खिलाड़ियों को हर सम्भव सहायता सहयोग के लिये आपका विधायक आपके साथ है- गोपालसिंह इंजीनियर, राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जा रहे पहलवान को विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने की 15 हजार की आर्थिक सहायता, विजयभव की दी शुभकामनाएं

updatenews247.com धंनजय जाट 7746898041- आष्टा के शासकीय शहीद भगतसिंह कॉलेज के एक प्रतिभाशाली पहलवान राजपाल धनगर जिसका चयन राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती खेलने जाने के लिये हुआ जिसे राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जाने के लिये कुछ सहयोग राशि की जरूरत पर कॉलेज प्रबंधन से सहयोग की अपील की थी। लेकिन उक्त कार्य का कोई बजट नही है, कह कर उसे निराश किया, तब छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय के रवैये से नाराज हो परिषद के छात्र नेता राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जाने वाले राजपाल पहलवान को लेकर आष्टा एसडीएम के पास पहुचे। पूरे मामले से एसडीएम श्रीमति स्वाति उपाध्याय मिश्रा को अवगत कराया।

जनकल्याण शिविर में ग्रामीण क्षेत्र में दौरे के दौरान जब यह बात आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर को ज्ञात हुई तब उन्होंने एसडीएम से चर्चा कर कहा की हमारे खिलाड़ी,पहलवान जो हमारे क्षेत्र की प्रतिभाएं है वे अर्थ के अभाव में अपने लक्ष्य से पीछे नही रहेंगे विधायक ने एसडीएम को कहा की राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जाने वाले छात्र पहलवान को मेरी ओर से आप अवगत करा दे कि उनेह कल ही 15 हजार की आर्थिक सहायता प्राप्त हो जायेगी। विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने संवेदनशीलता का परिचय दिया एवं अर्थ के अभाव में एक पहलवान की प्रतिभा लुप्त ना हो जाये को ध्यान में रखते हुए पहलवान को अपने कार्यालय में

आमंत्रित कर अपनी ओर से 15 हजार रुपये की राशि एसडीएम की उपस्तिथि में भेंट कर उसे जीत के साथ आष्टा का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विधायक ने कहा की खिलाड़ियों को चिंता करने की जरूरत नही है,आपका विधायक हमेशा आपके साथ है। स्मरण रहे राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिये एवं जाने आने व अन्य खर्च के रूप में पहलवान को अर्थ सहयोग की आवश्यकता थी। जिसकी मांग उसने कालेज प्रबंधन से की थी लेकिन कालेज ने कोई फंड नही आता है,कह कर कोई सहयोग नही किया था। इस मामले का आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के संज्ञान में आते ही आज पहलवान को 15 हजार की राशि भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का अभियान है, अधिकारी गंभीरता से करें आमजन के सभी प्रकरणों का निराकरण- संभागायुक्त श्री सिंह, भोपाल संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने किया जनकल्याण शिविर का निरीक्षण

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- भोपाल संभागायुक्त श्री संजीव सिंह तथा कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने आष्टा जनपद के ग्राम बमुलिया भटी में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिविर में आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर, आष्टा जनपद अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा सोनू गुणवान सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। आज मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत ग्राम नवरंगपुर,बमुलिया भाटी,जगमालपुर,अरनिया दाउद,अरनिया राम, अरनिया जौहरी के शिविरो में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया गया।

निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री संजीव सिंह तथा कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने शिविर में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने तथा प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं को समाधान करने के लिए चलाया जाने वाला प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का अभियान है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इस अभियान के कोई भी पात्र व्यक्ति अपनी पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के आवेदन पत्र लिए जाएं तथा उनकी शिकायतों एवं समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुना जाए तथा उसका गंभीरता से निराकरण किया जाए।

संभागायुक्त श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निेर्देश दिए कि आयोजित किए जाने वाले शिविरों को व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, ताकि उस क्षेत्र के अधिक से अधिक नागरिक शिविरों में पंहुच सकें और शासन की योजनाओं का लाभ ले सकें तथा अपनी शिकायतों एवं समस्याओं का समाधान पा सकें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्रीमती स्वाति मिश्रा, आष्टा जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। “संभागायुक्त ने देखी कार्यवाही की प्रक्रिया”- मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में संभागायुक्त श्री संजीव सिंह ने निरीक्षण के दौरान शिविर में आए नागरिकों से आवेदन पत्र लिए जाने तथा

उनके निराकरण के संबंध में अपनाई जा रही प्रक्रिया को विस्तार से देखा तथा संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। संभागायुक्त श्री सिंह ने शिविर में आए नागरिकों से चर्चा की, उनकी समस्याएं जानीं तथा संबंधित अधिकारियों को समुचित कार्यवाही के निर्देश भी दिए। “सरकार गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही-विधायक- इस अवसर पर आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर ने कहा कि शासन सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाकर सरकार की 45 हितग्राही मूलक योजनाओं एवं 63 सेवाओं से शिविर आयोजित कर सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का यह सपना है कि वर्ष 2047 तक हमारा भारत देश एक पूर्ण विकसित देश बने। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार का यह लक्ष्य है कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पाने स वंचित न रहे। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की है कि वे शिविरों में आकर योजनाओं का लाभ लें तथा अपनी शिकायतों का निराकरण कराएं।

“57 लाख के निर्माण एवं विकास कार्यो का किया लोकार्पण-शिलान्यास”- आज मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित शिविरों में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा करीब 57 लाख के निर्माण एवं विकास कार्यो का लोकार्पण-शिलान्यास किये गये।
आज नवरंगपुर में 07 लाख के,बमुलिया भाटी में 05 लाख 36 हजार के,जगमालपुर में 27 लाख 66 हजार के,अरनिया दाउद में 07 लाख 13 हजार के,अरनिया जौहरी में 10 लाख के कुल 57 लाख 15 हजार के विकास कार्यो की सौगातें दी गई।
इस अवसर पर राजेन्द्रसिंह ठाकुर,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरिओम परमार,कुमेरसिंह मिठ्ठूपुरा सरकार,रतनसिंह ठाकुर,नरेन्द्रसिंह भाटी सहित सभी बूथ अध्यक्ष, सदस्य,ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!