यवाही के दौरान, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, प्रेशर हॉर्न वाले वाहनों कार्यवाही की गई एवं प्रेशर हॉर्न वाले वाहनों से उनके प्रेशर हॉर्न निकलवाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!