update news 247.com धनंजय जाट आष्टा 7746898041- जिला योग गतिविधियों के सुचारू संचालन एवं आगामी युवा उत्सव के अवसर पर योग, प्राणायाम एवं सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम से संबंधित कार्यशाला का आयोजन 8 जनवरी 2025 को नगर के सीएम राइज़ शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आष्टा में किया गया। विकासखंड योग प्रभारी राजेंद्र शर्मा, योग सहयोगी अजेन्द्र सिंह यादव, गोपाल सिंह राजपूत, राजेंद्र कुमार तोमर, पुरुषोत्तम मंडलोई द्वारा विकासखंड से आए

सभी शिक्षकों को योगाभ्यास करवाया गया तथा योग, प्राणायाम एवं सूर्य नमस्कार के महत्व को सूक्ष्मता से समझाया गया। सहायक संचालक विकासखंड आष्टा प्रमोद सिंह द्वारा कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा गया कि योग से हमारा शरीर तो स्वस्थ रहता ही है साथ ही योग हमें हमारा कर्तव्य पालन करने की शक्ति प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि आज की कार्यशाला में आपने जो सीखा है उसे अपने जीवन में उतारेंगे तथा अपने स्कूल में योग के महत्व को बताएंगे।

सीएम राइज़ शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आष्टा के प्राचार्य मोहम्मद सितवत खान द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि योग सिर्फ एक दिन करने की क्रिया नहीं है अपितु इसे हमारे दैनिक जीवन में जोड़ा जाना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने-अपने स्कूलों में सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाएंगे तथा आगामी 12 जनवरी को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ युवा उत्सव पर सामूहिक सूर्य नमस्कार करेंगे। कार्यक्रम का संचालन सतीश कुमार वर्मा द्वारा किया गया।

*मेंष:-*  आज सांसारिक सुख सुविधा की और आप काम मन आकर्षित होगा प्रबंधन के क्षेत्र में आपका निर्णय क्षमता उत्तम रहेगी। मन की प्रसन्नता के लिए सामाजिक आयोजनों में शामिल होंगे।
उपाय:- बरगद के वृक्ष की तीन परिक्रमा लगाएं
*वृष:-* आज परिवार को प्रसन्न करने के लिए प्रयास करेंगे गृहस्ती में कुछ उठा पटक रह सकती है मन उदास रहेगा। आपकी बातों से किसी का मन व्यथित हो सकता है।
उपाय:- पंच देवता की पूजा करें

*मिथुन:-* आज कार्यक्षेत्र में नवीन दायित्व मिल सकता है मांगलिक कार्यों के लिए तैयारी में व्यस्तता रहेगी। पुरानी यादें को याद कर मन प्रसन्न होगा गुरु दर्शन हो सकते हैं।
उपाय: पांच हल्दी की गठान नदी में प्रवाहित करें
*कर्क:-* संपत्ति को लेकर नवीन योजनाएं बन सकती है बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर बड़ी राशि विनियोग कर सकते हैं। आर्थिक स्तर पर अनुकूलता रहेगी।
उपाय:- शमी वृक्ष में जल अर्पण करें

*सिंह:-* आज आपका खेती बाड़ी बागवानी आदि में रुझान बढ़ेगा धार्मिक आयोजनों के लिए आप अग्रणी भूमिका में रहेंगे परोपकार की योजना बन सकती है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
उपाय:- गूलर का फूल देवी माता को अर्पण करें
*कन्या:-* आज मानसिक चिंताएं आपको परेशान कर सकती है बिजली आदि से सावधान रहें जल्दबाजी में कार्य न करें परिवार के साथ समय व्यतीत करें।
उपाय: शिवजी के ऊपर दही अर्पण करें

*तुला:-* कार्यक्षेत्र में नवीन योजनाएं बनेगी सबके साथ मिलजुल कर कार्य करेंगे मन उत्साह से भरा हुआ रहेगा परिश्रम के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
उपाय:-लाल वस्त्र में सवा किलो गेहूं बांधकर दान करें
*वृश्चिक* आज दिन की शुरुआत सकारात्मक सूचनाओं से होगी लोगों के विवादों को सुलझाने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी मान सम्मान और यश की प्राप्ति होगी धन उधर लेने से बचें
उपाय: जव तिल्ली श्री विष्णु को अर्पण करें

*धनु:-* आज कुल देवी देवता के दर्शन का आप लाभ ले सकते हैं घर में धार्मिक आयोजन को लेकर योजना बनेगी नौकरी में सकारात्मक परिणाम रहेंगे मन प्रसन्न रहेगा
उपाय: किन्नर को वस्त्र दान करें
*मकर:-*  दूसरों के मामले में बोलने से आज आपको अपयश मिल सकता है धन संचय न होने से मन व्यथित रहेगा। लेनदेन के मामले में किसी पर विश्वास ना करें पत्नी का साथ मिल सकता है।
उपाय:-नीला रुमाल अपने साथ रखें

*कुम्भ:-*  आज बिगड़े हुए संबंधों में सुधार होगा शत्रुपक्ष से मधुर संबंध निर्मित होंगे आय के क्षेत्र में वृद्धि होगी वाहन आदि लेने की योजना बन सकती है। लकड़ी से चोट लग सकती है
उपाय:-मीठी थूली गौ माता को खिलाएं
*मीन:-* आज मित्रों के साथ पार्टी का आनंद ले सकते हैं श्रेष्ठ जनों का आशीष मिलेगा सामाजिक बड़ा कार्य दायित्व आपको प्राप्त होगा आपके नेतृत्व में संगठन की सफलता निश्चित होगी।
उपाय:- चने और चिरौंजी श्री हनुमान मंदिर में अर्पण करें

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*

*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!