updatenews247.com धंनजय जाट कोठरी 7746898041- मध्य प्रदेश के हर शहर और गाँव में मकर संक्रांति से आनंद उत्सव की शुरुआत हो गई नगर परिषद कोठरी द्वारा आनंद उत्सव, अमृत महोत्सव ओर गौरव दिवस के अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसमें शासकीय एवं शासकीय के स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमें साइबर अपराध, जल संरक्छन, बेटी बचाओ से संबंधित नुक्कड़ नाटक ओर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। साथ ही भिन्न भिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं जैसे कबड्डी खो खो ,रस्सा कसी ,चम्मच दौड़, चेयर रेस, बोरा दौड़ पतंग बाजी आदि का आयोजन किया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि परंपराओं और संस्कृति का संरक्षण राज्य सरकार का प्रण है। लोक-संस्कृति में रची-बसी गतिविधियों का सामुदायिक स्तर पर संचालन जीवन में आनंद का संचार करता है बिखरेगी खुशियां हर चेहरे पर होगी मुस्कान,नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम दलपति , उपाध्यक्ष प्रतिनिधि युवराज , पार्षद प्रतिनिधि विजय ठाकुर, मुकेश भेड़ी ,जितेंद्र आजाद , शिशुपाल, देवकरण बकोरिया ,राजपाल खेरी ,मदन बाबा, दिनेश चौधरी ,जगदीश मेचन,जयराम वर्मा और हॉयर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य तिर्की मैडम इनका स्टाफ तथा अन्य सास के एवं अशासकीय स्कूल के प्राचार्य और स्कूल के स्टाफ बच्चों के साथ तथा नगर परिषद की अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- पूज्य गुरुदेव आचा र्य 1008 श्री रामलाल जी महाराज साहब के 50 वे स्वर्ण दीक्षा वर्ष को महत्तम महोत्सव-मेरा महोत्सव के रूप मे पूरे देश मे श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ द्वारा मनाया जा रहा है। महत्तम महोसव के अंतर्गत 10 दिवसीय जीवदया महोत्सव मनाया गया। मकर सक्रांति पर आष्टा में इसका समापन माँ पार्वती धाम गौशाला में गौवंश को गुण, हरा चारा आदि खिला कर सम्पन्न हुआ।
साधुमार्गी संघ परिवार के सदस्य सुशील संचेती, रिलेश बोथरा पंकज डूंगरवाल सुनील संचेती, सुबाहु संचेती, हेमन्त सुराना, विपिन सिंघवी, श्री मति भावना सुराना, श्री मति किरण डूंगरवाल, श्री मति चित्रा बोथरा, श्री मति मोनिका संचेती, कु. क्रषा बोथरा एवं क्रषिका बोथरा आदि ने माँ पार्वती धाम गौशाला आष्टा में गायों को गुड़ और हरा चारा, सब्जियां खिलाई।गुरु कृपा और सभी के पुरुषार्थ और अर्थ सहयोग से 10 दिवसीय जीवदया सप्ताह का भव्य आयोजन संपन्न होने पर सभी लाभार्थी परिवारो का सहयोग और समर्पण के प्रति साधुमार्गी परिवार आष्टा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
updatenews247.com धंनजय जाट कोठरी 7746898041- प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हर क्षेत्र में रोजगार का सृजन किया जा रहा है तथा अनेक स्वरोजगार मूलक योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार का यह निरंतर प्रयास है कि प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश लाया जाए जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में बढ़ोत्तरी हो। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें हितग्राहियों को सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है।
सरकार के इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत सीहोर के प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज में 10 जनवरी 2024 को युवा संगम रोजगार-स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा अनेक पदों पर युवाओं का चयन किया गया। इस मेले में जिलेभर से बड़ी संख्या में युवक युवतियाँ शामिल हुए। सीहोर निवासी श्री दीपक भारती को रोजगार मिला है। दीपक कहते हैं कि उनका सिलेक्शन व्हीपी इंटरप्राइजेज कंपनी में हुआ है। दीपक कहते हैं कि सरकार ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से हम जैसे युवाओं के लिए
सुलभता से रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है। यह रोजगार मेले हमारे लिए बहुत सहायक है। इसी प्रकार रोजगार मेले में सीहोर निवासी सुश्री प्रीति मेवाड़ा को भी रोजगार मिला है। प्रीति कहतीं हैं कि मैं पिछले कई समय से अपने लिए रोजगार ढूंढ रही थी, मुझे आज रोजगार मेले में रोजगार मिला है। इसी प्रकार सुश्री अंजली सेन सहित अनेक युवाओं को पीएम श्री कॉलेज में आयोजित रोजगार मेले में रोजगार मिला। सभी युवाओं ने इस रोजगार मेले के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041 बुधवार को विधायक सुदेश राय ने निज निवास पर मध्य प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के द्वारा प्रकाशित किए गए वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया। इस मौके पर विधायक सुदेश राय ने समस्त लिपिक वर्गीय कर्मचारियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रशासन में कर्मचारी महत्वपूर्ण होते हैं कर्मचारियों के बिना कोई काम नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर कर्मचारियों के हित में हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे और कर्मचारी हित की मांग को विधानसभा के पटल पर रखते रहेंगे। कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम के दौरान संगठन जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अंकुर शर्मा, सचिव अंशुल शर्मा, अक्षय जैन सहित बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी और सदस्य का नाम मौजूद रहे।