updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सीहोर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावर श्री बी.एल. वर्मा के नेतृत्व में थाना जावर पुलिस द्वारा चौरी के तीन आरोपी व एक ईको कार व चोरी गया मशरूका जप्त करने में सफलता प्राप्त की। घटना क्रम- दिनाँक 01.01.25 को फरियादी जय पिता आसनदास शिवानानी नि. जावर ने थाना आकर सूचना दिया कि

उसके जावर जोड स्थित बजाज शोरूम मे बीती रात चोरी होने के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज कि जिस पर से थाना जावर मे अपराध पंजबीद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। पुलिस की कार्यवाही- पुलिस द्वारा घटना के बाद अपने सूचना तंत्र को सक्रिय कर तकनीक साधनों का उपयोग कर वारदात में प्रयुक्त इको गाड़ी MP09डीजी 0113 को ट्रैक किया तथा घेराबंदी कर घटना के मुख्य 3 आरोपी को पुलिस ने दौलतपुर घाटी के पास गिरफ्तार किया जिन्होंने अपने अन्य दो साथियों के साथ घटना को अंजाम देना कबूल किया है गिरफ्तारशुदा आरोपियों से इको गाड़ी व चोरी का सामान (एलॉय व्हील,एल ई डी,साइड ग्लास गाड़ी लॉक) कुल कीमती 500000 बरामद किया गया है अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है

जिन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। नाम आरोपी- 1. धर्मेन्द्र पिता जीवन पटेल जाति खाती उम्र 19 साल नि. शुक्रवासा थाना बरोठा देवास 02. रोहित पिता इंदर सिह सोलंकी उम्र 18 साल जाति अजा नि. डेहरिया साहु थाना हाटपीपल्या देवास 03. छोटु उर्फ विकास पिता पोप सिह भील उम्र 22 साल जाति अजा नि. शुक्रवासा थाना बरोठा देवास। सराहनीय भूमिका – उनि बीरमलाल वर्मा,प्रआर 419 सुरेश परमार,आर 55 अनिल, आर 782 योगेश, आर 219 अमित, सैनिक 171 मानसिह , सैनिक 461 लाखन, सैनिक 330 जगदीश, सैनिक 1202 देवपाल सैनिक 1203 संतोष,सैनिक 13 गोपाल,सैनिक 226 बनेसिह का सराहनीय योगदान रहा है ।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अन्य विभागों से सामंजस्य स्थापित कर जनसेवा कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशों के पालन में दिनांक 08.01.25 को भैरूंदा पुलिस द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के सहयोग से भैरूंदा तहसील क्षेत्र के असहाय टीबी रोगियों के लिए न्यूट्रिशन पैकेट बांटे गए है। ये नन्यूट्रीशन डाइट टीबी मरीजों को जल्द से जल्द टीबी की बीमारी से बाहर निकलने में सहयोग करेगी।

पुलिस विभाग अन्य सभी विभागों के सहयोग से जब तक सभी मरीज इस बीमारी से मुक्त न हो जाए तब तक उनको हर महीने न्यूट्रीशन पैकेट प्रदाय करेगा। इस सामाजिक दायित्व में *पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनपद पंचायत, नगर परिषद द्वारा असहाय मरीजों के न्यूट्रीशन एवं देखभाल की जिम्मेदारी ली गई है। इस कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री मदन सिंह रघुवंशी, अनुविभागीय अधिकारी श्री दीपक कपूर सर, थाना प्रभारी भैरुंदा घनश्याम दांगी, BMO मनीष सारस्वत, अन्य विभागों के अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा आगामी त्योहार के दृष्टिगत जिले के समस्त थाना प्रभारी / चौकी प्रभारियों को गुण्डा बदमाश, वारंटियो एवं वाहनो की सघन चैकिंग के निर्देश दिये गये थे इस अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले द्वारा अहमदपुर पुलिस स्टाफ के साथ आज बरखेड़ा हसन के पास वाहन चेकिंग की गई।

वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 15 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 6900 रुपए का समान शुल्क वसूल किया गया। सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अहमदपुर उपनिरीक्षक अविनाश भोपले, सउनि नारायण सिंह मीणा, सउनि सुरेन्द्र सिंह, प्रआर. 434 इन्द्र पाल सिंह, आर. 81 राजाबाबू, आर. 437 निखिल, सैनिक 251 ज्ञानसिंह, सैनिक कृष्णपाल, सैनिक 390 राहुल देवडा का सराहनीय काम रहा है‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!