updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अवैध शराब कि रोकथाम हेतु जिले में विषेश अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक श्री गितेश गर्ग एंव एसडीओपी श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में दिनांक 09/01/2025 को थाना सिद्दीकगंज पुलिस को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर अवैध शराब परिवहन कर ग्राम धुराडा कला से सिद्दीकगंज तरफ विक्रय हेतु आ रहा है पुलिस द्वारा मैन रोङ पर वाहन चैकिंग लगाई गई दोरान चैकिंग एक व्यक्ति ग्राम धुराङा कलां तरफ से
डीलक्स मोटर सायकल क्र. एम.पी. 04 वी.डी.8373 की टंकी पर बोरा रखे आया, रोककर बोरे को चैक किया तो बोरे में तीन पेटी अवैध देशी मदिरा प्लेन शराब कुल 150 क्वाटर( 27 लीटर कीमती 12000) रखे पाया गया। व्यक्ति द्वारा पुछताछ पर अपना नाम रघुनाथ पिता सोजी बंजारा निवासी उमरधड उम्र 40साल बताया, जिससे तीन पेटी शराब और एक मो.सा. जप्त कर आरोपी के विरुध्द वैधानिक कार्यवाही की गई।
सराहनीय कार्यः- थाना प्रभारी उनि सूरज परिहार, प्र.आर.(क) 442 अनिल जाट, सै.94 बलराम का सराहनीय योगदान रहा।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- 8 जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की समस्त शाखा प्रभारियों की बैठक ली गई।
➡️बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा स्टेनो शाखा, रीडर शाखा, वेतन शाखा, स्थापना शाखा, जीपीएफ शाखा, यात्रा भत्ता शाखा, मेडिकल शाखा, अवकाश शाखा, कंटीजेन्सी शाखा, रिकार्ड शाखा, प्रथम सहायक लिपिक शाखा, मुख्य लिपिक, सायबर सेल, डीसीबी, जिला विशेष शाखा, सीसीटीएनएस, शिकायत शाखा के प्रभारियों से चर्चा कर शाखाओं द्वारा किये जाने वाले कार्य की समीक्षा की गई।
➡️समीक्षा के दौरान विभिन्न शाखाओं में लंबित प्रकरण जैसे लंबित विभागीय जांच निलम्बन, अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण, वेतन निर्धारण, पुलिस कर्मचारियों के नियमित अवकाश स्वीकृति आदि, लायसेंस संबंधी लंबित प्रकरणों का समय अवधि निराकरण, सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के देय स्वत्वों का भुगतान, पेंशन प्रकरण, आर्डिट कांडिकाओं का निराकरण करना, सूचना के अधिकार के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करना ।
➡️बजट की समीक्षा कर बेहतर इस्तेमाल के निर्देश दिये गये । विभिन्न निर्माण कार्य, प्रशिक्षण व सेमीनार आदि मदों का समुचित उपयोग करने के निर्देश दिये गये।
➡️लीगल शाखा के प्रकरणों की समीक्षा जैसे माननीय उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय के लंबित प्रकरणों में समय सीमा में जबावदाबा प्रस्तुत किया जाना, प्राप्त आदेशों का पालन कराना, तथा विभिन्न आयोगों के लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण कर अवगत कराया जाना ।
➡️सीसीटीएनएस शाखा में उपलब्ध इलेक्ट्रनिक उपकरणों की समीक्षा, थाना स्तर पर भ्रमण एवं आंबटित उपकरणों का सुचारू रूप से उपयोग तथा आने वाली कठिनाईयों का समाधान कराये जाने के निर्देश दिये गये, सीसीटीएनएस के कार्याे को बेहतर बनाने के लिये जिला स्तर पर जारी की जाने वाली रैकिंग की समीक्षा की गई ।
➡️मादक पदार्थ के विनिष्टीकरण की समीक्षा की गई विधिक प्रक्रिया का पालन कर दस्तावेजों की पूर्ति, जप्त मादक पदार्थाे का संग्रहण एवं विनिष्टीकरण की कार्यवाही संपादित करने के संबंध में निर्देश दिये गये ।
➡️सायबर सेल के कार्याे की समीक्षा, प्राप्त शिकायतों में त्वरित रिस्पॉस, डिजिटल अरेस्ट के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना व गुम मोबाइल/चोरी के प्रकरणों में ट्रेसिंग, सायबर ठगी के प्रकरणों की रोकथाम हेतु शिकायतकर्ता को त्वरित सहयोग करना, पूर्व में दर्ज सायबर अपराधों के निराकरण के निर्देश दिये गये ।
➡️सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा के अन्तर्गत समय सीमा में शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण, गत माह जिला सीहोर ‘‘ए’’ श्रेणी में होने तथा इस स्थिति को बनाये रखने कोई भी शिकायत अन-अटेंडेंड न रहने तथा शिकायतों का अधिक से अधिक संतुष्टिपूर्वक सामाधान कराये जाने के निर्देश दिये गये ।
➡️जिले में पॉसपोर्ट के प्रकरणों में 95 प्रतिशत निराकरण समय सीमा में होने पर पुलिस मुख्यालय की सराहना पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुरस्कृत करने संबंधी निर्देश दिये गये।
➡️समीक्षा पर जिले में अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन का कोई भी प्रकरण जिला स्तर पर कार्यवाही हेतु लंबित नहीं पाया गया । पुलिस कर्मचारियों के वेलफेयर जैसे अवकाश स्वीकृति हेतु अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े इस हेतु आवश्यक निर्देश दिये तथा वेतन, भत्ते, टीए, मेडिकल एवं पेट्रोल भत्ता आदि का समय पर भुगतान कराये जाने के निर्देश दिये गये।
➡️पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी शाखा प्रभारियों को अपना कार्य नियमित रूप से संपादित करने समय सीमा में प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही एवं अनावश्यक रूप से कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रखने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी शाखाओं के प्रभारीगण उपस्थित रहें ।