updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- बाविसा ब्राम्हण समाज शाखा आष्टा द्वारा आयोजित बैठक का समाज के हितार्थ में सिन्ध कंठा शाखा पोलायकलां एवं बाविसा ब्राह्मण समाज आष्टा के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 05/01/2025 की बैठक का आयोजन रखा गया था। जिसमें दोनों शाखों के संयुक्त तत्वावधान में 23 मार्च 2025 को बाबा बैद्यनाथ धाम बैजनाथ में युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस प्रस्ताव को सभी समाज जनो के द्वारा ध्वनि मत से प्रस्तावित किया गया। व अन्य विषय पर गहन चिंतन किया गया।
बैठक में निर्धारित विषय पर सभी से सकारात्मक सहभागिता हेतु चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता आदरणीय श्री मनोहर प्रसाद जी शास्त्री, डॉ.घनश्याम जी दीक्षित, सुशील दुबे अध्यक्ष, महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, प्रेम शर्मा, रमेश शर्मा, प्रेमनारायण जी, नरेश व्यास, बाबूलाल शर्मा, बाबूलाल दुबे, राजेन्द्र व्यास, मोहन शर्मा, दिनेश जी, सत्यनारायण शर्मा, सुरेश शर्मा, संतोष शर्मा,राकेश शर्मा, लक्ष्मीनारायण ठाकुर हरिओम शर्मा, नरेन्द्र वकील, जयप्रकाश जी वकील,के सफल मार्गदर्शन में सफलता पूर्ण संम्पन्न हुई। अंत मे शाखा अध्यक्ष सुशील जी दुबे ने दोनों शाखाओं से आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई श्री मनोहर जी भोजवानी हरीश किशन कैलाश दिलीप भोजवानी परिवार व सिंधी पंचायत के अध्यक्ष (मुखी साहब) श्री सुशील जी भोजवानी द्वारा निज निवास चाचा की बगिया पर राष्ट्रीय संत श्री गोविंद जाने का भव्य स्वागत सम्मान किया गया। सम्माननीय गुरुजी का साफा बांध साल श्री फल भेट कर स्वागत किया
साथ ही परिवार की मातृ शक्ति द्वारा सम्मानित गुरु जी के श्री चरणों में गुरु भक्ति का भजन प्रस्तुत किया गया गुरु जी ने वहां पधारे परिवार सहित सभी भक्तजनों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया इस अवसर पर श्री राजा पारख जी, एल नगर पूर्व पार्षद प्र नी अनिल धनगर हरदेव मेवाड़ा मनोहर बैरागी राधेश्याम अलेरिया गोपाल कुशवाह प्रकाश कुशवाह श्री पाल जी जैन आयोजन समिति से मनोज नागर विजय खंडेलवाल जगदीश चौहान राजा मेवाडा सहित समस्त आयोजन समिति उपस्थित रही।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आप सभी हिंदू सनातन धर्म प्रेमी बंधु जानते हैं कि मोक्ष घाट स्थित मां पार्वती धाम गौशाला के गौवंश की देखभाल और उनके आहार (भूसा)की व्यवस्था स्टॉक की राशि श्रद्धालु गौभक्तों के दान पुण्य से ही की जाती है। गौशाला के वार्षिक दानदाता सदस्य गण तथा जन्म दिवस, पुण्यतिथि आदि अवसरों पर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त धनराशि से ही गौशाला का सम्पूर्ण संचालन होता है। गौशाला समिति द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ आय व्यय का ब्यौरा भी पेश किया जाता है।
आगामी वर्ष के लिए गौवंश के आहार हेतु भूसा और चरी की व्यवस्था हेतु सभी वार्षिक सदस्यों से आग्रह है कि
वह निर्धारित वार्षिक दानराशि रु. 2100 / रूपए का सहयोग शीघ्रता से कर पुण्यार्जन करें। समिति का यह भी आग्रह है कि जो गौ भक्त गौमाता की सेवा के लिये सदस्य बनना चाहें तो वह अपना नाम समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद, उपाध्यक्ष किरण दीदी पत्रकार, कविता जायसवाल, कोषाध्यक्ष संजय सुराणा, सचिव सुनील कचनेरिया एडवोकेट, सहसचिव अनिल धनगर
विशेष सहयोगी विपिन सिंघी, रवि कामरिया, संजय जैन किला, पूर्व पार्षद पंकज यादव मुकेश आर्य, पूर्व पार्षद शैलेश राठौर, संजय जैन चाय घर, सुभाष सोनी, सांवरियाजी, नरेंद्र पोरवाल के पास लिखवा दें। कृपया सदस्यगण अपनी दानराशि शीघ्रता से जमा करें ताकि आगामी वर्ष के लिये गौशाला में आहार भूसा एवं अन्य व्यवस्थाएं की जा सके।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 774698041- अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर इस वर्ष उस तिथि को प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में पूरे देश मेें मनाया जा रहा है। आगामी 11 जनवरी शनिवार को प्रतिष्ठा द्वादशी है। इसको लेकर छावनी उत्सव समिति की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें इस तिथि को गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। छावनी उत्सव समिति की एक वृहद बैठक सिद्ध हनुमान मंदिर नमक चौराहा पर सम्पन्न हुई। जिसमें बड़ी संख्या में छावनी के गणमान्य नागरिक, विभिन्न उत्सव समितियों के सदस्यगण उपस्थित हुए। यहॉ प्रतिष्ठा द्वादशी को गौरव दिवस के रूप में मनाने आम सहमति हुई। प्रभात फेरी सुबह 7 हनुमान मंदिर से निकलेगी
जो छावनी के विभिन्न मार्गों से होती हुई जगदीश मंदिर पहुॅचेगी। इसमें भजनों के साथ ही रामनाम का 525000 सवा पॉच लाख से अधिक जाप भी किया जायेगा। सुमधुर बधाई गीत का भी आयोजन- गौरव दिवस प्रतिष्ठा द्वादशी पर जगदीश मंदिर सब्जी मण्डी में शाम 5 से 7 बजे तक भगवान को झूला झुलाते हुए बधाई गीत का आयोजन किया गया है। यहॉ श्रीराम जानकी जी के 108 नामों से पुष्प व सिंदूर से अर्चन किया जायेगा। घरों पर भगवा ध्वज फहरायेंगे- छावनी उत्सव समिति और सीता वाहिनी छावनी ने सभी नगर वासियों से निवेदन किया है वह प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर घरों पर नये भगवा ध्वज अवश्य लगायें। शाम को 5-5 दीपक जलाकर रोशनी करें और रांगोली बनायें। साथ ही आतिशबाजी भी अवश्य चलायें। यह हिन्दु समाज के गौरव का दिन है।