updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- दिनांक 15.01.25 को सूचना मिली की इंदौर भोपाल हाईवे पर नायरा पेट्रोल पम्प के पीछे जहाँ पर एक टीन शेड बना हुआ है अबैध रूप से गैस रिफलिंग होता है सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत करा कर कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश प्राप्त कर तत्काल उपनिरी.श्यामकुमार सूर्यवंशी, सउनि पतिराम पाटिल, प्र.आर. 205 रुपेश वर्मा को रवाना किया गया जहाँ पर टीन शेड के पीछे की तरफ गैस की टंकिया जंजीरो से बंधी हुई रखी हुई थी गैस की टंकियो के पास एक इलेक्ट्रानिक चार्जवेल तोल काटा तथा
एक पाँच ज्वाईंटर पाँच काले पाईप लगे होकर चार पाईपो में लगे छोटे नोजल तथा एक बडा नोजल तथा एक फिल्टर पाईप जिसमे एक तरफ फिल्टर तथा दूसरे तरफ छोटा नोजल लगा हुआ है तथा 03 गैस ट्रांसलेंट पाईप 08- 08 इंच के रखे हुऐ मौके पर उपस्थित गवाहन विशाल वर्मा व आर. 168 विष्णु भगवान ठाकुर गैस टंकियो मे बंधी जंजीर हटा कर गिनती करने पर एचपी कंपनी की कार्मिशियल कुल 06 टंकी भरी हुई प्रत्येक का भार मौके पर रखा इलेक्ट्रानिक चार्जवेल तोल काटा पर तोल करने पर क्रमशः 1.39. कि.ग्रा., 2.36 कि.ग्रा. 3. 36 कि.ग्रा.4.38.500 कि.ग्रा. 5.37 कि.ग्रा. 6.38 कि.ग्रा. लगभग भरी हुई तथा
भारत गैस कंपनी की कार्मिशियल 6 खाली टंकी, इंडियन कंपनी की घरेलू 01 छोटी टंकी, एचपी कंपनी की कार्मिशियल की खाली टंकिया 39, कुल कार्मिशियल गैस की 50 टंकी व 01 घरेलू गैस टंकी इंडेन कंपनी की तथा इलेक्ट्रानिक चार्जवेल तोल काटा SIRTECH कंपनी का चालू हालात में रखे पाये गये जिनके संबंध मे आसपास उपरोक्त सामान का स्वामी की तलाश व आसपास के ढाबो पर पूछताछ करने पर मनोज चौरसिया जिसका मोबाईल न. 7389800580 का होना पाया गया जो मनोज चौरसिया द्वारा लाभ कमाने के उदेश्य से अबैध रूप से भंडारण किया गया जो आवश्यक बस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 का अपराध पाया जाने पर मौके पर
उपरोक्त गवाहन पंचान के मौके पर उपरोक्त अनुसार खाली व भरी कार्मशियल व घरेलू कुल 51 गैस की टंकिया, एक ज्वाइंटर, फिल्टर, इलेक्ट्रानिक चार्जवेल तोल काटा व 03 गैस ट्रास्लेंट पाईप बिधिवत अपराध धारा सदर मे मौके जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जप्ती की कार्यवाही की फोटो व विडियो जरिये मोबाईल तैयार की गयी। बाद थाना कोतवाली सीहोर मे अपराध क्र. 36/25 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनिमय 1955 कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका निरी, रविन्द्र यादव, उपनिरी, श्यामकुमार सूर्यवंशी, सउनि पतिराम पाटिल, प्र.आर. 205 रुपेश वर्मा, प्र.आर. 33 पंकज यादव आर. 168 विष्णु ठाकुर की रही।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सीहोर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार विवरण- दिनांक 2/01/2025 को फरियादीया द्वारा रिपोर्ट कि ये पिछले तीन वर्षों से राहुल निवासी मकराना राजस्थान को जानती थी राहुल से इंस्टाग्राम के माध्यम से पहचान हुई थी पिछले एक वर्ष से राहुल बुरी नीयत से परेशान कर रहा था और फरियादिया कॉल करता। राहुल ने इसकी वीडियो कॉल करते हुए अश्लील वीडियो बना कर वीडियो वायरल करने की धमकी दे कर अनावश्यक परेशान कर रहा था। फरियादीया ने सारी बात अपने परिजनों को बताई। थाना अपराध क्रमांक 05/25 धारा 74,78,351(3), 308(2), बीएनएस, 67(A) आईटी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। की गई कार्यवाही- मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरी घनश्याम दांगी द्वारा टीम गठित की गई थी। पुलिस की टीम द्वारा तकनीकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी की तलाश में मकराना राजस्थान पहुंचे जहाँ आरोपी राहुल पिता कैलाश उम्र 26 साल निवासी मकराना राजस्थान को तलाश कर अभिरक्षा में लेकर थाना भैरूंदा आए। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल, लैपटॉप जप्त किए जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया। सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक पूजा सिंह राजपूत, उप निरीक्षक लोकेंश सोलंकी, प्र.आर.176 दिनेश जाट, आर. 648 पुष्पेंद्र जाट, आर.581 योगेश कटारे, साइबर सेल सीहोर की सराहनीय भूमिका रही