updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत संचालित जिले के विभिन्न स्कूलों की बालिकाओं ने भोपाल में आयोजित राष्ट्र स्तरीय जूडो कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड, सिल्वर सहित अनेक मेडल प्राप्त किए है। इसके साथ ही राज्य स्तरीय मोगली उत्सव प्रतियोगिता में एक बालिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सभी बालिकाओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री आरआर उइके ने बताया कि भोपाल में राष्ट्र स्तरीय जूडो कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें ग्राम बरखेड़ा हसन, कोठरी एवं सेमली जदीद के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, जमुनिया टैंक, सिद्दीकगंज वीरपुर डेम, रेहटी एवं लाड़कुई स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बालिका छात्रावास की बालिकाओं ने गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीता। इन बालिकाओं का मुकाबला मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब की टीम हुआ था। इन बालिकाओं ने जीता गोल्ड एवं सिल्वर मेडल- राष्ट्र स्तरीय जूडो कराटे प्रतियोगिता में कक्षा आठ की कुमारी आशा वंशकार ने कराटे में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

इसी प्रकार कराटे में कुमारी विनीता भिलाला ने सिल्वर मेडल, फाइटिंग में कक्षा सातवी की कुमारी काजल ने गोल्ड मेडल, फाइटिंग में कक्षा आठवीं कुमारी तुलसी ने सिल्वर मेडल, कक्षा आठवीं की कुमारी तमन्ना ने गोल्ड मेडल, कक्षा सातवी की कुमारी अंकिता ने फाइटिंग में सिल्वर मेडल, कक्षा आठवीं की कुमारी सपना बारेला ने गोल्ड मेडल, कक्षा सातवीं की कुमारी ओमिका एक्के ने सिल्वर मेडल, कक्षा आठ की कुमारी रीमा बारेला ने फाइटिंग में गोल्ड मेडल, कक्षा आठवी की कुमारी निकिता बारेला ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया गया। कक्षा आठवीं की कुमारी आयुषी अश्वारे ने काता में सिल्वर मेडल, कक्षा सातवीं की कुमारी सुनीता बारेला ने फाईटिंग में ब्राउन मेडल,

कक्षा आठवीं की कुमारी पूर्ति ने कराटे में गोल्ड मेडल तथा कुमारी नेहा ने सिल्वर मैडल प्राप्‍त किया। कक्षा सातवी की कुमारी संध्या ने फाईटिंग में गोल्ड मेडल तथा कुमारी तनिकक्षा कक्षा ने सिल्वर मेडल, कक्षा छठवी की कुमारी चमेली ने कराटे में गोल्ड मेडल, कक्षा आठवीं की कुमारी निर्मला ने गोल्ड मेडल, कक्षा सातवीं की कुमारी रितु ने कराटे में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इसी प्रकार कुमारी तनु जाटव, कुमारी अक्षरा उईके, कुमारी सपना बारेला, कुमारी ओमिका एक्के, कुमारी प्रियांशी मेहरा ब्लैक बेल्ट सर्टिफिकेट प्राप्त किया। कक्षा सातवी की कुमारी महक मालवीय ने राज्य स्तरीय मोगली उत्सव में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आगामी 25 फरवरी से होने वाले सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव शिव महापुराण का आयोजन किया जाएगा। हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु आऐंगे। इसके लिए विठलेश सेवा समिति ने यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए करीब 10 एकड़ में भोजन प्रसादी का इंतजाम किया गया है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में सेवादारों के हाथ में व्यवस्था रहेगी, इसके अलावा दो गेट 40-40 फीट के आधुनिक लाइट से सराबोर रहेंगें और दो गेट 12-12 फीट के चलित लाइट से जगमगाएंगे।

इसके लिए बंगाल के लाइट के इवेंट कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। जिन्होंने विठलेश सेवा समिति की ओर से पंडित समीर शुक्ला से चर्चा कर प्रदेश में पहली बार आधुनिक लाइट के बारे में अपनी जानकारी दी। इस मौके पर पंडित विनय मिश्रा, मनोज दीक्षित मामा सहित अन्य मौजूद थे। समिति के पंडित श्री शुक्ला ने बताया कि डिजाइनर लाइटों पर उभरेंगी देवी-देवताओं की आकृतियां, श्रद्धालुओं को होगा आध्यात्म और सौंदर्य का दिव्य अनुभव, क्षेत्र में बने और बनने वाले छोटे-बड़े सभी गेट आधुनिक रंगीन फसाड फोकस लाइटों से जगमगाएंगे। इसके लिए विद्युत वितरण कंपनी,
विठलेश सेवा समिति और बंगाल के कलाकारों के द्वारा

मंदिर परिसर के करीब 60 एकड़ क्षेत्र को शाम के समय खास लुक देने के लिए आधुनिक प्रकाश व्यवस्था भी होगी, परिसर में बोलार्ड लाइट, एलईडी स्टिंग लाइट, सोलर डेकोरेटिव लाइट और एलईडी रोप लाइट भी यहां लगाई जाएंगी, महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रकाश की पूरी व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में जिला प्रशासन क्षेत्र में 24 घंटे निरंतर बिजली की पूर्ति के अलावा सभी मार्गों पर प्रकाश की व्यवस्था करेंगा। तिरुपति और शिर्डी से भी बड़ी भोजशाला- कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आगामी डेढ़ माह में तिरुपति और शिर्डी से भी बड़ी भोजनशाला में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यवस्था की जा रही है।

मंदिर परिसर करीब 50 एकड़ से अधिक हिस्से में गौशाला, शिवलिंग का निर्माण सहित अन्य का निर्माण कार्य जारी है। अत्याधुनिक और आटोमेटिक किचन में एक वक्त में 50 हजार से अधिक लोग भोजन प्रसादी प्राप्त कर सकते है और अगर एक दिन की क्षमता की बात करें तो हम 1 लाख श्रद्धालुओं को भी भोजन प्रसादी उपलब्ध करवा सकते हैं। उसके मुताबिक किचन से लेकर सभी सुविधाएं जुटाई गई है। कुबेरेश्वरधाम मंदिर में लाखों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए धाम पर आते हैं। यहां पर रुद्राक्ष महोत्सव और भागवत भूषण पंडित पंडित प्रदीप मिश्रा की प्रेरणाओं से

प्रभावित होकर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है। इस क्षेत्र में एक साथ हजारों की संख्या में आए श्रद्धालु बैठकर खाना खा सकेंगे। भोजनशाला में बड़े-बड़े वैजल्स दाल, चावल, सब्जियों के लिए टाइमर सेट रहता है, ऑटोमेटिक चपाती मशीन, रसोईघर में जो मशीनें हैं वह सब्जी काटने, आटा गूंदने, छानने से लेकर दाल-चावल, सब्जी पकाने का काम ऑटोमैटिक तरीके से करती है। वहीं रोटी मेकर की भी विशाल मशीनें लगाई है, जो एक घंटे में हजारों की संख्या में रोटी बना देती है। सब्जी और अन्य सामग्री धुलकर कोल्ड स्टोरेज में रखने की भी सुविधा है। वहीं भोजन परोसने के लिए स्टील की विशाल ट्रालियां भी बुलवाई गई है और ऑटोमैटिक डिश वॉटर प्लांट भी लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!