updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के वार्ड क्रमांक 16 सेमनरी रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में संचालक मंडल व शाला परिवार के मार्गदर्शक श्री शंकर लाल परमार, श्री कुंवर लाल परमार, श्री भीम सिंह ठाकुर एवं समिति अध्यक्ष श्री अभिषेक परमार के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 6 जनवरी से 8 जनवरी 2025 तक किया गया। जिसमें प्रथम दिवसीय प्रतियोगिताएं- 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, टग ऑफ वार, शॉट पुट‌। द्वितीय दिवसीय प्रतियोगिताएं- कबड्डी, खो खो, बैडमिंटन।

वहीं “तृतीय दिवसीय प्रतियोगिताएं- फुटबॉल, रसी कूद, कैरम, चेस स्लो साइकिल रेस। प्रतियोगितामें सभी कक्षाओं के रेड हाउस, ग्रीन हाउस, येलो हाउस, ब्लू हाउस के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्था द्वारा बताया गया कि बच्चों की प्रतिभा को आगे लाने के उद्देश्य से विद्यालय में प्रति वर्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को संस्था द्वारा मेडल पहनाकर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सभी छात्र-छात्राओं को प्राचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उपप्राचार्य विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवां, पंकज ठाकुर, जितेन्द्र पोरवाल, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा, अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े, रचना ठाकुर, नीता सक्सेना, इशा जैन, इतिका चौहान, प्रियंका सारसिया, पायल ठाकुर, अवनि जैन, पूजा ठाकुर आदि ने पार्टिसिपेट सभी छात्र-छात्राओं की बच्चों सराहना की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में प्राइमरी विंग

100 मीटर रेस कक्षा चौथी और पांचवी लड़के शिवम राठौड़ ब्लू हाउस कक्षा चौथी प्रथम स्थान, शिवम परमार ब्लू हाउस कक्षा पांचवी द्वितीय स्थान, गौरव पटेल येलो हाउस कक्षा पांचवी तृतीया स्थान 100 मीटर रेस कक्षा चौथी और पांचवी लड़कियाँ श्रेया जलवाया ब्लू हाउस कक्षा पांचवी प्रथम स्थान, भावना परमार ब्लू हाउस कक्षा पांचवी द्वितीय स्थान, अर्पिता कुशवाहा रेड हाउस कक्षा पांचवी तृतीय स्थान,स्लो साइकिल रेस कक्षा चौथी और पांचवी लड़के ऋषभ परमार रेड हाउस कक्षा पांचवी प्रथम स्थान, कृष्णा सेन ग्रीन हाउस कक्षा पांचवी द्वितीय स्थान, मयंक वर्मा ब्लू हाउस कक्षा चौथी तृतीय स्थान
स्लो साइकिल रेस कक्षा चौथी और

पांचवी लड़कियां अनुष्का मेवाड़ा ब्लू हाउस कक्षा चौथी प्रथम स्थान, दीपिका मेवाडा ग्रीन हाउस कक्षा चौथी द्वितीय स्थान, रिया वर्मा रेड हाउस कक्षा पांचवी तृतीय स्थान स्किपिंग चौथी और पांचवी लड़कियां कक्षा चौथी से यशविनी बैरागी रेड हाउस प्रथम स्थान, योगिता विश्वकर्मा रेड हाउस द्वितीय स्थान, वेदिका परमार येलो हाउस तृतीय स्थान कक्षा पांचवी से रिया वर्मा रेड हाउस प्रथम स्थान, माही कुशवाहा येलो हाउस द्वितीय स्थान
केरम कक्षा चौथी और पांचवी दिव्यांश ठाकुर ब्लू हाउस कक्षा पांचवी प्रथम स्थान, ऋषभ परमार रेड हाउस कक्षा पांचवी द्वितीय स्थान, साद अहमद येलो हाउस कक्षा चौथी तृतीय स्थान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!