updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सीहोर में विराजमान आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री निर्णय सागर जी महाराज ससंघ एवं आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज संघ को आष्टा नगर आगमन की भावना को लेकर दिगम्बर जैन पंचायत ने सीहोर पहुच कर शीतकाल वाचना की भावना को लेकर श्रीफल भेंट किया एवं मुनि श्री से नगर आगमन की भावना व्यक्त की। श्रीफल भेंट करने वालो में समाज के अध्यक्ष आनंद जैन पोरवाल महामन्त्री कैलाश जैन चित्रलोक कोशाध्यक्ष निर्मल जैन कोठरी संतोष जैन जादूगर मुनि सेवा समिति के प्रमुख श्री धीरज जैन नीलबड़ सुरेंद्र जैन अलीपुर ब्रम्हचारी श्रीपाल जैन अमलाहा उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस मुख्यालय द्वारा राष्टीय सङक सुरक्षा सप्ताह के दृष्टिगत “परवाह” थीम आयोजित कर सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने, यातायात नियमों का पालन करने एवं शराब पीकर वाहन नहीं चलाने पर जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये थे। इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियो को थाना क्षेत्र में लगातार वाहन चैकिंग एवं जागरूकता अभियान के निर्देश दिये गये थे।

जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले द्वारा लगातार वाहनों की चैकिंग की जा रही है। एवं यातायात नियमों का पालन करने के समझाइश वाहन चालको को दी जा रही है। थाना अहमदपुर पुलिस द्वारा आज ग्राम बरखेङा हसन के पास वाहन चैकिंग की गई जिसमें यातायात नियमो का पालन नहीं करने वाले कुल 19 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई एवं कुल समंस शुल्क 7700 रुपये वसूल कर यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश वाहनों चालकों को दी गई।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041-घटनाक्रम- फरियादिया द्वारा थाने पर सूचना दिया कि इसकी नाबालिक लड़की दिनांक 24.08.23 को सुबह करीबन 04.00 बजे घर से बिना बताएं कही चली गई है, जिसकी तलाश आसपास एवम रिश्तेदारी में की कोई पता नहीं चला। नाबालिक लङकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कही ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना भेरुंदा में अपराध क्रमांक 630/23 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। की गई कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक सीहोर महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा नाबालिक बालक बालिका एवं गुम इंसान की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलाया गया हैं।

इसी के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घनश्याम दांगी द्वारा टीम गठित की गई। पुलिस की टीम द्वारा दिनांक 15.01.25 को अपहृता को आरोपी राजेंद्र पिता स्व.हीरालाल मेहरा निवासी जोगला थाना भेरुंदा के कब्जे से दस्तयाब किया गया। अपहर्ता से पूछताछ कर कथन लिया जिसने बताया कि आरोपी राजेंद्र मेहरा के द्वारा उसके साथ उसकी मर्जी के बिना शारीरक दुष्कर्म किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में आरक्षक 757 दीनबंधु पाटीदार, sk 272 ओमप्रकाश विश्वकर्मा, sk 150 पवन सोमानी की सराहनीय भूमिका रही।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- दिनांक 16.01.25 को पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री गीतेश गर्ग के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी भेरूंदा श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में आज यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के अभियान के अंतर्गत वीणांचल एकेडमी स्कूल भेरुंदा में स्पोर्ट मीट कार्यक्रम के दोरान छात्राओं को साइबर अवेयरनेस संबंधी जानकारी दी एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 का प्रचार प्रसार किया गया।

साथ ही यातायात के नियमों से अवगत कराया गया एवं बालिकाओं की जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है वह टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहन नहीं चलाने एवं सुरक्षा की दृष्टि से टू व्हीलर वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करें एंव यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए, इस कार्यक्रम में स्कूल के 900 छात्राएं एवम 55 शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी छात्राओं को ट्रैफिक एवं साइबर क्राइम अवेयरनेस के संबंध में जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!