updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आज ग्राम आंवलीखेड़ा, रामपुरा कला,सिंगारचोरी,झिकडी मेवाती में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य में शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में लाखों रुपये के निर्माण एवं विकास कार्यों के भूमिपूजन लोकार्पण विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने किये । इस अवसर पर शिविरों में आये ग्रामीणजनों को आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर ने संबोधित करते हुए
कहा कि हमारी केंद्र एवं राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाकर सरकार की 45 हितग्राही मूलक योजनाओं एवं 63 सेवाओं से शिविर आयोजित कर सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का यह सपना है कि वर्ष 2047 तक हमारा भारत देश एक पूर्ण विकसित देश बने। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में
सरकार का यह लक्ष्य है कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पाने स वंचित न रहे।”लाखो के निर्माण एवं विकास कार्यो का किया लोकार्पण-शिलान्यास”- आज मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित शिविरों में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा लाखो के निर्माण एवं विकास कार्यो का लोकार्पण-शिलान्यास किये गये। पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रताप जाट,रेवाशंकर जी,
खाचरौद मंडल अध्यक्ष शिव पाटीदार,जितेन्द्र सोलंकी,महेंद्रसिंह ठाकुर सहित कई पंचायतो के सरपंच सहित सभी बूथ अध्यक्ष, सदस्य,ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्तिथ रहे।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा छात्रो के लिए एनुअल स्पोर्ट्स डे स्पोर्ट्स वैगांजा का आयोजन आईईएस पब्लिक स्कूल कैम्पस में किया गया जिसमे छात्रो के लिए कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एनुअल स्पोर्ट्स डे का शुभारंभ मुख्य अतिथि दीपक कुमार शुक्ला, एसपी सीहोर और श्रीमती स्वप्नश्री सिंह, सिविल जज, सीनियर डिवीजन, सीहोर एवं डॉ. सुनीता सिंह, चेयरपर्सन आईईएस पब्लिक स्कूल भोपाल एवं सीहोर द्वारा किया गया। आतिथिओ ने छात्रों को प्रोत्साहित किया साथ ही सभी छात्रो एवं उनके पैरेंट्स को खेल का आनंद लेकर फिट और सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया
तदुपरान्त आईईएस पब्लिक स्कूल के छात्रो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति ने समां बांध दिया। एनुअल स्पोर्ट्स डे पर स्कूल द्वारा छात्रो के लिए ड्रिल और ट्रैक इवेंट के साथ कई रेस का भी आयोजन किया गया जिसमे छात्रो ने बढ़ चड़ का हिस्सा लिया। आईईएस पब्लिक स्कूल छात्रो के लिए 100 मीटर डैश, हर्डल रेस, सैक रेस, ताइक्वांडो और स्केटिंग आदि मजेदार कार्यक्रमों में भाग लिया जिसमे छात्रो के अभिभावकों ने भी उत्साह से भाग लिया और बच्चों को गौरवान्वित किया और खुश हुये। सभी प्रतियोगिताओ के बाद छात्रो को मेडल एवं पुरस्कार वितरण किए गए।
साथ ही लोहड़ी और मकर संक्रांति थीम, $फनज़ोन के साथ $फूड स्टॉल और रोमांचक खेलों ने उत्सव को और भी मज़ेदार बनाया। एनुअल स्पोर्ट्स डे के अंत में प्रोफ (श्रीमति) मनीषा कव्थेकर डाइरेक्टर, आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा उपसतिथ सभी आतिथिओ एवं छात्रो के पालक का आभार व्यक्त किया। साथ ही बताया के छात्रो पर आकडेमिक्स के साथ स्पोर्ट्स के लिए भी पूरा ध्यान दिया जाता है एवं स्कूल परिसर में ही छात्रो के लिए नेशनल लेवेल के स्केटिंग एरीना, क्रिकेट ग्राउंड, फूटबाल ग्राउंड, बास्केट बॉल कोर्ट, फेंसिंग आदि की सुविधा उपलब्ध है जिनके लिए छात्रो को स्पेशल ट्रानिंग भी दी जाती है।
सरकार का यह लक्ष्य है कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पाने स वंचित न रहे।”लाखो के निर्माण एवं विकास कार्यो का किया लोकार्पण-शिलान्यास”- आज मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित शिविरों में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा लाखो के निर्माण एवं विकास कार्यो का लोकार्पण-शिलान्यास किये गये। पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रताप जाट,रेवाशंकर जी,
खाचरौद मंडल अध्यक्ष शिव पाटीदार,जितेन्द्र सोलंकी,महेंद्रसिंह ठाकुर सहित कई पंचायतो के सरपंच सहित सभी बूथ अध्यक्ष, सदस्य,ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्तिथ रहे।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला संस्कार मंच और शिव प्रदोष सेवा समिति के तत्वाधान में इन दिनों शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम में तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर पहले दिन वृद्धों के मध्य पहुंचकर यहां पर रहने वाले वृद्धजनों को गर्म वस्त्रों के अलावा प्रसादी का वितरण किया। इस मौके पर समिति की ओर से मौजूद पंडित कुणाल व्यास, जिला संस्कार मंच के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र माहेश्वरी सहित अन्य ने आश्रम के
संचालक राहुल सिंह के मार्ग दर्शन में शाम को भजन संध्या का आयोजन किया था। इस मौके पर पंडित सुनील पाराशर और अनिल मेवाड़ा ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर यहां पर मौजूद संचालक श्री सिंह ने कहा कि यहां पर करीब 20 वृद्धों की नियमित रूप से सेवा की जा रही है। यहां पर नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर सहित धार्मिक गतिविधियों का क्रम जारी रहता है। शुक्रवार को भी मंच के द्वारा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।