updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- कपड़ा एवं रेडीमेड व्यापारी संघ का स्नेह मिलन समारोह एवं अतिथि सम्मान समारोह स्थानीय गीतांजलि गार्डन में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री गोपाल सिंह जी इंजीनियर, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती हेमकुवर राय सिंह जी मेवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष कार्यक्रम के विशेष अतिथि व्यापार महासंघ अध्यक्ष रुपेश जी राठौर ने की।
सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रजलन किया गया। उसके पश्चात सभी अतिथियों का साफा बांधकर संघ अध्यक्ष श्री आलोक आर्य द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान अध्यक्ष आलोक आर्य द्वारा संघ की गतिविधि की जानकारियां दी एवं कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत वंदन अभिनंदन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा कपड़ा व्यापारी संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम सभी संगठन द्वारा आयोजित किया जाना चाहिए इससे आपसी प्रेम एवं सद्भाव बढ़ता है उन्होंने संगठन का महत्व भी बताया श्री रायसिंह जी मेवाड़ा जी ने संघ द्वारा
आयोजित आज के एवं पूर्व के सभी कार्यक्रमों की जमकर तारीफ की एवं कहा संघ द्वारा राष्ट्रीय त्योहार पर जो कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं वह नगर में एक मिसाल है कार्यक्रम के विशेष अतिथि व्यापार महासंघ अध्यक्ष श्री रुपेश जी राठौड़ ने संघ अध्यक्ष आलोक आर्य की नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की एवं कपड़ा व्यापारी संघ को अच्छे आयोजन का धन्यवाद दिया श्रीमती अंजनी विशाल चौरसिया ने कहां की संघ द्वारा जो राष्ट्रीय कार्यक्रम पर भव्य तिरंगा रैली एवं अन्य कार्यक्रम किए जाते हैं वह तारीफ के काबिल है, कार्यक्रम में संघ द्वारा उपस्थित अतिथि जनों के हाथों नगर के सम्मानित नागरिकों एवं
पत्रकार गणों का प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मान किया गया। स्वागत सम्मान की बेल के दौरान संघ अध्यक्ष आलोक आर्य के कार्यकाल की सभी अतिथि गणों ने कार्यकाल की प्रशंसा की। तत्पश्चात भोजन प्रसादी हुई। जिसके बाद नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। जिसमें मनोज साहू मोनू को सर्व सहमति से निर्विरोध अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से समर्थन कर नए अध्यक्ष को बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम में संघ के सदस्यों की उपस्थिति महती रही। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र पोरवाल एवं विनय आदि द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में देवानंद भोजवानी बसंत जी सुराणा महेश जाट, ललित परमार, राहुल राठौर, निखिल नामदेव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आगामी 25 फरवरी से होने वाले सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर विठलेश सेवा समिति के द्वारा तैयारियां एक माह पूर्व से शुरू कर दी है। इसको लेकर मंगलवार को शहर के लुनियापुरा चौराहा स्थित एक निजी गार्डन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने शहर सहित आस-पास से आए पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि
धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए प्रशासन, क्षेत्रवासी और समितियां पूरी तरह से एकजुट है और सात दिवसीय महोत्सव में सुबह रुद्राक्ष से बनाए गए शिवलिंग का अभिषेक किया जाएगा, इसके अलावा दोपहर में कथा और रात्रि में सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस बार रुद्राक्ष महोत्सव में सवा करोड़ से अधिक रुद्राक्षों को अभिमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चाय, नश्ते, भोजन, पेयजल, शौचालय और वाहनों के पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी।
मंगलवार को पत्रकारवार्ता के दौरान समिति की ओर से जानकारी देते हुए पंडित समीर शुक्ला ने बताया कि कथा स्थल पर ही श्रद्धालुओं को बैठने और ठहराने आदि के लिए चार डोम का निर्माण किया जाएगा। जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं कथा का श्रवण कर सकते है। इसके अलावा बीस एकड़ से अधिक में कमरे आदि का निर्माण किया जा रहा है। वहीं हजारों की संख्या में सेवादार अपनी सेवा देंगे।
कुंभ की तरह होगा आयोजन- प्रेसवार्ता के दौरान पंडित श्री मिश्रा ने कहा कि उप्र में कुंभ चल रहा है। जिसके कारण बड़ी संख्या में भगवान शिव की पवित्र भूमि कुबेरेश्वरधाम में आऐंगे, इस साल पिछले साल के अनुमान से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। जिसके लिए जिला प्रशासन ने सोमवार को समिति के साथ बैठक की है। कथा के दौरान बेहतर इंतजाम करने एवं लोगों की सुरक्षा के साथ ही नेशनल हाईवे पर आवागमन सुगम बनाए रखने के लिए मार्ग परिवर्तित करने तथा
वैकल्पिक मार्ग के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कथा के दौरान पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, अस्थाई शौचालय, पार्किंग, हेल्थ कैम्प, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, कन्ट्रोल रूम, सहायता केंद्र, मार्ग मरम्मत सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। स्टेशन से कुबेरेश्वर धाम तक चलने वाले ऑटो, टैक्सी तथा पार्किंग की दर निर्धारित करने के भी प्रशासनिक अधिकारियों ने निर्देश दिए।
सुबह से लेकर देर रात्रि तक रहेंगे धार्मिक कार्यक्रम
भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में रुद्राक्ष महोत्सव के सात दिवसीय कार्यक्रमों का श्रीगणेश किया जाएगा। इसमें सुबह रुद्राक्ष से बनाए गए शिवलिंग का अभिषेक किया जाएगा, इसके अलावा दोपहर में कथा और रात्रि में सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस बार रुद्राक्ष महोत्सव में एक करोड़ से अधिक रुद्राक्षों को अभिमंत्रित किया जाएगा।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला रोजगार कार्यालय (मॉडल कैरियर सेंटर) द्वारा सभी जनपदों में रोजगार मेले आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेला में सिक्युरिटी एण्ड इन्टेलिजन्स सर्विसेज (एसआईएस) अनूपपुर द्वारा सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर, सुरक्षा अधिकारी के 315 पदों पर भर्ती की जायेगी। जिला रोजगार अधिकारी श्री श्याम धुर्वे ने जानकारी दी कि जनपद पंचायत परिसर इछावर 15 एवं 16 जनवरी को, जनपद पंचायत परिसर भैरूंदा 17 एवं 18 जनवरी को, जनपद पंचायत परिसर सीहोर में 20 एवं 21 जनवरी को,
जनपद पंचायत परिसर बुधनी में 22 एवं 23 जनवरी को प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में 19 से 40 वर्ष आयु के 10वी पास/ फेल या स्नातक के युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को योग्यता अनुसार 14000 रूपये से 27000 रूपये तक वेतन दिया जायेगा। भर्ती के समय आवेदक के पास शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति एवं दो फोटो होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8602464107, 7999310954, 9205055417 एवं जिला रोजगार कार्यालय सीहोर पर संपर्क किया जा सकता है।