*मेंष:-* आज सेहत के मामले में ध्यान रखने की जरुरत है, आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रह सकती हैं, पिता के स्वास्थ्य में गिरावट देखी जा सकती है, उनका ख़्याल रखें। समाज में आपके मान सम्मान को हानि बन सकती है।
उपाय:- भोजपत्र पर श्री कृष्णा लिखकर कृष्ण मंदिर में अर्पण करें
*वृष:-* आज के दिन मौज-शौक और मनोरंजन की प्रवृत्तियों से आप सराबोर होंगे। मित्रों तथा परिवार के साथ मनोरंजन के स्थान या पर्यटन पर जाने का अवसर मिलेगा। स्वादिष्ट भोजन और नए वस्त्राभूषण आदि की खरीदारी होगी।
उपाय:-चांदी का तार शिव मंदिर में अर्पण करें
*मिथुन:-* आज कार्यस्थल पर किसी के प्रति आर्थिक मामलों में राहत मिलेगी। नौकरी मे तरक्की के योग बनेंगे। ऑफिस में ज्यादा टाइम देना पड़ेगा। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है।
उपाय:-खीर देवी मंदिर अर्पण करें
*कर्क:-* आज इच्छित प्रयासों में सफलता मिलेगी। प्रबल भाग्य से बिगड़े हुए काम बनेंगे। जायदाद के मामले सुलझेंगे। कारोबार में नए स्रोत जुड़ेंगे।रोजगार के नये साधन बनने के भी प्रबल योग है।
उपाय:-खिचड़ी का दान करें
*सिंह:-* आज बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। संवेदनशीलता का अनुभव करेंगे। व्यय पर नियंत्रण रखें। चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है।
उपाय:-गुड़ चना गाय को खिलाएं
*कन्या:-* आज आपको कार्यों में सफलता मिलेगी। घर में खुशी का महौल रहेगा। नौकरी में आपकों साथियों का सहयोग मिलेगा।तर्क वितर्क में जीत आपकी होगी।ननिहाल का साथ आपको आज मिल सकता है।
उपाय:-माता मंदिर में लाल ध्वजा अर्पण करें
*तुला:-* आज आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे। वाणी में सौम्यता रहेगी। जीवनसाथी को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं। किसी मित्र के सहयोग से कारोबार में गति मिलेगी। नौकरीं में आपका वर्चस्व रहेगा।त्वचा रोग तकलीफ दे सकता है।
उपाय:-ब्राह्मण को मिष्ठान खिलाएं
*वृश्चिक* आज करियर में तरक्की के योग है। किसी चीज़ में किया गया निवेश फायदेमंद होगा। सेहत में सुधार होने के योग हैं। परिवार का कोई सदस्य सभी लोगों को खुश करने की कोशिश करेगा।पैरों में दर्द बन सकता है।
उपाय:-किन्नर को चांदी का दान करें
*धनु:-* आज संतान को लेकर चिंतित रहेंगे। पेट की बीमारियों की शिकायत रहेगी। विद्यार्थियों की पढ़ाई में विघ्न आएगा। बौद्धिक चर्चा तथा बातचीत में भाग न लें। शेयर बाजार व वायदे बाजार में सावधानी रखें।
उपाय:-छोटी कन्याओं को काजल दे
*मकर:-* आज जहा तक पैसे की बात है तो आप के लिए एक भाग्यशाली दिन है।उधार दिया धन वापस मिल सकता हैं।आनैतिक साधनों से वितीय लाभ पंहुचा सकता है । छात्रों का करियर सही दिशा में आगे बढेगा।
उपाय:-काली ध्वजा शनि मंदिर में अर्पण करें
*कुम्भ:-* आज किसी कार्य के संपन्न होने से आत्मविश्र्वास में वृद्धि होगी। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। मधुर संबंध बनेंगे।बैंक बैलेंस बढेगा।
उपाय:-मां सरस्वती को 11 कमलगट्टे अर्पण करें
*मीन:-* आज आपका रुझान अध्यात्म की ओर रहेगा। अपने असली रूप को पहचाने और आध्यात्मिक ज्ञान को बढ़ाने की कोशिश करें। इस राह पर चलने से आपको बहुत लाभ होगा और शांति भी मिलेगी। इससे आपके स्वास्थ्य में भी सुधार आएगा।
उपाय:-लक्ष्मी विष्णु को केसर से स्नान कराएं
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक चन्द्र राशि ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*