updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग और श्रीमान अनुविभागी अधिकारी (पुलिस )श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में गत रात्री आष्टा पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई। इस कार्यवाही में
मुख्यतः जिन बुलेट मोटरसाइकिलों में वाहन चालक पटाखे फोड़ने वाला मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर बुलेट चलाते पाए गए उन बुलेट मोटरसाइकिलों के साइलेंसर थाने पर बदलवाकर ओरिजिनल साइलेंसर लगवाने के उपरांत विधिवत चालानी कार्रवाई करने के बाद ही छोड़ा गया |कार्यवाही मैं दो बुलेट चालक क्रमांक MP7A8393 और MP37Z8620 पर चालानी कार्यवाही की गई। वहीं पुनः अगले दिवसीय आष्टा पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई।
इस कार्यवाही में मुख्यतः जिन बुलेट मोटरसाइकिलों में वाहन चालक पटाखे फोड़ने वाला मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर बुलेट चलाते पाए गए उन बुलेट मोटरसाइकिलों के साइलेंसर थाने पर बदलवाकर ओरिजिनल साइलेंसर लगवाने के उपरांत विधिवत चालानी कार्रवाई करने के बाद ही छोड़ा गया |कार्यवाही के 03 बुलेट जिनके नंबर MP 37ZA4965 चालक चंद्रपाल सिंह , बुलेट क्रमांक MP09LN3544 चालक दिनेश चंद्र, बुलेट क्रमांक MP37ZD1644 चालक जितेंद्र राठौर पर चालानी कार्यवाही की गई। उक्त कार्रवाई निरंत जारी रहेगी।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सीहोर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार घटनाक्रम- फरियादिया द्वारा थाने पर सूचना दिया कि इसकी नाबालिक लड़की दिनांक 04.09.24 को करीबन 09/00 बजे घर से अपनी सहेली का घर जाने का कहकर गई थी, फिर लड़की की तलाश किए जिसका कोई पता नहीं चला। नाबालिक लङकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कही ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 433/24 धारा 132(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
की गई कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा नाबालिक बालक बालिका एवं गुम इंसान की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलाया गया हैं। इसी के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घनश्याम दांगी द्वारा टीम गठित की गई। पुलिस की टीम ने द्वारा दिनांक 10.01.25 को अपहृता को संदेही के कब्जे से सतलापुर जिला राजसेन से दस्तयाब किया गया। अपहर्ता से पूछताछ कर कथन लिया
जिसने बताया कि बाल अपचारी बालक अभिषेक मेहरा के द्वारा उसके साथ उसकी मर्जी के बिना शारीरक दुष्कर्म किया गया । बाल अपचारी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में उनि पूजा सिहं राजपूत, प्रआर0 466 भुवनेश्वर प्रसाद, आर0 547 आनंद, आर0 620 निलेश शिवहरे, आर0 282 रवि कुशवाह, महिला आर0 543 दीपिका मेहरा की सराहनीय भूमिका रही।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को दृष्टिगत रखते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संपूर्ण प्रदेश में 01-01-2025 से 31-01-2025 तक सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात नियमों के प्रति एवं दोपहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट धारण न करना एवं चार पहिया वाहन चालक द्वारा सीट बेल्ट धारण न करने वाले शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही एवं जागरूकता हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है,
जिसका प्रमुख उद्देश्य यातायात नियमों के बारे में प्रत्येक आमजन को जागरूक करना है, जिससे हर व्यक्ति यातायात नियमों के प्रति जागरूक हों और उनका पालन करे जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग और नगर पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सूबेदार श्री ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई निरंतर जारी है, यातायात पुलिस की विगत रात्रि कालीन वाहन चेकिंग के दौरान एक लोडिंग वाहन MP70-G-0817 चालक नशे की हालत में वाहन चलाते प्रतीत हुए, चालक को ब्रेथ एनालाइजर से चेक करने पर अल्कोहल की 165mg/100ml मात्रा की पुष्टि पाई गई , एवं मोटरसाइकिल MP04-YM-0208, चालक नशे की हालत में वाहन चलाते प्रतीत हुए, चालक को ब्रेथ एनालाइजर से चेक करने पर अल्कोहल की 286mg/100ml मात्रा की पुष्टि पाई गई उक्त वाहनों के चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की
धारा 185 में कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया | उपरोक्त कार्यवाही आज दिनांक को माननीय न्यायालय द्वारा रुपए एक प्रकरण में 11500/- जुर्माना किया गया | एवं दो दिवस में बिना परमिट चलने वाले सवारी ऑटो को भी चेक किया गया जिसमें लगभग 30 से 35 ऑटो चेक किए गए जिनमें कमी पाए जाने पर वैधानिक चलानी चालानी कार्यवाही की गई इस प्रकार दो दिवस में कुल 24 चालान बनाए गए , जिनसे समन शुल्क रुपए 35500/- वसूल गया | शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालको की ब्रेथ एनालाइजर से वाहन चेकिंग एवं यातायात पुलिस की सख्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी|