updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगरपालिका ने राजश्री कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज आष्टा में एक अनूठे तरीके से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। कॉलेज परिसर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में, नगरपालिका के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का महत्व बताया। नाटक के माध्यम से लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न फेंकने, गंदगी फैलाने से बचना और स्वच्छता को अपनी आदत बनाने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए गए। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, अपने घर और
आसपास के परिसर व शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है। नुक्कड़ नाटक टीम प्रभारी नंदनी यादव ने इस अवसर पर कहा, “स्वच्छता हमारा अधिकार है और हमारा कर्तव्य भी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हम लोगों तक सीधे और प्रभावी तरीके से अपना संदेश पहुंचा सकते हैं। हम आशा करते हैं कि यह अभियान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा और शहर को स्वच्छ बनाने में हमारी मदद करेगा।” कॉलेज संचालक श्री बीएस परमार ने भी इस अभियान का स्वागत किया और कहा कि यह अभियान छात्रों को स्वच्छता के महत्व को समझने में मदद करेगा।
उन्होंने कहा, “हमारे छात्र समाज के भविष्य हैं और उन्हें स्वच्छता के महत्व को समझना बहुत जरूरी है।” इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। जिसमें प्रमुख रूप से महाविद्यालय संचालक श्री बीएस परमार, प्रभारी प्रचार अर्जुन परमार, मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया, राहुल सेन, सविता बैरागी, प्रहलाद मेवाड़ा, द्वारकाप्रसाद करमोदिया, रामवती मेवाड़ा, पुष्पा मेवाड़ा, पूजा परमार, पूजा मेवाड़ा, अखिलेश सक्सेना, माया मेवाड़ा, ममता तिवारी, कविता भूतिया, हिमांशी झवर, मनोहर लाल, विनोद मीणा, रंजना परमार, बहादुर सिंह, रवि मेवाड़ा, अरविंद यादव, रीना यादव व शिवराम परमार उपस्थित रहे। सभी ने इस अभियान की सराहना की और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- विभिन्न कंपनियां 1176 पदों पर करेंगी भर्तियां, पीएम श्री कॉलेज में रोजगार-स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला 10 जनवरी को, अब निजी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती भी रोजगार कार्यालय के माध्यम से। जिला रोजगार कार्यालय (मॉडल कॅरियर सेंटर), जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एवं आईटीआई सीहोर द्वारा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में 10 जनवरी 2024 को प्रात: 10:30 बजे से 04 बजे तक युवां संगम में तहत रोजगार- स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा।
इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की एक्सिस बैंक द्वारा असिस्टेंट मैनेजर के 10 पदों पर महिला एवं पुरूष आवेदकों की भर्ती की जाएगी। शिव शक्ति एग्रीटेक द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव के 25 पदों पर पुरूष आवेदकों की भर्ती की जाएगी। पुखराज हेल्थ केयर प्रा लि द्वारा वेलसेन एडवाइजर के 200 पदों पर महिला एवं पुरूष आवेदकों की भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार एसआईएस सिक्योरिटी लिमिटेड द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 315 पदों पर पुरूष आवेदकों की भर्ती की जाएगी। फीडम एम्प्लॉयबिलिटी एकेडमी द्वारा शिक्षक के 03 पदों पर महिला एवं पुरूष आवेदकों की भर्ती की जाएगी। व्हीपी इंटरप्राइजेज द्वारा इलेक्ट्रिशियन के 10 पदों पर पुरूष आवेदकों की भर्ती की जाएगी।
श्रीराम फाइनेंस द्वारा बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के 03 पदों पर महिला पुरूष आवेदकों की भर्ती की जाएगी। कॅरियर्स क्योर द्वारा मल्टीपल पोजीशन के तहत 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार मैग्नम ग्रुप भोपाल द्वारा कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के 500 पदों पर भर्ती की जाएगी। एच.डी.बी. फाइनेंस सर्विस द्वारा सेल्स आफिसर के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस प्रकार इन कंपनियों द्वारा कुल 1176 पदों पर 18 वर्ष से 35 वर्ष आयु तक के 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आई.टी.आई., डिप्लोमा पास महिला एवं
पुरुषों आवेदकों का चयन किया जाएगा। इसके साथ हीं शासन के विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार के लिए पंजीयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। आईटीआई एवं डिप्लोमा पास आवेदकों को विभिन्न कम्पनियों में योग्यतानुसार अप्रेन्टिसशिप करने के लिए आवेदन की जानकारी दी जाएगी। इच्छुक आवेदक अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों, समग्र आईडी एवं अन्य मूल प्रमाणपत्रों के साथ बायोडाटा, आई.डी.प्रूफ. 2 फोटो लेकर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में उपस्थित हो सकते हैं।